motivational story एक सच्ची कहानी for success 90% समस्या का हल

motivational story for success एक सच्ची कहानी- यह कहानी है एक संदीप नाम के इंसान की जो की झारखंड का रहने वाला है| वैसे तो संदीप के पास अपनी लगन और मेहनत की बदौलत सब कुझ था पर फिर भी वो खुस नही था, पता नही क्यो और कौन सी बात उसे अंदर ही अंदर से खाए जा रही थी| तो एक दिन वो इस बात से परेशान होकर, समस्या का हल जन ने के लिए अपने गुरु के पास जाता है और कहता है-

motivational story एक सच्ची कहानी

 

motivational story for success

motivational-story-एक-सच्ची-कहानी
motivational story एक सच्ची कहानी
गुरुजी आपने हमेशा समझाया है! कि मेहनत और लगन से काम करते रहो सफलता मिलती रहेगी. मैं मेहनत और लगन से काम कर रहा हूं मुझे सफलता भी मिल रही है लेकिन उस सफलता के साथ जो खुशी जुड़ी होती है…
जो सुकून जुड़ा होता है वह मुझे नहीं मिल रहा. मेरा बेटा एक बड़े स्कूल में पढ़ रहा है , मैं एक महंगा घर भी खरीद चुका हूं आपके बताए मेहनत के रास्ते पर चल रहा हूं, लेकिन खुश नहीं हूं! गुरुजी में खुश कैसे रहू, ऐसी क्या वजह है की मै खुश नही रह पा रहा हु? कृपया मेरी मदद कीजिए.
एक सच्ची कहानी
motivational story for success
गुरुजी मुस्कुराते हुए अंदर कमरे में गए और अपने हाथ में तीन गेंद लेकर आए जिसमें से-
  • एक कांच की गेंद थी
  • एक रबड़ की गेंद थी
  • एक चीनी मिट्टी की

 

 

एक सच्ची कहानी

 

गुरुजी ने उन गेंदों को संदीप के हाथों में दिया और कहा, “तुम इन गेंदों को लगातार एक के बाद एक हवा में उछालते रहो और किसी भी समय कम से कम 1 गेंद हवा में जरूर होनी चाहिए.”
motivational story for success

motivational-story-for-success

संदीप थोड़ा हैरान तो हुआ लेकिन गुरुजी की बात मानता चला गया. उसने चुपचाप तीनों गेंद उठायीं और एक के बाद एक हवा में उछालने लगा.
कुछ देर तक तो वह बैलेंस बना पाया लेकिन जल्द ही उसका संतुलन बिगड़ने लगा. उसने जैसे-तैसे कांच और रबड़ की गेंद तो पकड़ ली पर अब वह चीनी मिट्टी की गेंद पकड़ता तो कोई न कोई- गेंद नीचे गिर जाती.
motivational story एक सच्ची कहानी

motivational-story-for-success

अब ऐसे में उसने तेजी से निर्णय लिया और रबड़ की गेंद को हाथ से छोड़ कर चीनी मिट्टी वाली गेंद  पकड़ ली, क्योंकि वह उन तीनो गेंदों में सबसे कीमती थी और रबड़ की गेंद नीचे गिर कर भी टूटती नहीं.
मतलब रबड़ की गेंद फेंकते हुए उसने कांच की और चीनी मिट्टी की गेंद को बचा लिया.पर फिर भी वह निराश था कि वह गुरुजी का दिया काम ढंग से नहीं कर पाया.गेंद गिरते ही वह गुरुजी की ओर पलटा, उसने देखा कि गुरुजी मुस्कुरा रहे| 
गुरुजी उसके पास आए और उससे पूछा, “बेटा बताओ तुमने रबड़ की गेंद को क्यों गिरने दिया? कांच की या चीनी मिट्टी वाली गेंद को क्यों नहीं?
motivational story एक सच्ची कहानी
तब संदीप ने गुरुजी से बोला, “गुरुजी चीनी मिट्टी वॉली गेंद सबसे ज्यादा कीमती थी इसलिए मैंने उसको पकड़ने की सोची और अगर कांच की या चीनी मिट्टी की बोल नीचे गिर जाती तो वो टूट जाती…
इसीलिए मैंने इन दोनों को नहीं छोड़ा, बल्कि रबड़ की गेंद छोड़ दी क्योंकि रबड़ की गेंद गिरने पर कोई नुकसान नहीं होता.
motivational for success

motivational-story-for-success

motivational story एक सच्ची कहानी
गुरुजी उसका जवाब सुनते हुए फिर मुस्कुराए और बोले बेटा तुमने अपनी समस्या का समाधान खुद ही ढूंढ लिया यह तीनों गेंदों तुम्हारे जीवन की प्राथमिकताओं की तरह हैं.
यह चीनी मिट्टी वाली गेंद तुम, तुम्हारे परिवार, तुम्हारी सोच और तुम्हारी भावनाओं की तरह हैं.
यह कांच का बाल तुम्हारा काम, तुम्हारी नौकरी तुम्हारे पैसे तुम्हारे सुख सुविधाओं के साधन हैं.
और यह रबड़ की गेंद तुम्हारी उन चीजों की तरह है जो अगर तुम्हारी जिंदगी में ना भी हो तब भी तुम आराम से जी सकते हो. जैसे कि तुम्हारा महंगा मोबाइल महंगी कार या कोई महंगी घड़ी या फिर महंगे शौक.
तुमने अपनी जिंदगी में कांच की गेंद और रबड़ की गेंद दोनों को महत्व दिया. तुमने एक से एक महंगी चीजें इकट्ठा कर लीं, भौतिकता की चकाचौंध में तुम इतना खो गए कि अपने परिवार की तरफ, अपने रिश्तों की तरफ, यहाँ तक कि खुद अपनी भावनाओं की तरफ भी ध्यान नहीं दिया. इसीलिए आज तुम खुश नहीं हो.
मेहनत करते रहो आगे बढ़ते रहो लेकिन अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ठ रखो. जब भी मन परेशान हो जब भी किसी चीज को बैलेंस ना कर पाओ तो और मजबूरन कोई न कोई गेंद छोडनी पड़े तो रबड़ की गेंद छोड़ दो, खुशियां नहीं रुकेंगी.
एक सच्ची कहानी
पर आज तुम ही नहीं संदीप ! बल्कि ज्यादातर लोग  रबड़ की गेंद को इतना मजबूती से पकड़ लेना चाहते  हैं कि चीनी मिट्टी और कांच की गेंद उनके हाथ से छूट ही जाती है.
सीख
“काम के पीछे, पैसों के पीछे इतना भी मत भागो कि खुशियां पीछे छूट जाएं”
एक सच्ची कहानी
दोस्तों, आप भी अपने जीवन की प्राथमिकताओं पर ध्यान देते हुए जीवन के लक्ष्य हासिल करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों से  शेयर कर के ये ज़रूरी सन्देश औरों तक भी पहुंचाएं.

motivational thoughts quotes in hindi for success

यह प्रेरणा दायक कहानिया (motivational stories) प्रेरणा दायक बाते (motivational thoughts) ही है जो प्रेरणा (motivation) देती है , प्रेरित (motivate) करती है कुझ कर दिखाने की-  जो आपके अंदर हौसला और उम्मीद जगाती है मुकाम को हासिल करने की ।

 

हर इंसान की life मे एक छोटी सी उम्मीद (hope)  बहुत माइने रखती है – उम्मीद एक सफल इंसान बन ने की , उम्मीद एक मुकाम को हासिल करने की , उम्मीद कुछ कर दिखने की , उम्मीद हर मुश्किलों का सामना करने की ।

 

दोस्तो यह एक उम्मीद (hope) ही है जो इंसान को कामयाबी की तरफ अपना पहला कदम उठाने का हौसला देती है। वो इंसान ! जो एक छोटी सी उम्मीद के विश्वास पर जब अपना पहला कदम कामयाबी और मुकाम को हासिल करने के लिए बढ़ाता है  तो उसके रास्ते मे हजारो रुकावते ,मुश्किले आती है  जिनका वो एक के बाद एक सामना करता हुआ अपनी मंज़िल की तरफ आगे बढ़ता जाता है | motivational story for success

 

इस तरहा जैसे जैसे वो मुश्किलों का सामना करता जाता है उसकी उम्मीद विश्वास मे बदलती जाती है। इसी विश्वास की ताकत से एक दिन वो अपने मुकाम को हासिल कर लेता है ।

motivational story एक सच्ची कहानी

 तो यह उम्मीद (hope) आखिर आती कहा से है?

यह उम्मीद (hope) आती है एक विश्वास से , विश्वास आता है सकारात्मक सोच (positive think) से  और यह सकारात्मक सोच (positive think) बनती है प्रेरणा (motivation) से । motivational बातों से   motivational stories से।

 

तो यह सब उसको motivation से मिलता है यह प्रेरणा स्त्रोत (motivation sourse) अलग अलग प्रकार के हो सकते है यह motivation प्रेरणा मिलती है – सफल इंसान के जीवन से , संघर्स से सफल इंसान की कहानियो से ।

 

तो इस वेबसाइट पर आपको ऐसे बहुत सारे motivation कहानिया और बाते मिलेंगे जिसे पढ़ read कर के आप motivate हो सकते है और आपके अंदर मंज़िल को हासिल करने का जज़्बा जग सकता है ।

तो ऐसी ही कई प्रेरणा दायक बाते (motivational thoughts)  प्रेरणादायक कहानिया (motivational stories) और अपनी ज़िंदगी (life) मे लोगो के सफल (success) होने की सच्ची घटना (real life motivational stories) को आपके सामने एक कहानी के माध्यम से प्रस्तुत (present) करता हु! जिसे पढ़ने से आप प्रेरित (motivate) होते है ।

 

आपके अंदर कुछ कर दिखाने का जज़्बा जागता है  ,मुकाम को हासिल करने का हौसला, उम्मीद और विश्वास जागता है ।

 

जिस से  life मे  आने वाली हर रुकावट हर मुश्किल आपको छोटी नज़र आने लगेगी और आप आसानी से हर मुश्किलों का सामना करते हुए अपनी मंज़िल को हासिल कर लेंगे ।real life inspirational stories in hindi

 

यहां click करे-motivational story IN HINDI | दूसरों की life को अच्छा बोलने वाले इसे ज़रूर पढ़े

 

 

 

 

 

 

दिल छू जाने वाली success biographis 

सुशांत सिंह राजपूत बायोग्राफी – जरूर पढ़े 

डॉ।विक्रम साराभाई बायोग्राफी – जरुए पढ़े 

एप्पल के फाउंडर – संस्थापक स्टीव जॉब्स की बायोग्राफी

konosuke – real life inspirational stories in hindi

amazon के संस्थापक jeff bezos success story in hindi

amitabh bachchan strugle success inspirational story

 

 

woman inspiration की इस अद्भुत video देखने के लिए play करे

 

यदि ये विडियो अच्छी लगी तो एसी विडियो रोज देखने के लिए हमारे चेनल पर जाकर चेनल को subscribe कर लीजिये

my चेनल-

जरूर पढ़े -फ़टे जूतों से लेकर gold मैडल जितने तक सफर -कैसे बनी DSP

 

Motivation से भर देने वाली ये अद्भुत speech जरूर पढ़े 👇

 

सीने मे कामयाबी ( success) की आग लगा देने वाली  मन मे कामयाबी (success) का जुनून भर देने वाली खूब सारी  powerful motivational videos को देखने के लिए  👉यहाँ click करें 

 

 

मन मे कामयाबी का जुनून भर देने वाली और सही राह दिखाने वाली ऐसी ही और भी तमाम आर्टिकल को पढ़ने के लिए  यहाँ  👉click करो – 

 

 

 

सीने मे कामयाबी की आग लगा देने वाले

motivational कहानियों का रोचक सफर 

रोंगटे खड़े कर देने वाली inspirational story -जिद्द ने रचा इतिहास 

Arunima-sinha-biography -hindi

 

जरूर पढ़े – hima das inspirational story in hindi

himadas
hima das

जरूर पढ़े –Elon Musk success story hindi | सदी का महान क्रांतिकारी आदमी

elon-musk-success-story

1 thought on “motivational story एक सच्ची कहानी for success 90% समस्या का हल”

Leave a Comment