secret of success-सफलता का राज –कामयाबी-success ये वो शब्द है जिसे सुनने के बाद हर किसी के मन मे एक सकारात्मक ऊर्जा (positive energy) फैल जाती है ,मन उतत्साह (excitement) से भर जाता है ।
मन मे सफलता (success) को लेकर कई प्रकार के विचार(thoughts) आने लगते है की कैसे सफलता को हासिल किया जा सकता है , ऐसे मे उनकी आखों के सामने सफल लोगो की तस्वीरे और कहानिया घूमने लगती है ।
की कैसे ये इंसान इतनी बड़ी कामयाबी को हासिल कर पाए होंगे,
कौन इंसान सफलता को हासिल नहीं करना चाहता, ज़रूरत है तो सिर्फ एक motivation की जो मन को कामयाबी हासिल करने की सकारात्मक ऊर्जा से भर दे ।
Table of Contents
सफलता का राज़-secret of success
The best Motivation
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है
secret of success-सफलता का राज़
वो सब कुछ किया जा सकता है जो सोचा जा सकता है -All that can be done can be thought of
दुनिया मे ऐसा कोई काम नहीं जिसे किया न जा सके कुछ भी नामुमकिन नहीं होता ,इंसान वो सब कुछ कर सकता है जो वो सोच सकता है।
और यह तभी संभव हो सकता है जब उसके अंदर भरपूर motivation होगी और पूरा मन सकारात्मक ऊर्जा (positive energy) से भरा हो ताकि नकारात्मक विचार (negative thoughts) आपके मन मे जगह न बना पाए । क्योकि नकारात्मक विचार इंसान को कभी कामयाब नहीं होने देते |
motivation की ताकत
एक motivation मे इतनी ताकत होती है जो एक नामुमकिन से लगने वाले काम को भी मुमकिन (possible) कर देती है । एक motivation मे इतनी ताकत होती है की किसी भी इंसान के मन मे इतनी ताकत भर सकता है की वो इंसान दुनिया का कोई भी काम आसानी से कर सकता है वो हर बड़े से बड़े मुकाम को हासिल कर सकता .इसी motivation की ताकत के जरिये वो ऐसा सब कुछ कर सकता है जो भी वो सोच सकता है ।
secret of success-सफलता का राज़
जी हाँ दोस्तों यह वही मोटिवेशन की ताकत है जो आपके अंदर के डर को निकालकर आपमे कामयाबी और जुनून का तूफान पैदा करती है | यह मोटिवेशन ही है जो इंसान के मन को इतना ताकतवर बना देता है की संसार की कोई भी मुश्किल -रुकावट जो भी उसकी ज़िंदगी या कामयाबी के बीच आती है वह उसका सामना आसानी से कर अपनी कामयाबी की मंजिल की तरफ आगे बढता जाता है |
मोटिवेशन की ताकत लगंड़े को दौड़ना और गूंगे को बोलना सिखा देती है | मोटिवेशन की ताकत रेस मे पीछे भाग रहे ख़िलाड़ी मे ऐसा जुनून पैदा कर देती है की वह रेस जीत जाता है
- जिंदगी मे कुछ बड़ा हासिल करने के लिए मजबूर कर देने वाले thoughts
- जिंदगी बदल देने वाले best success quotes hindi
- जीवन के बेहतरीन top 30 motivational quotes
- Top 50 success and motivational quotes.
- पुराने टायर से खड़ा किया करोड़ो का बिज़नस
सफलता के कई रास्ते
दोस्तो ज़िंदगी मे सफल होने के कई रास्ते है कई तरीके है- तरीका चाहे कोई भी हो जब तक आप उस तरीके पर पूरी ईमानदारी से काम नहीं करोगे आपको कामयाबी हासिल नही होगी ।
वो हर सफल इंसान जो ना जाने कितनी मुश्किलों का सामना कर के बिना हिम्मत हारे इतनी बड़ी कामयाबी को हासिल करता है ,उन सब के ! इन कमयबियों को हासिल करने के रास्ते भले ही अलग अलग हो लेकिन इन सब मे कई सारी बाते कॉमन ही पाई जाती है जैसे –
बिना हिम्मत हारे आगे बढते रहना (Keep moving forward without losing courage)
हौसला बनाए रखना (makeCourage on yourself)
खुद पर अटूट विश्वास (make trust on yourself)
अपने काम के प्रति पूरी ईमानदारी और मेहनत ( honesty and hard work in respect of own work)
secret of success-सफलता का राज़
सफलता और असफलता के बीच का फासला –The difference B/W success and failure
यह लाइन तो आपने अक्सर सुनी ही होगी मन के जीते जीत है और मन के हारे हार जो हिम्मत कर जाए वही इंसान साकार |
सफलता और असफलता के बीच का सबसे बड़ा फासला उस आदमी के सकारात्मक विचार (positive thoughts) होते है ।
जी हा दोस्तो यह सकारात्मक विचार (positive thoughts) ही होते है जो इंसान के बार बार हारने (असफल) (unsuccess) होने पर भी कठिन से कठिन परिस्थितियो मे उसके मन मे नकारात्मक विचार (negetive thoughts) नहीं आने देते ।
इसी वजह से ऐसी स्थितियो (situation) मे भी उसका हौसला और हिम्मत बरकरार रहता है ।secret of success-सफलता का राज़
एक सफल (success) आदमी इसलिए सफल (success) होता है क्यो की वो फ़ेल (नाकामयाब) होने के बावजूद भी मन से हिम्मत और हौसला नहीं हारता बल्कि फिर से खड़ा होता है और अपनी हार (failure) से सीख लेकर आगे बढता है और मंजिल को हासिल करता है।secret of success-सफलता का राज़
और एक नाकामयाब (failure) इंसान इसलिए नाकामयाब हो जाता है क्यो की वो एक या दो बार हारने के बाद दोबारा जीतने के लिए कोसिस ही नहीं करता हिम्मत और हौसला खो देता है । इसका सबसे बड़ा कारण
असफल हुए इंसान की के मन मे नकारात्मक विचारो का कब्जा हो जाना जिस वजह से वह दोबारा कोसिस के लिए हिम्मत नहीं कर पता ।
दोस्तो नकारात्मक विचार इंसान की कामयाबी का सबसे बड़ा काटा है .ये इंसान की सोच को अपाहिच बना कर रख देती है उसे अपनी मंजिल की तरफ आगे हि नहीं बढने देती ।secret of success-सफलता का राज़
secret of success-सफलता का राज़
तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है
असफलता से सीख – learn from failure.
वो कौन इंसान है जो बिना हारे या बिना मुश्कीलो का सामना किए मंज़िल को पा लेता है ऐसा कोई इंसान नहीं ।
कामयाबी(success) पाने के लिए नकामयाबी (unsuccess) (failure) से होकर गुजरना पड़ता है । हर कामयाबी (success) का रास्ता मुश्किलों भरे सफर से होकर हि गुज़रता है ।
वो कामयाबी (success) ही क्या जो बिना फेल हुए या बिना किसी मुश्किलों और चुनौतियों का सामना किए मिल जाए | असली कामयाबी (success) का मज़ा तो संघर्स करके ही आता है |
तो दोस्तो एक सफल इंसान (successful people) वही है जो अपनी नाकामयाबियों से सीख लेकर फिर अपनी ताकत को जुटाता है फिर से खड़ा होता है और एक दिन कामयाबी की बुलन्दियो को हासिल करता है ।
असफलता से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। असफलता से हमे मौका मिलता है की हम अपनी असफलताओ के उन पहलुओ पर गौर कर सके जिसकी वजह से हमे असफलता हासिल हुई है|
असफलता से हमे अपनी खुद की (ability) क्षमता जानने का मौका मिलता है ताकि हम इस क्षमता को और निखार सके ।
इसके अलावा हमे अपनी कमजोरी और गलतियों का पता चलता है जिसे हम सुधार सकते है और आगे से उन गलतियों को ना दोहराए ऐसी सीख मिलती है ।secret of success-सफलता का राज़
Motivation से भर देने वाली ये अद्भुत speech
आप पढ़ रहे है motivational thoughts
सफलता का सबसे बड़ा राज़ secret of success
तो चलिये अब जानते है सफलता हासिल करने का वो कौन सा सबसे बड़ा राज़ है (secret of success) जो सफलता को दिलाने मे सबसे बड़ी भूमिका निभाता है । वो राज़ है “motivation प्रेरणा”
सफलता और असफलता के बीच का सबसे बड़ा फासला उस आदमी के सकारात्मक विचार (positive thoughts) होते है ।
जी हा दोस्तो यह वो सकारात्मक विचार (positive thoughts) ही होते है जो इंसान के बार बार हारने (असफल) (unsuccess) होने पर भी कठिन से कठिन परिस्थितियो मे उसके मन मे नकारात्मक विचार (negetive thoughts) नहीं आने देते ।
इसी वजह से हर स्थितियो (situation) मे भी उसका हौसला और हिम्मत बरकरार रहता है ।secret of success-सफलता का राज़
एक सफल आदमी इसलिए सफल होता है क्यो की वो फ़ेल (नाकामयाब) होने के बावजूद भी हिम्मत और हौसला नहीं हारता बल्कि फिर से खड़ा होता है और अपनी हार (failure) से सीख लेकर आगे बढता है और मंजिल को हासिल करता है।secret of success-सफलता का राज़
और एक नाकामयाब (failure) इंसान इसलिए नाकामयाब हो जाता है क्यो की वो एक या दो बार हारने के बाद दोबारा जीतने के लिए कोसिस ही नहीं करता हिम्मत और हौसला खो देता है । इसका सबसे बड़ा कारण
असफल हुए इंसान की के मन मे नकारात्मक विचारो का कब्जा हो जाना ,जिस वजह से वह दोबारा कोसिस के लिए हिम्मत नहीं कर पाता ।
दोस्तो नकारात्मक विचार इंसान की कामयाबी का सबसे बड़ा काटा है .ये इंसान की सोच को अपाहिच बना कर रख देती है उसे अपनी मंजिल की तरफ आगे हि नहीं बढने देती ।secret of success-सफलता का राज़
जो खैरात में मिलती कामयाबी
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।*************************************************************************************************
चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।
सोच के सकारात्मक या असकारात्मक (positive or negative) होने की विचारधारा आखिर बनती कहा से है –
ये विचारधारा बनती है प्रेरणा (motivation) से , जी हा दोस्तो motivation हमेशा मन मे कई सारे सकारात्मक (postive thoughts) सोच को जन्म देता है ।
यह मन मे सकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है और मन मे छाई हुई नकारात्मक ऊर्जा (सोच) (negative thoughts) को खत्म कर देता है ।
अक्सर मोटिवेशन की कमी के चलते इंसान के मन मे कामयाबी (success) को लेकर नकारात्मक (negative thoughts) सोच जन्म लेने लगते है ।
जिस वजह से वो कभी कामयाबी को हासिल नहीं कर पता और अपने साथ वालो को भी demotivate कर देता है ।secret of success-सफलता का राज़
हर इंसान की ज़िंदगी मे उसकी कामयाबी को लेकर motivation कई स्त्रोत हो सकते है । हो सकता वो किसी मूवी movie से motivate (प्रेरित) हुआ हो या फिर किसी कामयाब (successful people) इंसान की लाइफ से motivate हुआ हो , या फिर ऐसी हि कोई motivational blog पढ़ कर प्रेरित हुआ हो , या फिर हो सकता है किसी motivational video को देख कर उसे प्रेरणा मिली हो ।
secret of success-सफलता का राज़
देखते हैं ये जिंदगी हमें कब तक भटकाएगी
किसी दिन तो कोशिशें हमारी रंग लाएंगी,
उस रोज हम आराम से बैठेंगे अपने कमरे में
और कामयाबी बहार कड़ी दरवाजा खटखटाएगी।
आप पढ़ रहे है motivational thoughts
motivation यानि प्रेरणा ही है हर कामयाबी का सबसे बड़ा राज़
दोस्तो कोई भी बड़ी सफलता या कामयाबी रातो रात नहीं मिल जाती उसके लिए दिन रात कड़ी मेहनत , और संघर्स करना पड़ता है तब जा कर कामयाबी की बुलंदिया हासिल होती है ।
हर बड़ी कामयाबी के पीछे बहुत बड़ा संघर्स छुपा होता है। लेकिन यह दिन रात संघर्स करने की ताकत आखिर मिलती कहा है उनको , “यह ताकत मिलती है उनको motivation से। प्रेरणा से ।
दोस्तो सफल इंसान की सफलता का राज़ या उसकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ कोई न कोई प्रेरणा (motivation) ही होती है जो उसको सफल व्यक्तियों के जीवन के संघर्सों से मिलती है । की वो इंसान कितना संघर्स करके इस मुकाम तक पहुचा है ।
दोस्तो हमे अपने जीवन life मे कुछ करने की सबसे अधिक प्रेरणा (motivation) सफल व्यक्ति (successful people) की ज़िंदगी के संघर्सो (struggle) के बारे मे जानकर मिलती है , इंसान को ऐसे लोगो की स्टोरी को पढ़ना चाहिए जिस से वो यह जान सके की यह इंसान कैसे सफल हुआ ,
जिसे जानने के बाद किसी भी इंसान के अंदर लाइफ मे कुछ भी हासिल करने की प्रेरणा (motivation) जागती है ,हिम्मत ,हौसला,और,विश्वास,जागता है।।
दोस्तो सफल इंसान की ज़िंदगी से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है ! की वो कैसे इतना संघर्स करके बिना हिम्मत हारे इस मुकाम तक पहुचा होगा।
secret of success-सफलता का राज़
कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही
परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,
चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें
अरे मिलनी तो मंजिल ही है एक दिन तो आएगी ही।
आप पढ़ रहे है motivational thoughts
कामयाबी की सबसे बड़ी चाभी –The biggest key to success
motivation power-प्रेरणा की शक्ति- (power of motivation)
इंसान कितना भी बाहर से मजबूत क्यो न दिखाई दे वह मुश्किलों का सामना या अपने अंदर छुपे डर का सामना तब तक नहीं कर सकता जब तक उसके अंदर उसका सामना करने की वो ताकत न मिल जाए और यह ताकत उसे सिर्फ मोटिवेशन से ही मिल सकती है वो चाहे उसे कही से किसी सफल इंसान की कामयाबी को देख कर मिले – या कोई motivational विडियो देख कर मिले या फिर कोई motivational story पढ़ कर मिले , कही से भी सकती है |
क्योकि motivation इंसान का हौसला बढ़ाने का काम करता है । motivation इंसान के अंदर अपने काम को ईमानदारी और लगन के साथ करने का जुनून पैदा करता है |
तो दोस्तो यह motivation ही होती है जो इंसान को एक ताकत देती है हर प्रकार के मुश्किलों से लड़ने की और अपने अंदर के डर को खत्म करने की ।
क्योकि इंसान के अंदर कामयाबी को लेकर डर और नकारात्मक मानसिकता जिन कारणो से बनती है या बनी होती है ! उन सब कारणो को प्रेणादायक विचार (motivational thoughts) अपनी शक्ति से खत्म कर देते है |
एक मोटिवेशन मे इतनी शक्ति होती है की वो किसी भी इंसान के मन के अंदर भरे नकारात्मक विचारो (negative thoughts) को सकारात्मक विचारो (positive thoughts) मे बादल सकती है |
एक मोटिवेशन मे इतनी शक्ति होती है की वो किसी भी इंसान की मानसिकता को इस कदर बदल सकती है की वो इंसान अपनी life मे कुछ भी हासिल कर सकता है | अपना हर मुकाम पा सकता है । क्योकि किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए जिस ताकत की सबसे अधिक ज़रूरत होती है वो आपको motivation से ही मिल सकती है |
एक मोटिवेशन मे इतनी शक्ति होती है की वो ! किसी भी इंसान इच्छा शक्ति को इतना बरहा सकता है की वो सब कुछ हासिल कर सकता है जो भी वो सोच सकता है |
आपकी नाकामयाबी (unsuccessful) का सबसे बड़ा कारड़ –The biggest reason for your unsuccessfull
इंसान की ना कामयाबी का सबसे बड़ा कारड़ उसके मन मे भरी नकारात्मक्ता- नकारात्मक विचार (negative thoughts) होते है जो उसे उसकी कामयाबी को लेकर एक गलत सोच सोचने मे मजबूर कर देते है ।
उदाहरण के तौर पर जब इंसान एक – दो बार हार का सामना करता है तो उसके मन मे भरे नकारात्मक विचार (negative thoughts) उसको बार बार यह सोचने पर मजबूर करते रहते है की – “बस कर अब ये नही हो सकता – अब यह मुझसे नहीं होगा – कुछ और करते है – जैसे विचार मन मे आने लगते है ।
फिर इसी नकारात्मक विचार (negative thoughts) के चलते आपके होसले और विश्वास खुद पर से डगमगाने लगते है | जिस वजह से कभी कामयाबी हासिल नहीं हो पाती
नकारात्मक विचार (negative thoughts) इंसान के मन के हौसलों और इच्छा शक्ति की बुनियाद को खोखला कर देते है जिससे वह चाह कर भी आगे नहीं बढ़ पाता | बस खुद की तक़दीर को कोसता रहता है |
कैसे न आने दे मन मे नेगेटिविटी ? ऐसे करे खुद को motivate
जी हा दोस्तो ये नकारात्मक विचार (negative thoughts) ही है जो आपकी कामयाबी की तीन सबसे बड़ी ताकत 👉
1.इच्छा शक्ति
2.) हौसला और विश्वास
3.) मेहनत और लगन की बुनियाद को अंदर ही अंदर से खोखला कर देती है |
तो कभी भी अपने अंदर नकारात्मक विचार (negative thoughts) मत आने दो | हमेशा अपने मन को सही motivation के जरिये सकारात्मक रखो |
- इसके लिए motivational thoughts पढ़ो – motivational stories को पढ़ो –
- लोगो की motivational speak को सुनो –
- motivational videos देखो –
- कामयाब लोगो ज़िंदगी को पढ़ो और जानो की कैसे लाख मुश्किलों के बाद और बार बार फेल होने के बावजूद भी सफल हो गए |
- कैसे उन्होने अपने ज़िंदगी मे मुश्किलों का सामना किया |
इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जिससे आप इतने motivate हो जाओगे की आपका मन सकारात्मक विचारो (positive thoughts) से भर जाएगा और कामयाबी को हासिल करने का जुनून जाग उठेगा |
कामयाबी हासिल करने के लिए जिन चीज़ों की सबसे अधिक ज़रूरत – होती है वो 3 बाते है –
1.इच्छा शक्ति (will power) 2.) हौसला और विश्वास 3.) मेहनत और लगन
1.इच्छा शक्ति (will power) – इच्छा शक्ति का मतलब है की आपको किसी चीज़ को पाने का जुनून किस हद्द तक है की आप कितनी शिद्दत से उसे हासिल करना चाहते हो ? किसी भी ची को पाना आपकी इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है |
सबसे पहले किसी भी चीज़ को पाने के लिए आपके अंदर उतनी इच्छा शक्ति का होना ज़रूरी है | क्योकि इसी इच्छा शक्ति से मन मे हौसला और विश्वास जागता है |
यह इच्छा शक्ति (willpower) आती है सकारात्मक विचारो से यह सकारात्मक विचार बनते है motivation से |
2.) हौसला और विश्वास – कामयाबी के लिए दूसरी सबसे बड़ी बात है होसला और विश्वास है | यानि की आपको अपनी मंजिल मे कई मुश्किले आएंगी आप कई बार हारेंगे पर इन सब के बावजूद आप डटे रहेंगे और फिर से कोसिस करेंगे |
तो इसका यह मतलब होता है की situation कैसी भी हो आप होसला नहीं हरोगे | आपका ऐसा होसला और विश्वास motivation की वजह से बनता है |
3.) मेहनत और लगन – दोस्तों बिना मेहनत और लगन के आप कोई भी मंजिल को हासिल नहीं कर सकते | जिंदगी मे सफल होने के लिए मेहनत और लगन तो करनी ही पड़ेग़ी| किसी भी काम को पूरी ईमानदारी के साथ करने की इच्छा और सोच हमे सकारात्मक विचारो से मिलती है जो आती है motivation से |
अगर सफल होना है तो – read the life inspirational stories of success-
किसी भी सफल इंसान की सफलता राज़ या उसकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ प्रेरणा (motivation) ही होती है जो उसको सफल व्यक्तियों के जीवन के संघरसों से मिलती है ।
inspirational quotes in hindi for success
दोस्तो हमे अपने जीवन life मे कुछ करने की सबसे अधिक प्रेरणा (motivation) सफल व्यक्ति (successful people) की ज़िंदगी के संघर्सो (struggle) के बारे मे जानकर मिलती है.
हर इंसान को ऐसे लोगो की स्टोरी को पढ़ना चाहिए जिस से वो यह जान सके की यह इंसान कैसे सफल हुआ?
आप पढ़ रहे है motivational thoughts
जिसे जानने के बाद किसी भी इंसान के अंदर लाइफ मे कुछ भी हासिल करने की प्रेरणा (motivation) जागती है ,हिम्मत ,हौसला,और,विश्वास,जागता है।। दोस्तो सफल इंसान की ज़िंदगी से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है की वो कैसे इतना संघर्स करके बिना हिम्मत हारे इस मुकाम तक पाहुचा है । secret of success-सफलता का राज़
दोस्तो motivational बाते motivational stories ना सिर्फ हमे प्रेरणा (motivation) देती है ,बल्कि प्रेरित भी (motivate) करती है कुछ कर दिखाने की- जो आपके अंदर हौसला और उम्मीद जगाती है मुकाम को हासिल करने की ।
उम्मीद के सहारे कामयाबी की तरफ पहला कदम उठाने की ताकत देती है । आगे चल कर यही प्रेरणा उम्मीद को विश्वास मे बदल देती है ।secret of success-सफलता का राज़
secret of success-सफलता का राज़
motivation( प्रेरणा) इंसान के अंदर सोए हुए हौसले और उम्मीद को जगाती है की वो आगे बढ़े और लाख मुश्किलों का सामना करते हुए बिना हिम्मत करे अपने लक्षय को हासिल करे । यही motivation इंसान के अंदर सकारात्मक विचारो को पैदा करती है
कुछ सफल इंसान ऐसे भी है जिनके जीवन से हमे यह प्रेरणा मिलती है की मेहनत और हुनर किसी साधन के मोहताज नहीं होते , जी हा दोस्तो , ये वही सफल लोग है जिन्होने बहुत कम साधन होने बावजूद भी अपनी सच्ची लगन और मेहनत के दम पर लाख मुश्किलों का सामना करते हुए बिना हिम्मत करे कामयाबी की बुलन्दियो को छु लिया ।
secret of success-सफलता का राज़ मे आपको क्या सीखने को मिला कमेंट करके जरूर बताए. ये secret of success-सफलता का राज़ आपको आपकी Life का लक्ष्य प्राप्त करने मे बहुत हेल्प करेगी.
secret of success-सफलता का राज़ की इन सभी जरुरी बातो को अपनी रियल life मे जरूर अप्लाई करना, देखना आपको बहुत पॉजिटिव result मिलेंगे.
secret of success-सफलता का राज़ ki इस जानकारी को अपने दोस्तों मे, ज़ादा से ज़ादा शेयर करें.
सीने मे कामयाबी ( success) की आग लगा देने वाली मन मे कामयाबी (success) का जुनून भर देने वाली खूब सारी powerful motivational videos को देखने के लिए 👉यहाँ click करें
इन्हे भी जरूर पढ़े –
- मन की ताकत -best hindi speech👉जरूर पढ़े
- मन मे कामयाबी का जुनून भर देने वाली इस best motivational स्पीच को जरूर पढ़े.
- कामयाबी पाने के लिए मजबूर कर देगी ये speech 👉जरूर पढ़े
- रोंगटे खड़े कर देने वाली motivational speech for woman -जरूर पढ़े
- लोकडाउन एक सुनहरा मौका -कैसे उठाए फायदा ? best speech -जरूर पढ़े
- कामयाब होने के लिए best success tips and stratigy -जरूर पढ़े
- 16 से 30 की उम्र वालो के लिए बेस्ट स्पीच for life–जरूर पढ़े
- सफलता का असली राज़ क्या है ? जरूर पढ़े
👇प्रेरणादायक इन अद्भुत विचारों को जरूर पढ़ो👇
- Motivational speech in hindi 2022
- Motivational quotes in hindi
- Success quotes in hindi
- Inspirational quotes in hindi
- Motivational thoughts in hindi
- Success stories in hindi
- 500 best positive thoughts in hindi and english
जरूर पढ़े –Elon Musk success story hindi | सदी का महान क्रांतिकारी आदमी