jeff bezos success story in hindi- यह प्रेरणा दायक कहानिया (motivational stories) प्रेरणा दायक बाते (motivational thoughts) ही है जो प्रेरणा (motivation) देती है ,
प्रेरित (motivate) करती है कुझ कर दिखाने की- जो आपके अंदर हौसला और उम्मीद जगाती है मुकाम को हासिल करने की । यही प्रेरणादायक कहानिया मन सकारात्मक विश्वश पैदा करती है ताकि हम कामयाबी की तरफ अपना पहला कदम उठा सके ।
तो ऐसी ही कई प्रेरणा दायक बाते (motivational thoughts) प्रेरणादायक कहानिया (motivational stories) और अपनी ज़िंदगी (life) मे लोगो के सफल (success) होने की सच्ची घटना (real life motivational stories) को आपके सामने एक कहानी के माध्यम से प्रस्तुत (present) करता हु! जिसे पढ़ने से आप प्रेरित (motivate) होते है ।
Table of Contents
amazon के संस्थापक jeff bezos की real life inpirational story of success in Hindi
jeff bezos success story in hindi
jeff bezos success story in hindi-दोस्तो अपने amazon का नाम तो सुना ही होगा , और यहा से शॉपिंग भी की होगी ।
लेकिन कभी न कभी आपके मन मे ये जानने की इच्छा ज़रूर हुई होगी की आखिर इसके पीछे कौन आदमी हो सकता ? आखिर किसने यह बनाया होगा? और कैसे ? कैसे और कहा से यह क्रिएटिव aidea उसके मन मे आया होगा और कैसे इस aidea को real मे implement किया?
jeff bezos success story in hindi-
तो आज हम इन्ही सवालो का जवाब लेकर आए है । बताएँगे आपको उसी इंसान के बारे मे की कैसे उसके मन मे यह creative aidea आयाऔर कैसे अपनी मेहनत और हौसलों के दम पर आज इतनी बड़ी कंपनी खड़ी कर दी । तो चालिए जानते है उस इंसान के बारे मे ।
जेफ बेज़ोस ( Jeff Bezos ) biography
पूरा नाम – जेफरी प्रेस्टन बेजोस
जन्म – 12 जनवरी 1964, अलबुकर्क, न्यू मेक्सिकों
पेशा – अमेजन. कॉम के जन्म जाता और एक कार्यकारी अधिकारी भी है
शिक्षा प्राप्त – प्रिंसटन विश्वविद्यालय से साइंस में स्नातक
राष्ट्रीयता – अमेरिकन, अमेरिका
दोस्तो कामयाबी रातो रात नहीं मिल जाती ,इतनी बड़ी कामयाबी के पीछे सालो की मेहनत और संघर्स छुपा होता है । जी हा दोस्तो जेफ बेज़ोस ( Jeff Bezos ) एक ऐसा नाम जिसने ई-कॉमर्स (E-Commerce) की दुनिया मे एक अलग ही पहचान बनाई और online shopping की दुनिया मे इतिहास रच दिया । इन्हे संसार के सबसे अमीर आदमियो की list मे भी गिना जाता है
जेफ बेज़ोस ( Jeff Bezos ) biography -जेफ बेज़ोस ( Jeff Bezos ) का शुरुआती जीवन
जेफ बेज़ोस का जन्म 12 जनवरी 1964 को अल्बुकर्क, न्यू मैक्सिको में हुआ था। जेफ़ बेज़ोस की शुरुआती पढाई रिवर ओक्स एलीमेंट्री स्कूल में हुई। जेफ बेज़ोस बचपन से ही एक बुद्दिमान बच्चे थे। उन्हें कम उम्र से ही विज्ञान और अन्य चीजों में रूचि थी।
जेफ़ के माता-पिता के पास एक गैराज थी, बाद में जेफ़ ने गैराज को एक विज्ञान की प्रयोगशाला में बदल दिया था। वह बचपन में ह्यूस्टन, टेक्सास में रहते थे, उन्होंने 1986 में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
25000 एकड़ की जमीन-jeff bezos success story in hindi-
फिर उन्होंने वाल स्ट्रीट में कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में भी काम किया. उसके बाद जेफ ने एक अन्तराष्ट्रीय व्यापार के लिये एक नेटवर्क बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य किया जिसका नाम फिटेल था। उसके बाद जेफ़ ने एक बैंक ट्रस्ट में एक उप-सभापति के रूप में भी कार्य किया है। जेफ़ के माता पिता ने 25000 एकड़ की जमीन पर एक पशु फार्म खोला था। उनके नाना परमाणु ऊर्जा आयोग में क्षेत्रीय अधिकारी के पद पर थे।
जेफ बेज़ोस ( Jeff Bezos ) का मन यांत्रिक कार्यों में
जेफ़ के शुरुआती दिन उनके नाना के साथ बीते। जेफ़ के नाना ने अपने कार्य से इस्तीफ़ा ले लिया और जेफ़ के पशु फार्म में काम करने लगे। वे अपने नाना जी के साथ वहां कार्य किया करते थे।
जेफ़ का मन यांत्रिक कार्यों में लगता था। वह 15 साल की उम्र में संयुक्त राज्य अमेरिका चले गये।
जेफ़ के माता पिता ने 25000 एकड़ की जमीन पर एक पशु फार्म खोला था। उनके नाना परमाणु ऊर्जा आयोग में क्षेत्रीय अधिकारी के पद पर थे।
जेफ़ जब 5 साल के थे। तब उनके पिता जी ने दूसरी शादी की। जेफ़ की माँ का नाम मिगुअल था। उनकी माँ का जन्म क्यूबा में हुआ था। उनकी माँ ने एक्सान नामक कंपनी में कुछ दिनों काम भी किया है। 1990 के दशक के दौरान, बेज़ोस ने सार्वजनिक दान और सामाजिक कल्याण करने के साथ अमेज़न को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिष्ठा अर्जित की
amazon कंपनी की शुरुआत – jeff bezos success story in hindi-
Jeff bezos ने Amazon.Com एक ऑनलाइन बिजनेस कंपनी के लिये अपनी नौकरी तक को भी छोड़ दी
आज बेजोस दुनिया के गिने-चुने लोगो में से एक हैं जिन्होंने अपने करामाती कारनामों कामों से लोगो के जीवन पर गहरा प्रभाव डाला हैं. अमेजन.कॉम ने आज लोगो की खरीदारी का तरीका ही बदल दिया हैं.
इससे आपको यह फायदा हैं कि ऑनलाइन आदेश कीजिये और सामान आपके घर के दरवाजे पर पहंच जायेगा.वह भी मार्केट से सस्ती कीमत पर. इसके इलावा कई प्रकार के discount offer और servoces भी provide की जाती है ।
गैराज से amazon तक- jeff bezos success story in hindi-
जेफ बेजोस ने कड़ी मेहनत और परिश्रम के बल पर एक अमेजन.कॉम कंपनी बनाई जो आज अकेले अमेरिका ही नहीं पुरे world की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिलेटर कंपनी हैं. जेफ बेजोस के मेहनत का नतीजा हैं कि एक गैराज से बिजनेस शुरू किया और आज पुरे विश्व में तीसरी सबसे बड़ी व्यापारिक ऑनलाइन कंपनी हैं।
jeff bezos success story in hindi-
अमेज़न डॉट कॉम की मदद से जेफ़ ने लोगों को खरीददारी करने का एक अन्य नज़रिया दिया है। इसमें ग्राहक को ऑनलाइन सामान आर्डर करना होता है और एक कंपनी का कर्मचारी आकर सामान घर दे जाता है
या कूरियर के माध्यम से व्यक्ति के पते पर सामन भेजा जाता है। 8 सितम्बर, 2000 में एयरोस्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन की स्थापना की, इस कंपनी का लक्ष्य सामान्य लोगों के लिए अंतरिक्ष यात्रा को सस्ता बनाना है।
amazon मे 20,00000 से भी जादा कर्मचारी काम करते हैं-
जेफ़ बेजोस को Amazon.Com के जन्म-जाता और E-कॉमर्स का पितामह भी कहा जाता हैं. यह कंपनी शुरू में 3 लोगो ने शुरू की थीं और आज इस कंपनी के अंदर 20,00000 कर्मचारी काम करते हैं. जेफ बेजोस ने अमेजन.कॉम वेवसाइट शुरू करके इतिहास रच दिया हैं.
2014 में 88.988 डॉलर संपति थी- amazon
उन्होंने इंटरनेट क्रांति की Beginning करते हुए Online Selling And Net Banking का युग शुरू कर दिया. जेफ बेजोस का 2014 में Revenue us 88.988 डॉलर संपति थी. आज Amazon.Com World की तीसरी ऑनलाइन व्यापारिक रिटेलर कंपनी हैं.
दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शौपिंग कंपनी- amazon
वर्तमान में अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट ऑनलाइन शौपिंग कंपनी है और साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर सेवाओं की प्रदाता भी है।वह अमेरिकी प्रौद्योगिकी उद्यमी, निवेशक और परोपकारी व्यक्ति है, जो दुनिया के सबसे मशहूर, अमेज़न के संस्थापक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। 6 जून 2018 के अनुसार उनकी कमाई 139 बिलियन अमरीकी डॉलर थी।
jeff bezos success story in hindi-
कंपनी का नाम amazon कैसे पड़ा-
आज अमेजन डॉट कॉम विश्व की तीसरी ऑनलाइन व्यापारिक रिटेलर कंपनी कहलाती हैं। बेज़ोस ने दक्षिण अमेरिका की अमेज़न नदी के नाम पर अपनी नई कंपनी का नाम “अमेज़न” रखा, क्योंकि इसका नाम वर्णमाला की शुरुआत में “ए” अक्षर से शुरू हुआ। उन्होंने अपने माता-पिता से अनुमानित 300,000$ लिये और अमेज़न में निवेश किया।
यहां click करे- सीने माय कामयाबी की आग लगा देने वाली motivational story for success in Hindi | Bill Gates
jeff bezos success story in hindi-
जेफ बेज़ोस ( Jeff Bezos ) की उपलबधिया ,(achievements) ,पुरस्कार -awards- amazon
उन्हें “सिल्वर नाईट” पुरुस्कार से से नवाजा गया।
1999 में टाइम्स पत्रिका ने वर्ष के विशेष व्यक्ति के नाम से उन्हें सम्मानित किया।
2008 में न्यूज़ यू.एस. और वर्ल्ड रिपोर्ट ने जेफ़ को अमेरिका के ऑनलाइन नेताओं में से एक चुना था।
जेफ़ को इ-कॉमर्स का पितामह भी कहा जाता है।
न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकार नेल्ली बाउल्स ने बेज़ोस के व्यक्तित्व का वर्णन किया है, कि “वह एक शानदार व्यवसायी है और नेक दिल इंसान के साथ कॉर्पोरेट टाइटन भी है”।
दोस्तों ! अमेजन.कॉम ऑनलाइन मार्केटिंग का बेताज बादशाह जेफ बेजोस की जीवनी के जिंदगी के पलों को पढ़िए कि एक छोटे से गैराज से अपना बिजनेस शुरू करने वाले जेफ बेजोस आज अपनी खुद की कंपनी Amazon.Com को विश्व में सबसे बड़ी तीसरी कंपनी के रूप में खड़ी कर दी हैं. आपको दिग्गज कंपनी Amazon.Com की रोचक और प्रेरक दास्ता कैसी लगी. हमें कमेंट करे.
यहां click करे- गौतम बुद्ध और अंगुलिमाल डाकू-real life inspirational stories in hindi
ऐसे motivational thoughts quotes in hindi for success जो आपकी ज़िंदगी बादल दे
truth of life quotes in hindi- लाइफ मे कामयाब होने के लिए मोटिवेशन की ज़रूरत
अगर ज़िंदगी मे कुछ कर दिखाना चाहते हो ।कुछ हासिल करना चाहते हो । तो आपको इसके लिए ज़रूरत है एक motivation प्रेरणा की , जो आपके मन को सकारात्मक विचारो से भरती है जिसकी बदौलत आपके अंदर कुछ कर दिखाने का जज़्बा ,उम्मीद , और विश्वास जागता है ।
वो हर इंसान जिसने अपनी लाइफ मे अपने मुकाम को हासिल कर लिया हो , या फिर मुकाम (लाइफ goal) को पाने की कोशिश मे लगा हो ,या फिर अपनी लाइफ मे आरही मुश्किलों का सामना कर रहा हो । ये सब करने के लिए उसके अंदर वो शक्ति ,वो जज़्बा ,वो विश्वास आखिर आता कहा से है ?,
तो यह सब उसको motivation से मिलता है यह प्रेरणा स्त्रोत (motivation sourse) अलग अलग प्रकार के हो सकते है यह motivation प्रेरणा मिलती है – सफल इंसान के जीवन से , संघर्स से सफल इंसान की कहानियो से । तो इस वेबसाइट पर आपको ऐसे बहुत सारे motivation कहानिया और बाते मिलेंगे जिसे पढ़ read कर के आप motivate हो सकते है और आपके अंदर मंज़िल को हासिल करने का जज़्बा जग सकता है ।
inspirational quotes in hindi for success
आलस छोड़ना होगा motivational quotes in hindi for students and success
आप life मे तब तक अपनी मंज़िल को हासिल नही कर सकते जब तक आपके अंदर किसी भी कम को करने के लिए आलस भरा हुआ है ,किसी भी कम को पूरी लगन और ईमानदारी से नहीं करते और आपके मन मे नकारात्मक्ता (negativity) भरी हुई है ।
जिस दिन से आप आलस छोड़ कर पूरी लगन ,ईमानदारी ,और सकारात्मक विचारो के साथ मेहनत करेंगे तो उस दिन आपको कामयाब(success) होने से कोई नहीं रोक सकता ।
तो life मे आने वाली हर रुकावट हर मुश्किल आपको चोटी नज़र आने लगेगी । फिर देखते ही देखते एक दिन आप अपनी उस हर मंज़िल को हासिल कर लेंगे जो आपके विचारो मे हुआ करते थे, जिसके आप खुली आखो से सपने देखा करते थे।
motivational quotes in hindi for success
Situation कैसी भी हो हौसला और हिम्मत मत छोड़ना
कुछ भी हो , परिस्थितिया (situation) कैसी भी हो , हजारो मुश्किले आए , कभी भी अपना हौसला , विश्वास और उम्मीद मत छोड़ना। एक दिन इसी उम्मीद के सहारे जब आप लक्ष्य को पाने के लिए अपना पहला कदम उठाएंगे तो देखना एक दिन आपकी यही उम्मीद विश्वास मे बादल जाएगी ।और आप अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।
हर इंसान की life मे एक छोटी सी उम्मीद (hope) बहुत माइने रखती है – उम्मीद एक सफल इंसान बन ने की , उम्मीद एक मुकाम को हासिल करने की , उम्मीद कुछ कर दिखने की , उम्मीद हर मुश्किलों का सामना करने की ।
अगर सफल होना है तो – read the life inspirational stories of success-
किसी भी सफल इंसान की सफलता राज़ या उसकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ प्रेरणा (motivation) ही होती है जो उसको सफल व्यक्तियों के जीवन संघरसों से मिलती है ।
inspirational quotes in hindi for success
दोस्तो हमे अपने जीवन life मे कुछ करने की सबसे अधिक प्रेरणा (motivation) सफल व्यक्ति (successful people) की ज़िंदगी के संघर्सो (struggle) के बारे मे जानकर मिलती है , इंसान को ऐसे लोगो की स्टोरी को पढ़ना चाहिए जिस से वो यह जान सके की यह इंसान कैसे सफल हुआ ,
जिसे जानने के बाद किसी भी इंसान के अंदर लाइफ मे कुछ भी हासिल करने की प्रेरणा (motivation) जागती है ,हिम्मत ,हौसला,और,विश्वास,जागता है।। दोस्तो सफल इंसान की ज़िंदगी से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है की वो कैसे इतना संघर्स करके बिना हिम्मत हारे इस मुकाम तक पाहुचा है ।
दोस्तो motivational बाते motivational stories ना सिर्फ हमे प्रेरणा (motivation) देती है ,बल्कि प्रेरित भी (motivate) करती है कुछ कर दिखाने की- जो आपके अंदर हौसला और उम्मीद जगाती है मुकाम को हासिल करने की । उम्मीद के सहारे कामयाबी की तरफ पहला कदम उठाने की ताकत देती है । आगे चल कर यही प्रेरणा उम्मीद को विश्वास मे बदल देती है ।
motivation( प्रेरणा) इंसान के अंदर सोए हुए हौसले और उम्मीद को जगाती है की वो आगे बढ़े और लाख मुश्किलों का सामना करते हुए बिना हिम्मत करे अपने लक्षय को हासिल करे । यही motivation इंसान के अंदर सकारात्मक विचारो को पैदा करती है
कुछ सफल इंसान ऐसे भी है जिनके जीवन से हमे यह प्रेरणा मिलती है की मेहनत और हुनर किसी साधन के मोहताज नहीं होते , जी हा दोस्तो , ये वही सफल लोग है जिन्होने बहुत कम साधन होने बावजूद भी अपनी सच्ची लगन और मेहनत के दम पर लाख मुश्किलों का सामना करते हुए बिना हिम्मत करे कामयाबी की बुलन्दियो को छु लिया ।
motivational quotes in hindi for success
इन्हे भी जरूर पढ़े –
- मन की ताकत -best hindi speech👉जरूर पढ़े
- मन मे कामयाबी का जुनून भर देने वाली इस best motivational स्पीच को जरूर पढ़े.
- कामयाबी पाने के लिए मजबूर कर देगी ये speech 👉जरूर पढ़े
- रोंगटे खड़े कर देने वाली motivational speech for woman -जरूर पढ़े
- लोकडाउन एक सुनहरा मौका -कैसे उठाए फायदा ? best speech -जरूर पढ़े
- कामयाब होने के लिए best success tips and stratigy -जरूर पढ़े
- 16 से 30 की उम्र वालो के लिए बेस्ट स्पीच for life–जरूर पढ़े
- सफलता का असली राज़ क्या है ? जरूर पढ़े
👇प्रेरणादायक इन अद्भुत विचारों को जरूर पढ़ो👇
- Motivational speech in hindi 2022
- Motivational quotes in hindi
- Success quotes in hindi
- Inspirational quotes in hindi
- Motivational thoughts in hindi
- Success stories in hindi
- 500 best positive thoughts in hindi and english
जरूर पढ़े –Elon Musk success story hindi | सदी का महान क्रांतिकारी आदमी