motivational quotes in hindi for success

motivational quotes in hindi for success – दोस्तो कोई भी बड़ी सफलता या कामयाबी रातो रात नहीं मिल जाती, उसके लिए दिन रात कड़ी मेहनत , और संघर्स करना पड़ता है तब जा कर कामयाबी की बुलंदिया हासिल होती है।

 

हर बड़ी कामयाबी के पीछे बहुत बड़ा संघर्स छुपा होता है। लेकिन यह दिन रात संघर्स करने की ताकत आखिर मिलती कहा है उनको , “यह ताकत मिलती है उनको motivation से। प्रेरणा से ।

 

दोस्तो सफल इंसान की सफलता का राज़ या उसकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ कोई न कोई  प्रेरणा (motivation) ही होती है जो उसको सफल व्यक्तियों के जीवन के संघरसों से मिलती है । की वो इंसान कितना संघर्स करके इस मुकाम तक पहुचा है ।

 

दोस्तो हमे अपने जीवन life मे कुछ करने की सबसे अधिक प्रेरणा (motivation) सफल व्यक्ति (successful people) की ज़िंदगी के संघर्सो (struggle) के बारे मे जानकर मिलती है , इंसान को ऐसे लोगो  की स्टोरी को पढ़ना  चाहिए जिस से वो यह जान सके की यह इंसान कैसे सफल हुआ ,

 

जिसे जानने के बाद किसी भी इंसान के अंदर लाइफ मे कुछ भी हासिल करने की  प्रेरणा (motivation) जागती है ,हिम्मत ,हौसला,और,विश्वास,जागता है।

 

दोस्तो सफल इंसान की ज़िंदगी से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है की वो कैसे इतना संघर्स करके बिना हिम्मत हारे इस मुकाम तक पाहुचा है । 

 

 

ऐसे motivational thoughts quotes in hindi for success जो आपकी ज़िंदगी बादल दे 

 

motivational-quotes-in-hindi-for-success
motivational quotes

 

यह प्रेरणा दायक कहानिया (motivational stories) प्रेरणा दायक बाते (motivational thoughts) ही है जो प्रेरणा (motivation) देती है , प्रेरित (motivate) करती है कुझ कर दिखाने की-  जो आपके अंदर हौसला और उम्मीद जगाती है मुकाम को हासिल करने की । उम्मीद के सहारे कामयाबी की तरफ पहला कदम उठाने की ताकत देती है ।

 

जीवन मे संघर्स करते रहने की प्रेरणा (motivation)

हर मुश्किल का सामना करने की प्रेरणा (motivation)

हिम्मत न हारने और विश्वास बनाए रखने की प्रेरणा (motivation)

मंजिल से पीछे न हटने की प्रेरणा (motivation)

 

 

 

हर इंसान की life मे एक छोटी सी उम्मीद (hope)  बहुत माइने रखती है – उम्मीद एक सफल इंसान बन ने की , उम्मीद एक मुकाम को हासिल करने की , उम्मीद कुछ कर दिखने की , उम्मीद हर मुश्किलों का सामना करने की ।

 

 

motivational-quotes-in-hindi-for-success
प्रेरणादायक vichar

 

 

दोस्तो यह एक उम्मीद (hope) या motivation  ही है जो इंसान को कामयाबी की तरफ अपना पहला कदम उठाने का हौसला देती है। वो इंसान ! जो एक छोटी सी उम्मीद के विश्वास पर जब अपना पहला कदम कामयाबी और मुकाम को हासिल करने के लिए बढ़ाता है

 तो उसके रास्ते मे हजारो रुकावटे ,मुश्किले आती है  जिनका वो एक के बाद एक सामना करता हुआ अपनी मंज़िल की तरफ आगे बढ़ता जाता है

 

 

 

इस तरहा जैसे जैसे वो मुश्किलों का सामना करता जाता है उसकी उम्मीद विश्वास मे बदलती जाती है। इसी विश्वास की ताकत से एक दिन वो अपने मुकाम को हासिल कर लेता है ।

 

 

यहां click करे- किसान और भगवान | real life inspirational stories in hindi

 

 

 तो यह उम्मीद (hope) आखिर आती कहा से है?  motivational quotes in hindi for success

 

यह उम्मीद (hope) आती है एक विश्वास से , विश्वास आता है सकारात्मक सोच (positive think) से  और यह सकारात्मक सोच (positive think) बनती है प्रेरणा (motivation) से । motivational बातों से   motivational stories से।

 

तो ऐसी ही कई प्रेरणा दायक बाते (motivational thoughts)  प्रेरणादायक कहानिया (motivational stories) और अपनी ज़िंदगी (life) मे लोगो के सफल (success) होने की सच्ची घटना (real life motivational stories) और सफल को आपके जीवन संघर्स को आपके  सामने एक कहानी के माध्यम से प्रस्तुत (present) करता हु! जिसे पढ़ने से आप प्रेरित (motivate) होते है ।

 

motivational-quotes-in-hindi-for-success
success stories

 

आपके अंदर कुछ कर दिखाने का जज़्बा जागता है  ,मुकाम को हासिल करने का हौसला, उम्मीद और विश्वास जागता है । एक ऐसी प्रेरणा जिस से  life मे  आने वाली हर रुकावट हर मुश्किल आपको छोटी नज़र आने लगेगी और आप आसानी से हर मुश्किलों का सामना करते हुए अपनी मंज़िल को हासिल कर लेंगे ।

 

मुश्किलों का सामना – with positive thinking-

motivational quotes in hindi for students

वो कौन  से इंसान है ! जिनकी life मे मुश्किले (problems) दस्तक नही देती । हर इंसान की life छोटी बड़ी मुश्किलों (problems) से भरी होती है ,मुश्किले (problems) हर इंसान की life मे आती है -हर सेकंड ,हर मिनट ,हर घंटे , किसी भी time ,  पर जब भी आए आप पहले से ही

Motivational-story-of-success-in-hindi
प्रेरणादायक विचार

 

 

इन मुश्किलों का सामना करने के लिए हमेशा खुद को तैयार रखो यह सोच कर की! मैं तो पैदा ही मुश्किलों का सामना करने के लिए हुआ हू । सिर्फ इतना सोचने से ही आपकी आधी मुश्किल वही खतम हो जाती है । दोस्तो हमेशा स्करात्मक (positive) सोचो ,कभी भी negativity  को अपने दिमाग पर हावी न होने दे ।motivational quotes in hindi for success

 

 

सकारात्मक सोच (positive thinking) जीत और हार (failure)

जीत और हार success and un-success मे सिर्फ एक कदम का फासला होता है वो कदम है हमारी सोच, जी हा दोस्तो एक नकारात्मक सोच (negative think) जहा आपको हार (failure) के  बहुत करीब ल देती है ,वही दूसरी ओर एक सकारात्मक सोच (positive think) आपको जीत के सिंघासन पर बैठा देती है। कभी भी negativity को अपने दिमाग पर हावी न होने दे ।

 

यहां click करे- karmo ka fal -motivational story in hindi for success

 

 

 

उम्मीद को बदले विश्वास मे (translate hope into trust )

एक बड़ी सफलता के पीछे सालो की मेहनत और बहुत बड़ा संघर्स छिपा होता है एक सफल इंसान बनने के पीछे का सच्च बहुत तजुर्बे भरा और मुश्किलों भरा होता है जिसमे न जाने वो  कितनी बार हारता है  , फ़ेल होता है ,गिरता है  , पर फिर भी  हिम्मत नहीं  हारता,और अपनी एक उम्मीद , विश्वास  की ताकत ,दुनिया कुछ कर दिखने का जज़्बा  तथा सकारात्मक सोच के चलते एक दिन वो मुकाम को हासिल कर लेता है और सफल इंसान कहलता है ।

Motivational-story-of-success-in-hindi

 

 

यहां click करे- बाज़ का पुनरजन्म- आखिर बाज़ ने ऐसा क्यो किया

susscess-story-in-hindi

 

 

 

Punjabi quotes

 

 

 

कामयाबी की सबसे बड़ी चाभी -The biggest key to success motivational quotes in Hindi for success

 

motivation power-प्रेरणा की शक्ति- 

इंसान कितना भी बाहर से मजबूत क्यो न दिखाई दे वह मुश्किलों का सामना  या अपने अंदर छुपे डर  का सामना तब तक नहीं कर सकता जब तक उसके अंदर उसका सामना करने की वो ताकत न मिल जाए और यह ताकत उसे सिर्फ मोटिवेशन से ही मिल सकती है वॉ चाहे उसे काही से किसी को देख कर मिले – या कोई motivational विडियो देख कर मिले या फिर कोई motivational story पढ़ कर मिले , काही से भी सकती है  |

 

क्योकि motivation इंसान का हौसला बढ़ाने  का काम करता है । motivation इंसान के अंदर अपने काम को ईमानदारी और लगन के साथ करने का जुनून पैदा करता है | 

 

तो दोस्तो यह motivation ही होती है जो इंसान को एक ताकत देती है हर प्रकार के मुश्किलों से लड़ने की और अपने  अंदर के डर को खत्म करने की । क्योकि इंसान के अंदर की डर और मानसिक कमजोरी जिन कारणो से बनती  है या बनी होती है ! उन सब कारणो को   प्रेणादायक  विचार (motivational thoughts) अपनी शक्ति से खत्म  कर देते है | 

 

एक मोटिवेशन मे इतनी शक्ति होती है की वो किसी भी इंसान के मन के अंदर भरे नकारात्मक विचारो (negative thoughts)  को सकारात्मक विचारो (positive thoughts) मे बादल सकती है |

एक मोटिवेशन मे इतनी शक्ति  होती है की वो किसी भी इंसान की मानसिकता को इस कदर बदल सकती है की वो इंसान अपनी life मे कुछ भी हासिल कर सकता है | अपना हर मुकाम पा सकता है । क्योकि किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए  की सबसे अधिक  ज़रूरत होती है वो आपको motivation से ही मिल सकती है |

एक मोटिवेशन मे इतनी शक्ति  होती है की वो ! किसी भी इंसान इच्छा शक्ति को इतना बरहा सकता है की वो सब कुछ हासिल कर सकता है जो भी वो सोच सकता है |

 

 

 

आपकी  नाकामयाबी (unsuccessful) का सबसे बड़ा कारड़ -The biggest reason for your unsuccessfull

इंसान की ना कामयाबी का सबसे बड़ा कारड़ उसके मन मे भरी नकारात्मक्ता- नकारात्मक विचार (negative thoughts)  होते है

जो उसे  उसकी कामयाबी को लेकर एक गलत  सोच सोचने मे मजबूर कर देते है ।

 

उदाहरण के तौर पर जब इंसान एक – दो बार हार का सामना करता है तो उसके मन मे भरे नकारात्मक विचार (negative thoughts) उसको बार बार यह सोचने पर मजबूर करते रहते है की 

 

– “बस कर अब ये नही हो सकता – अब यह मुझसे नहीं होगा – कुछ और करते है – जैसे विचार मन मे आने लगते है । फिर इसी नकारात्मक विचार (negative thoughts) के चलते आपके होसले और विश्वास खुद पर से डगमगाने लगते है | जिस वजह से कभी कामयाबी हासिल नहीं हो पाती.

 

 

 

 

 

 

नकारात्मक विचार (negative thoughts) इंसान के मन के हौसलों और इच्छा शक्ति की बुनियाद को खोखला कर देते है जिससे वह चाह कर भी आगे नहीं बढ़ पाता | बस खुद की तक़दीर को कोसता रहता है |  

 

 

 

 

कैसे न आने दे मन मे नेगेटिविटी ? ऐसे करे खुद को motivate

जी हा दोस्तो ये नकारात्मक विचार (negative thoughts) ही है जो आपकी कामयाबी की तीन सबसे बड़ी ताकत  1.इच्छा शक्ति  2.) हौसला और विश्वास  3.) मेहनत और लगन   की बुनियाद को अंदर ही अंदर से  खोखला कर देती है |

 

तो कभी भी अपने अंदर नकारात्मक विचार (negative thoughts) मत आने दो | हमेशा अपने मन को सही motivation के जरिये  सकारात्मक रखो | इसके लिए motivational thoughts पढ़ो

– motivational stories को पढ़ो  –

लोगो की motivational speak को सुनो  -motivational videos देखो –  कामयाब लोगो ज़िंदगी को पढ़ो और जानो की कैसे  लाख मुश्किलों के बाद और बार बार फेल होने के बावजूद भी  सफल हो गए |

कैसे उन्होने अपने ज़िंदगी मे मुश्किलों का सामना किया |  इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा  जिससे आप इतने motivate हो जाओगे की आपका मन सकारात्मक विचारो (positive thoughts) से भर जाएगा और कामयाबी को हासिल करने का जुनून जाग  उठेगा  |

 

 

कामयाबी हासिल करने  के लिए जिन  चीज़ों की सबसे अधिक ज़रूरत – होती है वो 3 बाते है –

1.इच्छा शक्ति (will power)    2.) हौसला और विश्वास  3.) मेहनत और लगन 

 

1.इच्छा शक्ति (will power) – इच्छा शक्ति का मतलब है की आपको किसी चीज़ को पाने का जुनून किस हद्द तक है की आप कितनी शिद्दत से उसे हासिल करना चाहते हो ? किसी भी ची को पाना आपकी इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है |

सबसे पहले किसी भी चीज़ को पाने के लिए आपके अंदर उतनी इच्छा शक्ति का होना ज़रूरी है | क्योकि इसी इच्छा  शक्ति से मन मे  हौसला और विश्वास जागता है | यह इच्छा शक्ति (willpower) आती है सकारात्मक विचारो से  यह सकारात्मक विचार बनते है  motivation से | 

 

2.) हौसला और विश्वास – कामयाबी के लिए दूसरी सबसे बड़ी बात है होसला और विश्वास है | यानि की आपको अपनी मंजिल मे कई मुश्किले आएंगी आप कई बार हारेंगे पर इन सब के बावजूद आप डटे रहेंगे और फिर से कोसिस करेंगे |

 

तो इसका यह मतलब होता है की situation कैसी भी  हो आप होसला नहीं हरोगे | आपका ऐसा होसला और विश्वास motivation की वजह से बनता है |

 

3.) मेहनत और लगन – दोस्तों बिना मेहनत और लगन के आप कोई भी मंजिल को हासिल नहीं कर सकते | जिंदगी मे सफल होने के लिए मेहनत और लगन तो करनी ही पड़ेग़ी|

किसी भी काम को पूरी ईमानदारी के साथ करने की इच्छा और सोच हमे सकारात्मक विचारो से मिलती है जो आती है motivation से |

 

 

woman inspiration की इस अद्भुत video देखने के लिए play करे

 

यदि ये विडियो अच्छी लगी तो एसी विडियो रोज देखने के लिए हमारे चेनल पर जाकर चेनल को subscribe कर लीजिये

my चेनल-

जरूर पढ़े -फ़टे जूतों से लेकर gold मैडल जितने तक सफर -कैसे बनी DSP

 

Motivation से भर देने वाली ये अद्भुत speech जरूर पढ़े 👇

 

सीने मे कामयाबी ( success) की आग लगा देने वाली  मन मे कामयाबी (success) का जुनून भर देने वाली खूब सारी  powerful motivational videos को देखने के लिए  👉यहाँ click करें 

 

 

मन मे कामयाबी का जुनून भर देने वाली और सही राह दिखाने वाली ऐसी ही और भी तमाम आर्टिकल को पढ़ने के लिए  यहाँ  👉click करो – 

 

 

 

सीने मे कामयाबी की आग लगा देने वाले

motivational कहानियों का रोचक सफर 

रोंगटे खड़े कर देने वाली inspirational story -जिद्द ने रचा इतिहास 

Arunima-sinha-biography -hindi

 

जरूर पढ़े – hima das inspirational story in hindi

himadas
hima das

जरूर पढ़े –Elon Musk success story hindi | सदी का महान क्रांतिकारी आदमी

elon-musk-success-story

 

 

truth of life quotes in hindi–लाइफ मे कामयाब होने के लिए मोटिवेशन की ज़रूरत

 

Motivational-story-of-success-in-hindi

अगर ज़िंदगी मे कुछ कर दिखाना चाहते हो ।कुछ हासिल करना चाहते हो । तो आपको इसके लिए  ज़रूरत है एक motivation प्रेरणा की , जो आपके मन को सकारात्मक विचारो से भरती है जिसकी बदौलत आपके अंदर कुछ कर दिखाने का जज़्बा ,उम्मीद , और विश्वास जागता है ।

 

वो हर इंसान जिसने अपनी लाइफ मे अपने मुकाम को हासिल कर लिया हो , या फिर मुकाम (लाइफ goal) को पाने की कोशिश मे लगा हो ,या फिर अपनी लाइफ मे आरही मुश्किलों का सामना कर रहा हो । ये सब करने के लिए उसके अंदर वो शक्ति ,वो जज़्बा ,वो विश्वास आखिर आता कहा से है ?,

 

 

तो यह सब उसको motivation से मिलता है यह प्रेरणा स्त्रोत (motivation sourse) अलग अलग प्रकार के हो सकते है यह motivation प्रेरणा मिलती है –

सफल इंसान के जीवन से , संघर्स से सफल इंसान की कहानियो से । तो इस वेबसाइट पर आपको ऐसे बहुत सारे motivation कहानिया और बाते मिलेंगे जिसे पढ़ read कर के आप motivate हो सकते है और आपके अंदर मंज़िल को हासिल करने का जज़्बा जग सकता है ।

 

 

 

 inspirational quotes in hindi for success

आलस छोड़ना होगा motivational quotes in hindi for students and success

 

आप life मे तब  तक अपनी मंज़िल को हासिल नही कर सकते जब तक आपके अंदर किसी भी कम को करने के लिए आलस भरा हुआ है ,किसी भी कम को पूरी लगन और ईमानदारी से नहीं करते और आपके मन मे नकारात्मक्ता (negativity) भरी हुई है ।

 

motivational quotes in hindi for success

 

 

जिस दिन से आप आलस  छोड़ कर पूरी लगन ,ईमानदारी ,और सकारात्मक विचारो के साथ मेहनत करेंगे तो उस दिन आपको कामयाब(success) होने से कोई नहीं रोक सकता ।  

 

तो life मे आने वाली हर रुकावट हर मुश्किल आपको चोटी नज़र आने लगेगी । फिर देखते ही देखते एक दिन आप अपनी उस हर मंज़िल को हासिल कर लेंगे जो आपके विचारो मे हुआ करते थे, जिसके आप खुली आखो से सपने देखा करते थे।

 

 

यहां click करे-kaise bna ek रिक्शेवाले  का बेटा IAS officer

 

 

 

motivational quotes in hindi for success

Situation कैसी भी हो हौसला और हिम्मत मत छोड़ना

 

motivational-story-for-success

कुछ भी हो , परिस्थितिया (situation) कैसी भी हो , हजारो मुश्किले आए , कभी भी अपना हौसला , विश्वास और उम्मीद मत छोड़ना। एक दिन इसी उम्मीद के सहारे जब आप लक्ष्य को पाने के लिए अपना पहला कदम उठाएंगे तो

देखना एक दिन आपकी  यही उम्मीद विश्वास मे बादल जाएगी ।और आप अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।

 

 

हर इंसान की life मे एक छोटी सी उम्मीद (hope)  बहुत माइने रखती है – उम्मीद एक सफल इंसान बन ने की , उम्मीद एक मुकाम को हासिल करने की , उम्मीद कुछ कर दिखने की , उम्मीद हर मुश्किलों का सामना करने की ।

 

 

 

अगर सफल होना है तो – read the life inspirational stories of success-

किसी भी सफल इंसान की सफलता राज़ या उसकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ प्रेरणा (motivation) ही होती है जो उसको सफल व्यक्तियों के जीवन संघरसों से मिलती है । 

inspirational quotes in hindi for success motivational quotes in hindi for success

 

दोस्तो हमे अपने जीवन life मे कुछ करने की सबसे अधिक प्रेरणा (motivation) सफल व्यक्ति (successful people) की ज़िंदगी के संघर्सो (struggle) के बारे मे जानकर मिलती है , इंसान को ऐसे लोगो  की स्टोरी को पढ़ना  चाहिए जिस से वो यह जान सके की यह इंसान कैसे सफल हुआ ,

 

Motivational-story-of-success-in-hindi

 

जिसे जानने के बाद किसी भी इंसान के अंदर लाइफ मे कुछ भी हासिल करने की  प्रेरणा (motivation) जागती है ,हिम्मत ,हौसला,और,विश्वास,जागता है|

 

दोस्तो सफल इंसान की ज़िंदगी से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है की वो कैसे इतना संघर्स करके बिना हिम्मत हारे इस मुकाम तक पाहुचा है । 

 

दोस्तो motivational बाते motivational stories ना सिर्फ हमे  प्रेरणा (motivation) देती है ,बल्कि प्रेरित भी  (motivate) करती है कुछ कर दिखाने की- 

जो आपके अंदर हौसला और उम्मीद जगाती है मुकाम को हासिल करने की । उम्मीद के सहारे कामयाबी की तरफ पहला कदम उठाने की ताकत देती है । आगे चल कर यही प्रेरणा उम्मीद को विश्वास मे बदल देती है ।motivational quotes in hindi for success

 

motivation( प्रेरणा) इंसान के अंदर सोए हुए हौसले और उम्मीद को जगाती है की वो आगे बढ़े और लाख मुश्किलों का सामना करते हुए बिना हिम्मत करे अपने लक्षय को हासिल करे । यही motivation इंसान के अंदर सकारात्मक विचारो  को पैदा करती है 

 

कुछ सफल इंसान ऐसे भी है जिनके जीवन से हमे यह प्रेरणा मिलती है की  मेहनत और हुनर किसी साधन के मोहताज नहीं होते , जी हा दोस्तो ,

 

ये वही सफल लोग है जिन्होने बहुत कम साधन होने बावजूद भी अपनी सच्ची लगन और मेहनत के दम पर लाख मुश्किलों का सामना करते हुए बिना हिम्मत करे कामयाबी की बुलन्दियो को छु लिया ।

motivational quotes in hindi for success

 

 

 

 

 

life मे इन तीन परिस्थितियो (situation) मे कभी भी फ़ैसला (decision) न लेना-

 

पहला – गुस्से मे कभी कोई  फैसला  न ले- (First, never make a decision in anger)-

सबसे पहली बात तो गुस्सा इंसान की सेहत का सबसे बड़ा दुश्मन  है ।

दोस्तो जब इंसान गुस्से मे होता है तो तो हमारी बॉडी मे सेल तेज़ी से गति करते है और जिसमे ब्लड सेल टूटने लगते है और दिमाग के अंदर चल रही केमिकल रिएक्शन की प्रक्रिया तेज़ हो जाती है

जिस से दिमाग की नुरोलेटीक सेल्ल्स तेज़ी से खतम होने लगते है जिस वजह से  इंसान के सोचने समझने की प्रक्रिया खतम हो जाती है मतलब की उसके दिमाग मे जो भी आता है वो वही कर देता है

 

कुल मिलाकर ऐसी स्थिति मे उसके सही फैसला (decision) लेने की क्षमता (cepebility) बहुत कम या ना के बराबर हो जाती है ।जिस वजह से उसके द्वारा लिया गया कोई भी फैसला (decision) आगे चल कर बहुत गलत साबित होता है ।गुस्सा इंसान और  दिमाग को अंदर ही अंदर से खाने लगता है motivational quotes in hindi for success

 

 

दूसरा- नशे मे  कभी कोई  फैसला  न ले-(Second- Do not take any decision in drunkenness-)

दोस्तो नशा इंसान के दिमाग की सोचने की क्षमता को बहुत धीमा कर देता है जिस जिस वजह से अगर कोई इंसान ऐसी स्थिति मे फैसला लेता है तो वह लिया गया फैसला उसी को नुकसान देता है । 

 

तीसरा- किसी की बातों मे आकार कभी कोई  फैसला  न ले-

जी हा ओसतों कभी कभी गलत राय देने वाले इंसान की बाटो मे आकार हम अपना खुद का फैसला गल कर देते है और उसे सही मन ने लगते है इसका सबसे बड़ा कारण खुद पर विश्वास न होना । ऐसे मे लिया गया फ़ैसला भविस्य मे  अक्सर गलत साबित होता है । और पछताना पड़ता  है ।

 

फैसला छोटा हो या बड़ा हमेशा सोच समझ कर ठंडे दिमाग से ही लेना चाहिए ताकि आगे चल कर आपको अपने लिए गए फैसले पर पछताना न पड़े। ज़िंदगी मे लिया गया हर बड़ा फैसला आपका आने भविसस्य बनती है ।

 


कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही

परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,

चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें

अरे मनिल तो मंजिल ही है एक दिन तो आएगी ही।


 

 

यहां click करे-  कामयाबी (success) का दूसरा नाम steve jobs- एक ऐसा इंसान जिसके नसीब मे कालेज की पढ़ाई नही थी और अपनी ही कंपनी से निकाल दिया जाता है वो एक दिन आगे चलकर कैसे डिजिटल की दुनिया का किंग बन जाता है ?real life inspirational stories in hindi

 

 यह आर्टिकल आपको कैसा लगा ? नीचे कमेंट करके जरूरु बताना। और इस जानकारी (article) को जादा से जादा लोगो तक शेयर करना ताकि उन तक भी यह  पहुच सके।

 

और यदि आपके पास भी कोई motivational story  , या कोई भी ऐसी ज़रूरी सूचना  जिसे आप लोगो तक पहुचाना   चाहते हो तो वो आप हमे इस मेल  (mikymorya123@gmail.com) पर अपमा नाम और फोटो सहित send कर सकते है ।  उसे हम आपके द्वारा सेंद की हुई article के साथ लगा कर यहा पोस्ट करेंगे जितना अधिक ज्ञान बाटोगे उतना ही अधिक ज्ञान बढेगा। धन्यवाद.

 

 

सीने मे कामयाबी की आग लगा देने वाले

motivational कहानियों का रोचक सफर 

motivational thoughts and quotes 

 

यहाँ click करे-जानिए क्या है सफलता का राज़ जो हर success full इंसान अपनी लाइफ मे इस्तेमाल करता है | secret of success| सफला के इसी राज़ को जानने के बाद वो अपनी लाइफ मे इसे  अपना रहे है और अपने मुकाम को हासिल कर रहे है | जानिए कौन से है वो राज़ ?

 

यहाँ click करे- सीने मे कामयाबी की आग लगा देने वाले  motivational विचार

यहाँ click करे- जानिए ज्ञान की ऐसी बाते जो आपको जीवन मे बहुत कम आएंगी 

 

 

Leave a Comment