Duniya ke sabse amir insan | top 10 richest people

आज हम जानेंगे duniya ke sabse amir insan ke बारे मे सब कुछ. दुनियाँ के सबसे अमीर व्यक्तियों के बारे मे, उनकी networth से लेकर उनके business एप्मायर के बारे मे. Duniya ka sabse amir admi koun hai? 

 दोस्तों ज़ब भी बात अमीरी कि या अमीरों कि हो रही हो या फिर ज़ब खुद मे अमीर बनने कि इच्छा जन्म ले रही हो तो ऐसे मे मन मे एक सवाल जरूर आता है कि दुनियाँ का सबसे अमीर इंसान कौन होगा और उसके पास आखिर कितना धन होगा.?  

 तो बने रहिये वीडियो के अंत तक, क्यूंकि आज हम आपके लिए Forbes द्वारा बताए गए, दुनिया के 10 सबसे अमीर इंसानों की लिस्ट लेकर आये हैं।साथ मे यह भी जानेंगे कि भारत का कोई इंसान अमीरी कि इस लिस्ट मे आता है या नहीं.

तो चलिए बिना किसी देरी के वीडियो को शुरू करते हैं, 

Duniya ke sabse amir insan | top 10 richest people

 

  1. Mukesh Ambani

 

जी हाँ दोस्तों,Reliance industry जैसे अद्भुत साम्राज्य को चलाने वाले jio के जन्मदाता भारत के मिस्टर मुकेश अम्बानी, अमीरी के मामले मे दुनियाँ के सबसे अमीर लोगो कि लिस्ट शामिल हो चुके है. यूँ तो reliance कम्पनी कि शुरुआत मुकेश अम्बानी के पिता धीरू भाई अम्बानी द्वारा 1966 मे एक कपड़ा निर्माता के रूप मे कि गई थी.

लेकिन आज यह कंपनी telecom, petrochemicals, oil and gas और retail जैसे सभी बड़े बड़े क्षेत्रों में अपना परचम लहरा चुकी है।

2022 मे Reliance Industries का revenue 97 billion US Dollar के करीब  है। बात अगर मुकेश अंबानी के net worth की करें,तो इनकी net worth 99.4 billion US Dollar है।

 

  1. Larry Ellison लैरी एलिसन

दोस्तों, Larry Ellison एक अमेरिकन बिजनेसमैन है जो कि Oracle जैसी दिग्गज़ softwere कम्पनी के  chairman, और co founder हैं।

अपनी गुणवत्ता के लिए जानी जाने वाली Oracle कम्पनी कई देशो मे अपने software products और services प्रोवाइड करवाती है.

वेबसाईट बनाने से लेकर software डेवलपमेंट मे उपयोग की जाने वाली Java जैसी अद्भुत programming language, Oracle की ही देन है। 

Oracle मे 37 साल बतौर ceo के पद पर काम करने के बाद, 2014 मे CEO कि पोजीशन छोड़ कर लैरी,  सुकून भरी मज़े कि जिंदगी बिताने हवाईन आइलैंड चले गए.

Larry ने 2012 मे यह आईलैंड 300 मिलियन US डॉलर मे खरीदा था.. बात अगर इनके net worth की करें, तो वर्तमान समय में Larry Ellison की net worth 92.6 billion US Dollar है।

  1. Sergey Mikhailovich Brin (सर्गेई मिखाइलोविच ब्रिनो)

दोस्तों, बेशुमार संपत्ति के मालिक सर्गेई मिखाइलोविच ब्रिनो, दुनिया के सबसे अमीर इंसानो की लिस्ट में गिने जाते है..

ये American business magnate, computer scientist, और Internet entrepreneur के रूप में भी जाने जाते है.

सन् 1998 में, Larry Page के साथ मिलकर इन्होने गूगल को बनाया था।

 वर्तमान समय में ये Google की parent company, Alphabet के Co-founder  और Board Member हैं। लेकिन 2019 में Brin ने Alphabet के president की position छोड़ दी थी, ताकि वे Alphabet के  Moonshot research lab X में ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकें और अपने high-tech airship project पर ध्यान दे सकें। वर्तमान समय में Sergey ब्रिनो  की Net Worth 92.6 billion US dollar है।

  1. Warren Edward Buffett

Duniya-ke-sabse-amir-insan

दोस्तों शेयर मार्किट कि दुनियाँ मे आपने warren Buffett  का नाम जरूर सुना होगा! जी हाँ दोस्तों,शेयर मार्केट के बादशाह, या चाणक्य कहे जाने वाले Warren Edward Buffett दुनियाँ मे American business magnate और investor के नाम से भी जाने जाते है.

आज के समय में ये Berkshire Hathaway (बर्कशायर हैथवे)company के CEO हैं। इस कंपनी के नीचे 60 से भी ज्यादा कंपनियां काम करती हैं, जिसमें बीमा कंपनी गइको,  बैटरी निर्माता कंपनी Duracell, और restaurant chain Dairy Queen भी शामिल है। 

Warren बफेट दुनियाँ के मोस्ट इन्वेस्टर मे से एक है, शेयर बाजार मे अपनी सूझ बुझ से बड़ी बड़ी इन्वेस्टमेंट करके इन्होने अरभो रूपए कमाए…जिसके चलते आज के समय में इनकी net worth 93.9 billion US dollar है।

  1. Gautam Adani

दोस्तों, कुछ साल पहले अडानी का नाम इन अमीरों कि लिस्ट मे दूर दूर तक नहीं था पर इनकी तरक्की कि रफ़्तार कुछ यूँ तेज हुई कि कुछ सालो मे ना सिर्फ मुकेश अम्बानी को पीछे छोड़ा बल्कि आज दुनियाँ के दिग्गज़ अमीरों को भी पीछे छोड़ छठे स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली.

एक दौर था ज़ब आर्थिक तंगी के कारण गौतम अडानी को पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी थी, लेकिन अपने अथक प्रयास से आज के दौर मे Gautam Adani एक self made billionaire industrialist है, ये Adani Group के chairman और founder हैं.

यह कंपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर फील्ड के साथ साथ कोयला व्यापार, कोयला खनन, बिजली उत्पादन, तेल और गैस की खोज, से लेकर एयरपोर्ट और बंदगाह ट्रांसपोर्ट जैसे तमाम क्षेत्रो में काम कर रही है। 

 इसके साथ ही, भारत का सबसे बड़ा commercial port, Mundra Port भी ,Adani Group के अंदर ही आता है.

  September 2020 में Gautam Adani ,Mumbai International Airport के 74% stake को acquire कर भारत के दूसरे सबसे बड़े airport operator बन गए।

 बात अगर इनके Net Worth की करें, तो आज के समय में इनकी कुल Net Worth 95.9 billion US dollar है।

  1. Larry Page

दोस्तों, Larry Page एक ऐसे सफल अमेरिकन business man  है जिन्होंने एक समय Sergey Brin के साथ मिलकर ना सिर्फ गूगल जैसे अद्भुत सर्च इंजन को बनाया बल्कि   Google के  PageRank algorithm जैसे अद्भुत सिस्टम को भी बनाया था,.जिनका उपयोग आज करोड़ो लोग कर रहे है.

सन 2019 में larry page ne Google की parent company, Alphabet के CEO के position को छोड़ दिया था.

 आज ये google के Co-founder And Board Member of Alphabet के रूप में जाने जाते हैं।

 वहीं नेटवर्थ कि बात करे तो  Larry Page की Net Worth 96.3 billion US dollar है।

  1. Bill Gates

जी हाँ दोस्तों, bill गेट्स नाम काफ़ी चर्चा मे रहा है जिसे हम बहुत वक़्त से सुनते भी आरहे है,जो कि माइक्रोसॉफ्ट जैसी इंटरनेशनल कम्पनी के मालिक व फाउंडर है. 

दोस्तों माइक्रोफोस्ट कंप्यूटर software व hardware से लेकर और भी कई डिजिटल products मे डील करती है.

एक जमाने मे bill गेट्स दुनियाँ के सबसे अमीर इंसानों मे पहले स्थान पर आते थे.

Bill गेट्स American business magnate, software developer, investor और author के रूप मे भी जाने जाते है.

 Bill गेट्स  एक बेहद ही दयालु स्वभाव के इंसान हैं और ये Donate करके, लोगों की मदद करने में विश्वास रखते हैं।

Bill Gates के Net Worth कि बात करे तो forbes के अनुसार इनकी net worth 122.2 US Dollar है।

  1. Jeff Bezos

दोस्तों, amazon का नाम तो आपने सुना ही होगा और इसका उपयोग भी किया ही होगा, अमेज़न दुनियाँ कि सबसे बड़ी और विश्वसनीय online शॉपिंग कम्पनी है और इसी के मालिक अथवा फाउंडर है, Jeff Bezos ..

जेफ बेजोस भी एक समय मे दुनियाँ के सबसे अमीर इंसान होने का ख़िताब  अपने नाम कर चुके है.

अपनी बेशुमार सम्पत्ति से एक बड़ा हिस्सा निवेश के रूप मै खर्च करते हुए इन्होंने The Washington Post Newspaper,   और Blue Origin, aerospace company को खरीद लिया है। यह कम्पनी अंतरिक्ष में जाने वाले rockets बनाती है और इन्हीं की मदद से Jeff Bezos, July 2021 में कुछ समय के लिए अंतरिक्ष की यात्रा करने में भी सफल रहे।

बात अगर इनके Net Worth की, की जाए तो आज के समय में Jeff Bezos की Net Worth 134.9 billion US Dollar है।

  1. Bernard Arnault बर्नार्ड अर्नाल्ट

दोस्तों, एक साल मे ही 55 बिलियन डॉलर कि कमाई करने वाले Bernard Arnault, एक French business magnate, investor और art collector हैं।

ये  LVMH के Chairman और CEO हैं। इन्होने बहुत सी कम्पनियो को acquire किया हुआ है जिसमे 75 ब्रांड्स आते है कि जो LVMH के ही अंडर ही है.

यह सभी ब्रांड्स 6 डिवीजन डिवाइड है,

फैशन ग्रुप

वाइन्स & स्पीरिट्स

परफ्यूम & कोजमेटिक्स

वॉच & ज्वेलरी

सिलेक्शव डिस्ट्रीब्यूशन

और other एक्टिविटीज 

अब ऐसे में Bernard Arnault के  Net worth कि बात जी जाए तो इनकी total net Worth है – 144 billion US dollar .

 

  1. Elon Musk

दोस्तों यूँ तो elon musk कि उपलब्धियों कि लिस्ट इतनी लम्बी है कि उन्हें आज कि इस वीडियो मे कवर कर पाना बहुत मुश्किल है.

इसलिए हम शार्ट मे ही आपको बताएंगे.

यूँ तो elon musk ने जीवन मे बहुत से फेलियर का भी सामना किया पर कभी हार नहीं मानी. जिसकी बदौलत इन्होने जीवन मे एक से एक मुकाम को प्राप्त किया और आज इनके पास बेहिसाब सम्पत्ति है जो इन्हे दुनियाँ का सबसे इंसान बनाती है.

 Elon Musk, Tesla और SpaceX जैसी बड़ी और बेहतरीन कंपनियों के founder और CEO हैं।

Forbs मैगज़ीन के अनुसार, elon musk दुनियाँ के सबसे प्रभाव शाली व्यक्तियों मे से एक है.

जहां एक तरफ इनकी कंपनी धरती को पोलुशन फ्री बनाने कि पहल करते हुए Tesla Electric Cars बना रही है, तो वहीं दूसरी तरफ इनकी दूसरी कंपनी SpaceX, Space में अपना बोलबाला कायम करने के लिए, एक से बढ़कर एक rockets बनाने भी सफल हो रही है।

सिर्फ यही नहीं, अभी हाल ही में 25 April, 2022 को elon musk ने, एक बहुत बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म Twitter कंपनी को 44 billion US dollars मे खरीद लिया।

  Elon Musk के Net Worth की करें तो, हम आपको बता दे, Elon Musk की Net Worth 226. 6 billion US dollar है।

तो दोस्तों आज हमने जाना दुनियाँ के सबसे अमीर लोगो के बारे मे. साथ मे यह भी जान पाए की दुनियाँ का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?

उम्मीद है,duniya ke sabse amir insan ke बारे मे सब कुछ. दुनियाँ के सबसे अमीर व्यक्तियों के बारे मे, उनकी networth से लेकर उनके business एप्मायर के बारे मे. Duniya ka sabse amir admi koun hai? समझ गए होंगे.

भारत के सबसे अमीर इंसान

जानिए कौन है 👉 इतिहास का सबसे अमीर इंसान

Duniya ke 10 sabse jahrile sap

Rich mindset and poor mindset kya hai 

ये 10 आदतें आपको कभी अमीर नहीं बनने देंगी

बुरे लोगो की पहचान कैसे करें

असफला को सफलता मे कैसे बदले

Self development speech in hindi

अवचेतन मन क्या है

मोक्ष प्राप्ति का मार्ग 

भगवत गीता अनमोल वचन

उदासी मे भी सकारात्मक रहना सीखे

Self development tips hindi 

अध्यात्म क्या है for self improvement

Best learning habits moral story 

Porn video देखने के नुकसान 

अमीर कैसे बने

Duniya ke 10 sabse amir desh 

 

 

 

 

Leave a Comment