ezoic kya hai | Ezoic full setup hindi | ezoic approval ezoic review hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज की अद्भुत जानकारी ezoic kya hai मे. यदि आप जानना चाहते हो की ezoic kya hai?  ezoic full setup kaise kare ? तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो.

दोस्तों यदि आप भी अब तक अपनी गूगल एडसेंस से होने वाली कम अर्निंग, कम cpc,और एडसेंस अप्रूवल को ले कर परेशान थे तो अब आपकी ये तमाम परेशानियां दूर हो गई समझो.

जी हाँ दोस्तों अब आपके लिए आया है एक नया मौका अपनी blog या वेबसाईट की revenue को increase करने का. इस अदभुत चीज जा नाम है ezoic.

आज से दो महीने पहले ज़ब मुझे ezoic के बारे पता चला तो मैंने बिना देरी किये ezoic के लिए अप्लाय कर दिया जिसके कुछ दिन मेरा blog रिव्यु होने के बाद मुझे ezoic से तुरंत अप्रूवल मिल गई.

उसके बाद मै ये देख कर चौक गया की अरे ये  तो पहले से बहुत अच्छी cpc मिल रही है per click earning बढ़ चुकी थी. मेरी तो ख़ुशी का ठिकाना नही. फिर मैंने सोचा की ये तरीका बाकी bloggers को भी बताना चाहिए.

Ezoic-full-setup-hindi

चिंता मत करो आज हम आपको ezoic के बारे  हर छोटी बड़ी बेसिक से लेकर एडवांस जानकारी बिलकुल आसान तरीके से देने जा रहे है.

आज हम जानेंगे –

  1. Ezoic क्या है?
  2. Ezoic से revenue कैसे डबल हो जाती है?
  3. ezoic full setup kaise kare ?
  4. Ezoic को अपने blog या वेबसाईट से कैसे link किया जाता है?
  5. ezoic अप्रूवल के लिए blog या वेबसाईट पर किन चीजों का होना जरुरी है?
  6. Ezoic link होने के बाद, किस तरह की ad दिखाई देती है और एक ad की cpc कितनी होती है?
  7. Ezoic ad के बाद google एडसेंस की earning कैसे बढ़ जाती है.?

 

दोस्तों यदि आप blog या वेबसाईट  use करते हो तो आप भी कोई ना कोई ad नेटवर्क use करते ही होंगे.जैसे google एडसेंस, तबूला या फिर adnow की ad. यानी एडसेंस के भी कई अल्टीरनेटिव है..

 

दोस्तों यदि आपको अपने blog या वेबसाईट पर एडसेंस से अप्रूवल नही मिली तो चिंता करने की जरूरत नही आप ezoic से आसानी से अप्रूवल ले सकते है.

यदि आपका blog पहले से एडसेंस approved है फिर तो आपकी चांदी ही हो गई समझो ,क्योंकि ezoic ad लगाने के बाद आपको ezoic से तो earning होगी ही होगी साथ मे आपको एडसेंस ad पर high cpc मिलेगी जिस वजह से आपकी एडसेंस earning पहले से कही ज़ादा बढ़ जाएगी.

अब सवाल के उठता है की आखिर ये ezoic है क्या और इसकी वजह से earning इतनी high कैसे हो जाती है.?

तो चलिए सबसे पहले समझते है ezoic क्या है? Ezoic Review in Hindi

 

Ezoic क्या है? What is ezoic 

Ezoic, google द्वारा certified ad publishing कम्पनी है. सेम एडसेंस की तरह इस पर भी अप्रूवल लेनी पड़ती है लेकिन यहां पर अप्रूवल आसानी से और जल्दी मिल जाती है.

Ezoic google adsense द्वारा certified है. जिस वजह से ezoic के साथ adsense की आसानी से कॉलेबोरेशन हो जाती है. यानी आप अपने blog पर एडसेंस के साथ साथ ezoic की ad भी चला सकते हो.

जिस प्रकार से एडसेंस होता है ठीक उसी तरह से ezoic भी होता है. जैसे जैसे लोगो को Ezoic क्या है के बारे पता चलता जा रहा है bloggers इसका तेज़ी से फायदा उठा रहे.

पहले ezoic,अपनी ad दिखाने के लिए उन्ही लोगो का blog या वेबसाईट approve करता था जिनके blog पर महीने का कम से कम 10k का ट्रेफिक आता था लेकिन अब ezoic ने और आसान बना दिया है. अब यदि आपके blog या वेबसाईट पर कम से कम 400 से 500 तक का ट्रेफिक भी आता है तब भी आप आराम से अपने blog या वेबसाईट को ezoic पर मॉनिटइज़ करवा सकते हो.

चलिए अब जानते है Ezoic से revenue कैसे डबल हो जाती है? how to increase blog revenue fom ezoice

Ezoic ad network का उपयोग blogging में किया जाता है ताकी अपनी earning को डबल किया जा सके.

Blog बना कर कमाए लाखों रुपए 

ezoic कैसे काम करता है?

Ezoic एक ऐसा वेल defined mekanism & technique है जो AI technique पर काम करता है.

Ezoic सबसे पहले कुछ दिन तक आपके blog और वेबसाईट को समझेगा यानी पूरा रिव्यु करेगा.

इसके बाद वो स्मार्ट तरीके से आपके blog के सभी पोस्ट &pages की स्कैन करने के बाद रिलेवेंट ad दिखाना शुरू कर देगा.

वो आपके blog पर आने वाले ट्रेफिक बेहेवियर को समझेगा. उसके बाद ezoic का AI (आर्टिफिशल इंटेलिजेन्स) अपना काम करना शुरू कर देगा, जिसकी मदद से ezoic खुद ये समझ जाता है की कहाँ पर कितनी cpc की ad दिखानी है. कहाँ कहाँ ad setup करना है.

जिन blog या वेबसाईट पर पहले से ad लगी होती है .  उन पर ज़ब ezoic की ad अप्रूवल भी मिल जाती है तब उस के बाद दोनों ad नेटवर्क कम्पनियो मे आपस मे कम्पिटिशन चलने लगता है. यानी आपके blog पर दोनों मे से उसी कम्पनी की ad ज़ादा शो हो गी जो ज़ादा cpc दे रही होगी.

इस तरह आपकी revenue दो से 3 गुना अधिक बढ़ने के चांसिस हो जाते है.

आपके blog पर high cpc की ad दिखाने का कम्पिटिशन ज़ब चालू होता है तब आपको पहले से कही ज़ादा एर्निंग होने लगती है.इस तरह आपकी एडसेंस की earning तो  बढ़ेगी ही साथ मे आपकी ezoic पर भी earning बढ़ती रहेगी.

जिस तरह आप एडसेंस पर सारा डाटा देख सकते हो कितनी ad इम्प्रेशन आया कितना cpc मिला कितनी earning हुई? सेम इसी तरह ezoic के अकाउंट पर भी आप सब कुछ देख सकते हो.

इस तरह ezoic इंटेलिजेंट तरीके से काम करके आपकी revenue को बढा देता है.

तो दोस्तों यह तो आप समझ गए की ezoic से earning किस तरह बढ़ जाती है.

चलिए अब जानते है ezoic को अपने blog से link करने के लिए ezoic approval कैसे लें.

 

Ezoic से अप्रूवल कैसे लें | ezoic full setup step 2 step hindi

आप अपने blog या website पर ezoic की ad तभी दिखा सकते हो ज़ब ezoic आपके blog पर अपनी ad दिखाने की अप्रूवल देगा.

चलिए अब उस process को जानते है ezoic approval लेने के लिए क्या करना होगा.

सबसे पहले आपको ezoic की वेबसाईट पर जाना है.

ezoice website click hear

क्लिक करते ही आपके सामने ये page open हो जाएगा | अब यहाँ पर Getstarted बटन पर क्लिक कर दो |

क्लिक करते ही आपके सामने खूबसूरत सी दो ऑप्शन निकल कर आएगी | जहां ऊपर लिखा हुआ है “lets geats started in the right place| जिसके नीचे दो ऑप्शन मे से आपको किसी एक का चुनाव करना है | पहले मे बता रहा है की यदि आपके ब्लॉग पर 1 महीने मे  10 हज़ार से कम का page views आरहा है तो आप इस join access now बटन पर क्लिक करे | दूसरी तरफ दूसरे वाले मे बता रहा है की यदि आपके ब्लॉग पर 1 महीने मे  10 हज़ार से अधिक page views आता है तो आप get started बटन पर क्लिक कर दीजिये|

दोनों ही हालातो पर आपको आगे के सभी स्टेप सेम तरीको से ही फॉलो करने को मिलेंगे |

इसके बाद अगले page पर आपको अपना ईमेल डाल देना है | आपको अपना वही gmail डालना है जो एक्टिव है | जीमेल डालने के बाद continue बटन पर क्लिक करे|

इसके बाद अगला page खुलेगा जिसमे लिखा होगा what’s the domain of your website?

अब यहां पर आपको अपने domain का नाम डाल कर continue बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपके सामने ये page open होगा.अब यहां पर लिखा हुआ है what are you interested in improving on जिसमे आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगी,

1.ad revenue,

2.speed site

3.Analytic

ये ezoic की तरफ से दी जाने वाली services है जो आपको कुछ दिनों के लिए free दी जाएंगी इसके बाद ये पेड भी हो सकती है. इसलिए आप फिलहाल के लिए इन तीनो पर क्लिक कर दी दीजिये और इन sarvices का आनंद लोजिये.

तीनो ऑप्शन पर tik करने के बाद continew बटन पर क्लिक कर दो.

इसके बाद आपकी डिस्प्ले पर लिखा हुआ आएगा congratulation your ezoic account is ready.

इसके ठीक नीचे Get started का बटन है इस पर क्लिक कर दो. अब आपके सामने congratulation  लिखा हुआ आएगा की आपका accout ready है | अब get started बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ो |

अब आपके सामने ezoic का मेन home page open हो जाएगा कुछ इस तरह.

ezoic

अब यही से आपके blog को ezoic से link करने का असली process शुरू होगा.

अब यहां पर लिखा हुआ है finish getting setup, जिसके ठीक सामने 0% दिखा रहा है. यानी अभी आपने 0% setup कम्प्लीट किया है.

तो चलिए फटा फट अब इन सभी setup को step 2 step पूरा कर लेते है.

सबसे पहले account setup के ठीक सामने बेसिक सी detail डालने को बोला जा रहा है.

ezoic

  • यहां पर आप अपना नाम और कोई अच्छा सा पासवर्ड डाल देना है.
  • इसके बाद अगले setup process की ओर बढ़ना है.
  • अब यहां पर लिखा है इंटेग्राटेड your site with ezoic.
  • अब इस process को ध्यान से करना है ये process थोड़ा लम्बा है.

अब यहां पर देखिये, ये लिखा change your name server. यहां select पर जैसे क्लिक करोगे तो आपको ezoic की तरफ से दो name server दिए जाएंगे एक तरफ आपके आपके hosting domain का name server name दिख रहा होगा और दूसरी तरफ ezoic के server name.

ezoic

अगर आपके domain server पर चार name सर्वर है तो ये आपको 4 name सर्वर दिखाई देगा,इसलिए कन्फूज होने की जरूरत नही.

अब मान लो यहां पर आपको दो name सर्वर दिए गए है तो अब ezoic के इन दोनों name सर्वर मे जो पहले नंबर पर है उसे copy करके अपने hosting साईट के DNA मैनेजमेंट मे जाना है वहाँ ठीक वैसे ही पहले नंबर पर अपने domain के पुराने वाले name server को हटा कर इस नए वाले name सर्वर को पेस्ट कर देना है

ezoic

कुछ मिनट वेट करना है Ezoic का name सर्वर successfully change हो जाएगा.

ध्यान रहे! अभी आपका blog ezoic के name सर्वर से कनेक्ट नही हुआ है अभी बस name change हुआ है. Blog, ezoic name server से कनेक्ट होने मे 24 घंटे तक का समय लग जाता है.

फिर भी यदि आपको कोई confusion है तो आप youtube पर ये video देख सकते हो की domain name सर्वर कैसे change किया जाता है.

जी देखिये घबराने की जरूरत नही, आपकी blog या वेबसाईट एक सेकेंड के लिए भी डाउन नही होगी.

बल्कि ये name सर्वर change होने के बाद आपके blog या वेबसाईट की स्पीड पहले से बहुत अच्छी हो जाएगी.

Name सर्वर चेंज करवाने का मकसद यही होता है की ये blog को बिना की रूकावट के high स्पीड से रिव्युव कर सके.

इससे आपके blog पर आने वाले ट्रेफिक पर पॉजिटिव effect पड़ेगा.तो चलिए अब बढ़ते है अपने अगले step की ओर.

अब हमारा अगला step है – setup ad testing

यहां क्लिक करते ही साइड मे लिखा है Apply for google ad exchange.

अब इस setup को पूरा करने के लिए 4 लेवल पूरे करने होंगे.

जिसमे सबसे पहला है.google ad exchange.

अब यहां ठीक सामने आपको gmail डालने को कह रहा है यहां पर अपनी gmail डाल दो.

यहां पर वहीं mail डालना जिससे आपका एडसेंस account जुडा हुआ है.

Mail डालने के बाद आगे proseed कर देना. कुछ देर बाद अपना mail चेक करना है . आपको ezoic की तरफ से id वेरिफिकेशन mail आई होगी.

उस mail पर क्लिक करते ही आपके सामने ऐसा page आएगा जिस पर लिखा होगा google ad manager, अब यहां इस click text पर क्लिक करना है.

ezoic

क्लिक करते ही आपके सामने ऐसा page open हो जाएगा यानी एक form आजाएगा. अब इस form की आपने अच्छे से भर कर submit करना है.

Submit करते ही आपके सामने successful का message दिखाई देगा.

जिसमे यह लिखा होगा की अब 24 से 48 घंटे बाद आपका blog या वेबसाईट approve हो जाएगा.

दोस्तों approval मिलने के बाद ही ओ बाकी के तीन process पूरे कर पाओगे. जिसमे आपको एडसेंस की ही तरह काफ़ी सारी ऑप्शन दी जाती है की कैसे आप अपने blog पर खुद से menuali ezoic की ad दिखाना चाहते है जैसे उसका साइज और लोकेशन वगैरा.

इसके इलावा आपको वहाँ पर ये ऑप्शन भी आएगी की आप ezoic की अपने blog पर कितने % ad दिखाना चाहते हो. जैसे मान लो आपने select किया 80% तो आपके blog या वेबसाईट पर ezoic की 80% ad दिखने लगेगी और बाकी की 20% एडसेंस की ad दिखेगी.

चलिए अब हम आपको अपनी ezoic earning दिखाता हु साथ मे जानेंगे की ezoic ad शुरू होने के बाद एडसेंस cpc मे कितना पॉजिटिव बदलाव आया.

जितना ज़ादा आपके blog पर ट्रेफिक आएगा उतना ही अधिक earning होगी.

Ezoic earning & adsense earning

 

Ezoic se earning

ये देखिये जैसा की आप image मे देख रहे हो, यह ezoic की earning है. देखिये शुरू शुरू मे आपको इतने बेहतर रिजल्ट देखने को नही मिलेंगे.

आपके blog पर high cpc ad आने मे 3 से 5 महीने लगेंगे. क्योंकि मेरा blog  indian content based है. इसी वजह से. यदि आपका blog uk अमेरिका counteries के लिए है तो उस पर बहुत जल्दी और बहुत जबरदस्त रिजल्ट देखने को मिलेंगे.

 

Ezoic earning

अब ये देखिये, दोनों earning प्रूफ. अब आप खुद समझ सकते हो की ezoic के बाद यानी 7 महीने बाद मुझे एडसेंस की cpc मे जबरदस्त बदलाव देखने को मिला.

 

Ezoic payment method

भारतीयों के लिए Ezoic से payment लेने के लिए 2 ही तरीके मेन है. इनमे एक से एक है paypal account के द्वारा और दूसरा है पायनियर के द्वारा.

आप इन दोनों मे से किसी एक मे अपना account बना लीजिये फिर उस account को अपने बैंक से link कर दीजिये.

Paypal से यदि आप पैसे बैंक मे ट्रांसफर करते है तो  आपको 3$ तक का चार्जिस पड़ सकता है.

लेकिन पेओनीर मे चार्जिस बहुत कम है.

Ezoic की विशेसताए 

  • Ezoic मे 20$ होने पर ही पैसे बैंक मे ट्रांसफर किये जा सकते है.
  • इसमें ad लिमिट नही होती आप जितनी चाहे उतनी ad लगा सकते एक साथ कई account जोड़ सकते है.
  • High cpc Ezoic ad की वजह से earning पहले से डबल हो जाती है.

तो दोस्तों यह था ezoic से approval लेने का full setup.

तो आज हमने जाना की, ezoic क्या है? Ezoic full setup कैसे किया जाता है? Ezoic से approval कैसे ली जाती है, ezoic को अपने blog या वेबसाईट से कैसे link किया जाता है.

तो दोस्तों उम्मीद करता हु यह जानकारी आपको अच्छे से समझ आगई होगी. तो अब आप ezoic का भरपूर फायदा उठाइये और अपनी earning को कई गुना बढाये.

अपने blog पर भर भर के ऑर्गेनिक ट्रेफिक जुटाने का सबसे बेहतरीना तरीका है web stories बनाना. तो चलिए web story बनाने का सही तरीका जानते है और यह भी जानेंगे की google discover में web story कैसे दिखाई देगी.
इन्हे भी पढ़े

आर्टिफिशल एंटेलिजेंस क्या होता है पूरी जानकारी 

digital marketingसे business को आगे बढ़ाना सीखे 

email marketing कैसे की जाती है

 VPN kya hai

online पैसे कमाने के 10 आसान तरीके 

Google se paise कमाने के तीन जबरदस्त तरीके. 

freelancing se paise kaise kamaye

 

Paytm से पैसे कमाने के 10 सबसे आसान तरीके

youtube से पैसे कमाने के तरीके

blogging se paise kamane ke tarike

google adsense se paise kaise kamaye

 

2 thoughts on “ezoic kya hai | Ezoic full setup hindi | ezoic approval ezoic review hindi”

Leave a Comment