Metaverse kia hai | what is metaverse in hindi best explanation

Meta verse kia hai | what is metaverse in hindi

Metaverse (metaverse) सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि भविष्य मे digital world से लेकर लोगो का दैनिक जीवन कितना एडवांस होने वाला है उसका पूरा ब्लूप्रिंट अपने अंदर समेटे बैठा है.

दोस्तों आज हम ऐसे दौर मे है जहाँ technology की दुनियां मे कुछ भी कर पाना लगभग सम्भव हो चुका है.

जो दृश्य,घटनाएं और चीज़े मात्र काल्पनिक तौर पर एक science fiction movie मे ओकेरी जाती है उसे हम सिर्फ एक स्क्रीन पर ही देख पाते थे. लेकिन कल्पना करो गर हम खुद उस दृश्य मे शामिल हो जाए और उन्हें पूरी तरह से महसूस भी कर पाए तो कैसा लगेगा.

हैरी पोटर movie ऐसी ही एक कल्पनाकारी सोच का अद्भुत नमूना था जिसे एक फ़िल्म मे दिखाया गया.

Metaverse-hindi

अब जल्दी ही भविष्य मे आप ऐसी फिल्मो के अंदर जाकर वो सब महसूस कर पाएंगे. इस कल्पना को सच्च मे बदलने के लिए मेटावर्स टेक्नोलॉजी का निर्माण हुआ है.

जो इन तमाम कल्पनाओं को सच्च कर दिखाने का काम कर रही है

जैसे कि इंटरनेट, youtube, फेसबुक वीडियो कॉल्स ये सब किसी कि इमेजिनशन से ही संभव  हो पाया है आज आप जो technology देखते है वो आपने कभी ना कभी किसी मूवी मे जरूर देखि होंगी जैसे कि Artificial इंटेलीजेंस, वर्चुअल रियलिटी, रोबोटस, सेल्फ ड्राइविंग cars आज जो आप सोच सकते है वो आपके सामने है इस article मे आप जानेगे ऐसी ही technology मेटवर्स (metaverse) वो भी पूरी details के साथ A To Z.

 

Metaverse क्या है | (What is metaverse)

Metaverse

 

Metaverse एक तरह की technology है, जिसे आप वेर्चुअल रियलिटी कह सकते है ये एक तरह का वेर्चुअल दुनिआ होंगी, जो हमारी असली दुनिआ के लगभग सिमिलर होगी मतलब आप घर बैठे दुनिआ या इस यूनिवर्स मे जहा तक आपकी सोच जा सकती है वहा पर वर्चुअल रूप मे जा सकते है |

 

 

Technically metaverse क्या है

Metaverse विज्ञानं और टेक्नोलॉजी की ताकत को दर्शाता हुआ एक ऐसा science fiction based चमत्कार है जो एक काल्पनिक दुनियां को हमारी आँखो के सामने वर्चुएलिटी के मंच पर इस तरह प्रस्तुत करता है मानो सच्च मे वो घटना हमारे साथ हो रही हो और हमें ऐसा फील करवाता है की “मानो हम real मे वहाँ मौजूद है” 

Metaverse

Metaverse का एक सबसे बड़ा उदाहरण hollywood की movie अवतार जो पूरी तरह से science फिक्शन आधारित फ़िल्म है. इस movie मे एक लैब के अंदर लोगो पर शोध किया जा रहा होता है जिसमे कुछ लोगो को खास मशीन जैसे पलंग पर लिटा दिया जाता और उनके सर पर एक मशीन लगा दी जाती है. कुछ समय बाद हम देखते है की वो एक अलग ही विचित्र कल्पनाकारी दुनियां मे पहुँच जाते है.Youtube पर यह movie आपको आसानी से मिल जाएगी.

Metaverse

Metaverse मे जहाँ एक तरफ advance lavel की artificial इंटेलीजेंस technique हमें सेंसर touchebility का एहसास दिलाएगी वहीँ दूसरी तरफ 3d rendering के साथ साथ मशीन लर्निंग की अद्भुत technology की वजह से हर वर्चुअल चीज सामने उभर कर आएगी.

यह सब एक ही लिमिटेड एरिया मे हमें वर्चुअल दुनियां से जोड़ देगी.

Metaverse मे उपयोग होने वाली हर छोटी बड़ी technology हमें वर्चुअल दुनियां का असल एहसास दिलवाएगी और वर्चुअल दुनियां मे लाकर खड़ा कर देगी जहाँ हम कुछ भी कर पाएंगे और उसे महसूस कर पाएंगे.

 

metaverse में उपयोग होने वाली टेक्नोलॉजीज 

metaverse( मेटावर्स ) में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली टेक्नोलॉजी है, एक्सटेंडेड रियलिटी extended reality (xr ) , ये तीन टेक्नोलॉजी से मिलकर बना है : 

  • Augmented reality (AR)
  • Virtual reality (VR)
  • Mixed reality (MR)

 

चलिए अब जानते है meraverse को किसने बनाया meraverse की शुरूआता कैसी हुई.

metaverse  कि शरुवात कैसे हुई ( HISTORY OF METAVERSE ) 

हाल ही मे फेसबुक ने metaverse कि जानकारी दी थी और mark जुकारबेर्ग एक वीडियो youtube पर देखते ही देखते वायरल हो गई|

क्यो कि जिओ 4g के बाद हमने ऐसी कोई नई चीज देखि जो दुनिआ और इंटरनेट कि परिभाषा ही बदल दे |

Metaverse का उल्लेख एक novel मे है जो एक काल्पनिक दुनिआ या वेर्चुअल रियलिटी पर आधारित है और वही से ही ये नाम आया है

Metaverse दो शब्दों से मिल कर बना है,

मेटा का अर्थ है “से परे” और वर्स का अर्थ दुनिआ से है मतलब दुनिआ से परे |

 

Metaverse technology कैसे काम करती है? हम जल्दी ही भविष्य मे real घटनाओ को कैसे फील कर पा रहे होंगे इन सब की झकल आप नीचे मार्कजुकरबर्ग की इस वीडियो को प्ले करके देख सकते हो.👇

 

Metaverse के क्या use है

Metaverse को बहुत से तरीको से use कर सकते है अपनी daily लाइफ मे हलाकि अभी ये एक कांसेप्ट है पर बड़ी कंपनीइस इस पर काम करना शरू कर दिआ है, और जल्द ही आपको दिखाई देगा |

  • Metaverse का use आप daily लाइफ होने वाली चीज़ो के लिए कर सकते है जैसे कि
  • वर्चुअल रियलिटी मीटिंग
  • आप अपना अवतार क्रिएट कर सकते है
  • ऑनलाइन शॉपिंग किसी भी मॉल मे
  • Bussiness
  • घर पर रह के आप ऑफिस जैसी फील ले सकते है
  • वेर्चुअल रियलिटी गेमिंग कर सकते है
  • अगर आप किसी भी concert, match ko vertual reality koli madad se feel karsakte hai

इसके use असीमित है जो कुछ भी आप रियल world मे करते है वो सब metaverse मे पॉसिबल है |

 

Metaverse को इंटरनेट का next version क्यो कहा जा रहा है

अभी का इंटरनेट मे आप सिर्फ लाइव वीडियो देख सकते है, विडिओ कालिंग, photo आदि डिजिटल ऑनलाइन शॉपीग कर सकते है जो कि screen तक ही limited है पर आप कुछ फील नहीं कर सकते हाला कि आप वेर्चुअल रियलिटी हेडसेट का use करके इसको फील कर सकते है

पर metaverse को इस तरह से डिज़ाइन किया जाएगा यहां आप खुद को उस जगह पर महसूस कर पाओगे जहा आप जाना चाहते है यहाँ पर 3 D, एक्सटेंडेड रियलिटी एनीमेशन rendering और आर्टिफियल रियलिटी के द्वारा वेर्चुअल दुनिआ बनाई जा सकती है| क्यो कि यहां एडवांस technology का use हो रहा है हम कह सकते है कि metaverse इंटरनेट का नेक्स्ट जनरेशन version होगा

 

Metaverse क्यो जरुरी है

Metaverse के use विशेषताओं को देखते हुए, फ्यूचर मे ये बहुत जरुरी हो जायेगा, बहुत सारी रियल world problem को solve करने मे metaverse का बहुत बड़े level पर उपयोग किया जाएगा.

  • business मे,
  • analytices मे,
  • heath मे,
  • medicine बनाने मे,
  • economy डेवलपमेंट मे,
  • Agriculture मे
  • Manufacturing मे
  • Creativity मे
  • Gaming & sports मे
  • Offices मे
  • बड़े बड़े मौल मे
  • बड़े बड़े प्रोजेक्ट & इंफ्रास्ट्रक्चर develop करने

 

 

Metaverse की विशेषताएं

1.Real time front people communication

जी हाँ अभी तक आपने mobile पर ही live वीडियो बातचीत की होगी लेकिन जरा कल्पना करो दूर दराज़ बैठा वो व्यक्ति गर आपके सामने ही प्रस्तुत हो जाए तो?

Metaverse

सिर्फ यही नहीं वो आप दोनों एक दूसरे से बात भी कर पा रहे होंगे. और यह आप सिर्फ एक व्यक्ति के साथ नहीं बल्कि एक group of people के प्रतिबिम्ब के साथ भी आप ऐसे communicate कर पाओगे.

इसी को कहते है Real time front people communication.

और इस कल्पना को सच्च मे बदलने वाला है हमारा metaverse.

  1. Enjoy with long distance people – 

जी हाँ दोस्तों यह एक बहुत ही ज़ादा enjoyble movment होगा. यानी ज़ब भी आप घर पर अकेले हो या बोर हो रहे हो तो ऐसे metaverse की मदद से आप दूर बैठे अपने किसी भी दोस्त रिश्तेदार को अपने घर अपने सामने ला कर खड़ा कर सकते. यह उसका एक प्रति बिम्ब होगा लेकिन वो हूबहू एक असल रूप मे आपके घर मे चल रहा होगा बैठे सकेगा और enjoy भी कर पा सकेगा.

Metaverse

सिर्फ यही नहीं यदि आप किसी कारण वश अपने relatives या friends के किसी occasion party मे शामिल नहीं हो पा रहे तो metaverse की मदद से आप उस जगह पर पहुँच सकते हो यानी घर बैठे आप उस पूरे मुवमेंट को फील कर सकोगे और enjoy कर सकोगे.

 

जानता हूं इस पर विश्वास करना मुश्किल है, लेकिन यह 100% सच्च है.

 

  1. घर बैठे ऑफिस interview- 

जी हाँ दोस्तों metaverse की मदद से अब आपको interview देने के लिए लम्बा ट्रेवल करके तेल किराया फूँक कर वहाँ पर जाने की जरूरत नहीं, बल्कि आप घर बैठे live प्रेजेंसे interview दे पाओगे.

 

  1. office management and control –

जी हाँ दोस्तों यदि आप कम्पनी के मालिक है तो आप घर बैठे ऑफिस मे अपनी मौजूदगी दिखा सकते हो. आप घर बैठे पूरे ऑफिस पर नजर रख सकते हो की मेरा employee क्या कर रहा है.

Metaverse

आप घर बैठे अपने ऑफिस के employee को गाइड कर सकते हो वेबिनार कर सकते हो या कोई प्रोजेक्ट पीपीटी वगैरा समझा सकते हो.

कुल मिलाकर अपना ऑफिस अपने घर उठा कर ला सकते हो.

 

  1. Gaming मे होगी खुद की प्रेजेंस

 जी हाँ दोस्तों, metaverse की मदद से यह तजुर्बा और घटना बहुत ही ज़ादा मनोरंजक वाला होने वाला है.

Metaverse की मदद से mobile कम्प्यूटर्स मे खेली जाने वाली  high level games के अंदर हम खुद पहुँच सकेंगे और उसको प्ले करते हुए enjoy कर सकेंगे. जैसा की image देख रहे हो.

Metaverse

 

  1. Hospitals & health care centers मे आएगी क्रांति –

जी हाँ दोस्तों अपने सही सुना, metaverse को इतना एडवांस और विकसित किया जाएगा की इसका hospitals मे बड़े दर्जे पर उपयोग होगा. इसकी मदद से मरीज के स्वास्थ्य की हालत को जल्दी प्रिडिक्ट किया जा सकेगा. इसकी मदद से दूर मौजूद किसी ऐसे मरीज का live केयर किया जा सकेगा जो हॉस्पिटल तक पहुँचने मे असमर्थ है.

 

Education की दुनियां मे आएगी क्रांति. तबियत ठीक ना होने पर आप घर बैठे live class join कर पाओगे.

Metaverse

 

  1. दुनियां मे मौजूद अद्भुत स्थानों पर पहुँच.

जी हाँ दोस्तों, metaverse की यह बहुत बड़ी विशेस्ता है की एक स्थान पर रहा कर आप वर्चुअल तौर पर अपनी मनचाही जगह पर पहुँच कर live पलो का आनंद उठा पाओगे.

 

आप अपने घर रहकर माउन्टएवरेस्ट भी चढ़ सकते हो और स्विमिंग का आनंद भी उठा पाओगे. ये इतना जबरदस्त एनवायरनमेंट create कर देगा की आप उसे सच्च मानने पर मजबूर हक जाओगे और कुछ समय के लिए आप भूल जाओगे की ये सब असली नहीं है. 😊

Meraverse की विशेषताओं से आप समझ सकते हो भविष्य मे बहुत बड़ी क्रांति आने बाली है.

 

रियल world example of metaverse

Metaverse का सटीक example है वेर्चुअल रियलिटी गेमिंग जहा पर आप us गेम के अंदर अपने आप को मौजूद पाएंगे और आपको ऐसा लगे गा कि आप गेम के अंदर है और उस गेम के हिसाब से हाथ पैर चला कर एक्शन दे रहे है

 

मूवीज related to Metaverse ( Movies About the Metaverse)

अगर आप देखना चाहते है, की metaverse केसा हो सकता है तो कुछ मूवीज है जो आपको जरूर देखनी चाहिए, ये मूवीज उसी नावेल पर बनी है जिसमे मेटवरसे का जिक्र है,

इन में से कुछ मूवीज आप मेरे टेलीग्राम chennal से डाउनलोड कर सकते है,  >>

  • Ready Player One > 2018 में रिलीज हुई मूवी आपको metaverse का स्टिक overview देती है
  • Avatar> ये एक ऐसी मूवीज है जो metaverse से थोड़ा relate  करती है 
  • Gamer (2009)
  • Summer Wars (2009)
  • Wreck-it Ralph (2012)
  • Free Guy (2021)
  • Minority Report
  • Iron Man 
  • The Matrix 
  • Lucy
  • Strange Days

 

क्या मेटावर्स क्रिप्टों करेंसी, ब्लॉकचैन , NON  FUNGIBLE TOKEN से RELATE करता है ?मेटावर्स  क्या है?

मेटावर्स एक वर्चुअल वर्ल्ड होगा| जो रियल वर्ल्ड को प्रतिबिंबित करता है

 क्या फेसबुक का नाम बदला जा चुका है?

नहीं, अब तक इसका नाम नहीं बदला गया है। पर जब आप instagram की app को खोलते है तो उसमे powered by Meta likha आता है इसके लिए कुछ साल लग सकते हैं।

क्या मेटावर्स के माध्यम से हम वो सब चीज़ पॉसिबल है जो रियल वर्ल्ड में है?

मेटावर्स से वो सब कुछ पॉसिबल है जो आप रियल वर्ल्ड में करते है और इससे भी अधिक आप अपनी इमेजिनेशन को जी सकते है | 

क्या मेटावर्स के माध्यम से हम बिजनेस से जुड़े काम कर पाएंगे?

मेटावर्स की मदद से आप बिजनेस से जुड़े काम बेहतर ढंग से कर पाएंगे जैसे की : मीटिंग, ऑफिस वर्क , क्लाइंट प्रेजेंटेशन , कंपनी विजिट , सेल परचेस आदि 

मेटावर्स  क्या है?

मेटावर्स  एक वर्चुअल वर्ल्ड होगा| जो रियल वर्ल्ड को प्रतिबिंबित करता है

मेटावर्स कौन सी टेक्नोलॉजी पर काम करता है ?

मेटावर्स एक से अधिक टेक्नोलॉजी पर काम करता है जैसे की अर्टिफिशियल  इंटेलिजेंस, एक्सटेंडेड रियलिटी XR ( ऑगमेंटेड रियलिटी (AR), वर्चुअल रियलिटी (VR), मिक्स्ड रियलिटी (MR) )

क्या मेटावर्स में हम अपना खुद का अवतार बना पाएंगे?

मेटावर्स में हम खुद का एक अवतार बना सकते हैं जिससे हम दूसरों के अवतार से कनेक्ट कर पाएंगे |

2 thoughts on “Metaverse kia hai | what is metaverse in hindi best explanation”

Leave a Comment