moral story in Hindi (मोरल स्टोरी इन हिन्दी) –स्वागत है आपका ज्ञान से भरी रोचक कहानियों की इस दुनिया मे। दोस्तों जीवन मे कहानियों का विशेस महत्तव है | इन कहानियो के माध्यम से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है |
इन कहानियों के माध्यम से आपको ज़रूरी ज्ञान हासिल होंगे जो आपको आपकी लाइफ मे बहुत काम आएंगे |
यहाँ पर बताई गई हर कहानी से आपको एक नई सीख मिलेगी जो आपके जीवन मे बहुत काम आएगी |
हर कहानी मे कुछ न कुछ संदेश और सीख छुपी हुई है | तो ऐसी कहानियो को ज़रूर पढ़े और अपने दोस्तो और परिवारों मे भी शेयर करे
Table of Contents
कर्मो का फल इसी संसार मे – दुसरो का अच्छा करोगे तो तुम्हारे साथ भी अच्छा ही होगा – Moral Story in Hindi.
कर्मो का फल इसी संसार मे – Moral Story in Hindi.- दोस्तो कर्म मे इतनी शक्ति होती है की उसका फल और दंड न सिर्फ इस जन्म मे बल्कि अगले कई जन्मो तक झेलना पड़ता है| कर्म कभी पीछा नहीं छोड़ते|
यदि अच्छा कर्म करोगे तो आपको उसका अच्छा फल मिलेगा और यदि बुरा करोगे तो बुरा दंड लेकिन मिलेगा ज़रूर |ये तो निश्चित है क्यो की यही संसार का नियम है और कर्म की नीती (rule) । यहां तक की स्वयं ईश्वर भी ज़ब तक जरूरत ना पड़े तब तक किसी के कर्म मे हस्तक्षेप नहीं करते.
ठीक इसी प्रकार यदि आप किसी का बुरा सोचोगे बुरा करोगे तो पलट के आपको उसका दोगुना दंड मिलेगा वो भी इसी जन्म मे । यही कर्म की नीती है ।
इसी बात को अच्छे से समझाने के लिए आज आपके लिए एक सच्ची (real life motivational स्टोरी) कहानी लेकर आया हु | ताकि अछे से आपको कर्मो के विधान का पता चल जाए । तो चलिये शुरू करते है ।
Hanuman chalisa meaning in hindi
कर्मो का फल इसी संसार मे – Moral Story in Hindi
दोपहर का वक़्त था, बारिश का मौसम बन रहा था और सड़क किनारे एक बूढी औरत उदास खड़ी थी. उस बूढी औरत की कार ख़राब हो गयी थी और बारिश की वजह से कोई उसकी मदद नहीं कर रहा था.
तभी वहां से एक आदमी गुज़र रहा था जो देखने में थोड़ा गरीब लग रहा था. उस व्यक्ति ने बूढी औरत को देखा और उससे पुछा “क्या हुआ माता जी?? आप ठीक तो है?”
पहले तो वो बूढी औरत उस व्यक्ति को देख कर थोड़ा घबरा गयी, वो डर रही थी कि कही सुनसान सड़क पर वो आदमी उसे लूट ना ले.
उस व्यक्ति ने बूढी औरत की घबराहट तुरंत समझ ली और फिर कहा ” घबराईये मत माता जी…मैं पास के गेराज में काम करता हूँ, मेरा नाम मनोज है. अगर आपको कोई मदद चाहिए तो मुझे बता सकती है”
फिर बूढी औरत ने कहा “मेरी गाड़ी ख़राब हो गयी है, बारिश भी होने वाली है, मेरी तबियत ख़राब हो जायेगी, क्या आप मेरी गाड़ी ठीक कर सकते हो?”
इक्तफाक से मनोज , मैकेनिक था, उसने कहा “जी ज़रूर, आप पेड़ के नीचे खड़े रहिये, मैं देखता हूँ क्या दिक्कत है गाडी में”
कर्मो का फल इसी संसार मे – Moral Story in Hindi
मनोज ने 10 मिनट का समय लिया और गाडी ठीक कर दी, आखिर मैकेनिक जो था. उसने बूढी औरत के पास जा कर कहा “माता जी… आपकी गाडी ठीक हो गयी है, आप जा सकती है”
उस बूढी औरत ने मनोज से कहा “तुम्हारे पैसे कितने हुए बेटा?”
मनोज ने कहा “माँ जी, ये तो मैंने सिर्फ आपकी मदद करने के भाव से किया था लेकिन फिर भी अगर आप कुछ करना चाहती है तो एक काम कर देना. जब भी कोई ज़रूरतमंद मिले, उसकी मदद कर देना और मुझे याद कर लेना, अच्छा माँ जी चलता हूँ”
इतना कह कर मनोज अपने रस्ते को चल दिया और वो बूढी औरत भी. कुछ दूर जाते ही बूढी औरत एक रेस्टोरेंट के पास रुकी, उसे भूख लगी थी और उसने सोचा कि कुछ खा लू.
वो बूढी औरत रेस्टोरेंट में बैठी थी कि तभी उसका आर्डर लेने एक महिला वेटर आई जो कि करीबन 7 से 8 महीना प्रेग्नेंट थी लेकिन फिर भी चेहरे पर बिना किसी शिकस्त के वो बूढी औरत का आर्डर लेने के लिए खड़ी थी.
कर्मो का फल इसी संसार मे – Moral Story in Hindi
उस बूढी औरत ने खाना खाया और Rs 5000 की टिप उस वेटर लड़की को दी और उसे कहा “बेटी…जब भी हो सके तो तुम किसी ज़रूरतमंद की मदद कर देना।
उस प्रेग्नेंट औरत को पता चला कि वो बूढी औरत शहर में सबसे अमीर है और अकेली रहती है. वो प्रेग्नेंट औरत 5000 रुपये की टिप पा कर बहुत खुश थी.
शाम को वो प्रेग्नेंट औरत घर गयी, अपने पति को गले लगाते हुए बोली मनोज, अब हमें हॉस्पिटल के बिल की चिंता करने की ज़रूरत नहीं.
एक भली औरत ने आज मुझे 5000 रुपये की टिप दी. अब हम डिलीवरी अच्छे से करवा सकते है.
ये सुन कर मनोज बहुत खुश हुआ लेकिन उसे ये एहसास नहीं हुआ कि जिस बूढी औरत की उसने मदद की थी, उसी महिला ने मनोज की बीवी को टिप दी.
कहानी का मोरल: दुसरो का अच्छा करोगे तो आपका भी अच्छा ही होगा. हमेशा दुसरो की मदद करे, अच्छे कर्म करे, आपको इसका अच्छा फल ही मिलेगा !
कर्मो का फल इसी संसार मे – Moral Story in Hindi
महाभारत काल की अद्भुत ज्ञान से भरी एक सच्ची ऐतिहासिक घटना – 🙏 इस video को 👉🎧 लगाकर एक बार जरूर देखे.
- मोक्षप्राप्ति का सही मार्ग
- ज्ञान स भरी धार्मिक कहानियो का अद्भुत संग्रह
- ज्ञान से भरी गुरु नानक जी की अद्भुत कहानिया
- पौराणिक कथा
- New moral story उद्धव के सवाल
- Religious story dharmik kkahani
- धार्मिक ज्ञान – तर्पण का सच्च
- hindi religious stories
- महात्मा बुद्ध और भिखारी की कहानी
- कर्मफल पर आधारित 3 अद्भुत कहानियाँ
- कर्मो का फल – ज्ञान से भरी धार्मिक कहानियाँ
- दान का फल – ज्ञान से भरी religious stories
- भगवान विष्णु के पांच छल
- religious story हनुमानvs बाली
- अध्यात्म ज्ञान क्या होता है
Hi,
Very Good Article
Thank You For sharing. Keep Up The Good Work
Thank you Bro