omicron virus के लक्षण और बचने के उपाय

ओमीक्रोन वायरस omicron virus क्या है – omicron के लक्षण, omicron virus से बचने के उपाय.

दोस्तों अब 3 सालो से coronavirus (covid 19)ने अपनी दो लहर के साथ जो कहर बरपाया था उससे आप सभी परिचित है.

अभी corona virus ठीक से खत्म भी नहीं हुआ भारत मे वहीँ एक नया virus वजूद मे पाया जा चुका है जिसका नाम है omicron.

यह नाम WHO के द्वारा रखा गया है. अब तक भारत मे omicron virus से संक्रमित कुल 17 से जादा मामलो की पुष्टि की जा चुकी है |अगर विश्व की बात करे तो 2000 से जादा के मामले सामने आ चुके है |

डोक्टरों के अनुसार यह वाइरस कोरोना का नया वेरिएंट बताया जा रहा है और यह कोरोना से भी जादा तेजी से फैलने वाला वायरस है | इसलिए इस वायरस से सावधान रहने की बहुत जादा जरूरत है |

 कोरोना वायरस संक्रमण के बाद हाल फिलहाल में omicron ने किया लगभग 33 देशों पर आक्रमण।

आज हम आप सभी की सुरक्षा के लिए ओमीकरोन वायरस के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है.

भारत देश में भी ओमीकरोन ने अपनी दस्तक दे दी है ओर कर्नाटक राज्य से अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। बहुत सारे लोग इस जानकारी से डरे हुए हैं लेकिन डरने से ज़ादा सही जानकारी ओर सावधान रहने की जरूरत है.

चलिए अब समझते है इस वायरस के लक्षण क्या है और इस वायरस से कैसे खुद को बचाया जा सकता है.

 

omicron क्या है?

omicron एक virus है जिसके संक्रमित लक्षण कोरोना की तरह मिलते जुलते है. WHO शोध मे पाया गया की omicron, covid 19 का एक नया वेरिएंट है.

 

भारत मे omicron के संक्रमण की पुस्टि कहाँ हुई?

   कर्नाटक के स्वास्थ्य केंद्र ने इस बीमारी का स्पष्टीकरण दे दिया है। और कहां है कि ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है।

  ओमिक्रोन (omicron) कोरोना का नया वेरिएंट रूप है। कर्नाटक में जिन लोगों को यह संक्रमण हुआ है वह दोनों व्यक्ति वैक्सीन का दोनों खुराक ले चुके थे.

जो लोग वैक्सीन ले चुके हैं उन्हें भी सावधानी बरतनेकी जरूरत है। कर्नाटक में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 2 बताई जा रही है।

 जिसमें एक का उम्र  40 वर्ष और दूसरे का 66 वर्ष है।

 स्वास्थ्य मंत्री के सचिव लव अग्रवाल का कहना है कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का टेंशन ना ले और दोनों ही  सीरियस नहीं है। और लक्षण भी सामान्य बीमारियों की तरह है।

Omicron

अभी कोरोना का दहशत दुनिया से खत्म ही नहीं हुआ कि ओमीकरोन (omicron)ने धावा बोल दिया।

और इस वैरीअंट रूप ने फिर से लोगों के अंदर एक डर भर दिया है। हाल ही में इस नए वेरिएंट ओमीकरोन की पहचान साउथ अफ्रीका में हुई है।

 ऐसा वैज्ञानिकों का कहना है कि  ओमीक्रोन डेल्टा वायरस की तुलना में अधिक खतरनाक है।  इस पर कोविड-19 टीकाकरण का कोई असर नहीं दिख रहा है।

 जो लोग संपूर्ण टीकाकरण ले चुके हैं वो भी इस वायरस के शिकार हो चुके हैं। इसलिए ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। यह वायरस अल्फा, बीटा, गामा और लेमड़ा से बहुत अधिक खतरनाक है।

डब्ल्यूएचओ का कहना है कि यह वायरस जन्मजात प्रतिरक्षा तंत्र को भी नष्ट करने की क्षमता रखता है।इसका सीधा अटैक इम्युन सिस्टम को कमजोर करना होता है.इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि  यह वायरस कितना खतरनाक है।

  साथ ही साथ डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा है कि लोगों को काफी सावधानी रखने की जरूरत है। क्योंकि इस वायरस के फैलने से काफी परेशानी बढ़ने की संभावना है।

  इस वायरस का लक्षण ज्यादा कुछ खास नहीं है। इसके आक्रमण से शरीर में हल्का दर्द और बुखार से भी शुरुआत हो सकती है। साथ ही साथ सिर में दर्द और बुखार भी इसका पहचान है।

 

omicron virus के लक्षण (symptoms) 

 

omicron virus से कई देशो मे संक्रमित व्यक्तियों के अंदर जो लक्षण (symptoms) पाए गए है वो कुछ इस प्रकार है.

  • हल्का बुखार, बुखार का लम्बे समय तक बने रहना.
  • कमजोरी फील होना और चक़्कर आना
  • सर दर्द और उल्टी 

 

omicron virus से संक्रमित होने से कैसे बचे?

सावधानी :- ओमीक्रोन से बचने के लिए सबसे पहले संपूर्ण टीकाकरण अति जरूरी है।

साथ ही साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करना भी आवश्यक है।

  • किसी भी सार्वजनिक एरिया मे लोगो दे दो गज की दूरी बनाए रखे.
  • सार्वजनिक स्थानों पर किसी से हाथ ना मिलाए और ना ही किसी वस्तु को हाथ लगाए
  • सार्वजनिक स्थानों से घर आने पर अच्छे से हाथ सेनोटाज़ करें.
  • सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहने रहे.
  • ज़ादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे.

ओमीकरोन से बचने के लिए मास्क पहनने की जरूरत है। साथ ही साथ सामाजिक दूरी, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें और अपने हाथों एवं शरीर को स्वस्थ रखने की जरूरत है ।

 हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी भी इस बात को लेकर लोगों से जागरूक रहने की अपील की है और यह भी कहा है कि आप लोगों की जागरूकता ही राष्ट्र की असली सेवा है।

आपकी सुरक्षा आपके ही हाथ मे है. एक व्यक्ति का संक्रमण दस और लोगो को अपनी चपेट मे सकता है और इसी तरह एक खतरनाक चेन बन सकती है.

अभी इसकी वेक्सीन पर खोज की जा रही है. जैसे ही इस वायरस से सम्बंधित कोई update मिलती है हम उसे अपने इस blog के माध्यम से आप तक जरूर पहुँचाएंगे.उम्मीद करता omicron से जुड़ी यह जानकरी आपको पसंद आई होगी.

 

इन्हे भी पढ़ें

इममुनिटी कैसे बढ़ाए

 

Leave a Comment