मोबाइल से बनाए Duplicate Aadhaar card

Table of Contents

कई  लोगो को यह नही पता की duplicate Adharcard कैसे बनाते है  और इसके कितने ज़्यादा फायदे है 

 


 Duplicate Aadhaar card –जीएसटी लागू होने के बाद से आधार का उपयोग दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। चाहे फिर वो सरकारी काम हो या प्रायवेट काम हर जगह आधार कार्ड जरुरी हो गया है। कुछ काम ऐसे हैं जो कि आधार नंबर के बिना पूरे ही नहीं हो सकते हैं। तो ऐसे समय में अगर आपका आधार कार्ड गुम जाए तो आप क्‍या करेंगे? शायद आपको इसकी जानकारी नहीं है तो हम आपको बताएंगे कि आधार के गुम जाने पर आपको क्‍या करना चाहिए। कैसे आपको दुबारा आधार प्राप्‍त हो सकता है|

 Duplicate Aadhaar card

यहां click करे- अभी तक नहीं पहुँचा आधार कार्ड | ऐसे प्राप्त करे आधार कार्ड

 

Aadhaar Card: दुनिया के हर देश में हुकूमत जनता से उसकी जानकारी लेकर उन्हें एक पहचान देती है। इस पहचान के आधार पर लोगों के अधिकार तय होते हैं। जैसे भारत में गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ता है,

Duplicate Aadhaar card

वोट डालने के लिए वोटर आईडी कार्ड बनवाना होता है, इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए पैन कार्ड बनवाना पड़ता है। ये सभी दस्तावेज लोगों की पहचान के तौर पर काम करते हैं। भारत सरकार आधार कार्ड बनाने का प्रॉजेक्ट लाई, जिसे वो दुनिया का सबसे बड़ा बायोमीट्रिक आईडी सिस्टम बताती है।

 

 

 

इन सारी भारी-भरकम बातों के बीच एक आम आदमी की दिक्कत क्या है? पहले तो जटिल सिस्टम से जूझते हुए ये सारे पहचान-पत्र बनवाना और फिर उन्हें संभाल कर रखना। अगर कोई पहचान-पत्र खो गया, तो उसे दोबारा बनवाने का बोझिल काम।

हम आपको यह बता सकते हैं कि अगर आपका आधार कार्ड खो जाए या किसी भी कारण से आपको डुप्लिकेट आधार कार्ड बनवाना हो, तो आपको क्या करना होगा।

डुप्लिकेट आधार कार्ड पाने के लिए आपके पास वह फोन नंबर या ईमेल चालू हालत में होनी चाहिए, जिसे आपने कार्ड बनवाते समय रजिस्टर कराया था।

यहां click करे- अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक करे | CHEK ADHAR CARD STETUS

 

यह अनिवार्य है, क्योंकि अगर आपको अपना आधार नंबर याद नहीं है, तो उसे डुप्लिकेट आधार कार्ड पाने के लिए आपको इन्हीं दोनों में से किसी एक पर OTP यानी वन टाइम पासवर्ड मिलेगा। OPT को आप एक चाबी कह सकते हैं, जिससे डुप्लिकेट आधार कार्ड का दरवाज़ा खुलेगा।

 

 

 Duplicate Aadhaar card

 

 

 

 

 

 

मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए

जब आप डुप्‍लीकेट आधार के लिए अप्‍लाई करेंगे तो आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि आपका मोबाइल नंबर अपडेट है कि नहीं। क्‍योंकि ऑनलाइन रजिस्‍टर्ड करने के लिए आपके उसी मोबाइल नंबर पर एकOTPनंबर आएगा। इस ओटीपी को देने के बाद ही आप अपने आधार नंबर का पता लगा सकते हैं।

 Duplicate Aadhaar card

जब आप UIDAI कीhttps://uidai.gov.in/इस लिंक पर जाएंगे तो आपको ऑनलाइन सर्विस के अंदर एक विकल्‍प मिलेगा। यह विकल्‍प होगा रिट्रीव लॉस्‍ट UID/EID जिसमें आपको क्लिक करना होगा। जैसे ही इस विकल्‍प पर क्लिक करेंगे एक नया वेब पेज खुलेगा।

 

OTP  मिलने के बाद आपको आधार की वेबसाइट www.uidai.gov पर जाना होगा और अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना होगा। आधार की वेबसाइट पर इसका लिंक आधार ऑनलाइन सर्विसेज़की लिस्ट में मिलेगा।

 

 

इस लिस्ट में आपको Retrieve Lost UID/EID वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने पर वेबसाइट आपको एक दूसरे पेज पर ले जाएगी। उस पेज पर आपसे आपके नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां मांगी जाएंगी। आपको आधार नंबर (UID) या इनरोल्मेंट नंबर में से कोई एक चुनना होगा।

Duplicate Aadhaar card

 

‘Send One Time Password’वाले टैब पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर OTP आएगा, जिसे आपको कॉलम में भरना होगा। जैसे ही OTP वेरिफाई हो जाएगा, आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर आपका आधार नंबर आ जाएगा। आधार नंबर के ज़रिए आप आधार कार्ड की ई-कॉपी निकाल सकते हैं।

 

यहां click करे- aise kre adhar card download

 

Duplicate Aadhaar card

इसके लिए आपको ‘Download Aadhaar’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां से आप एक बार फिर नए पेज पर ले जाएंगे। वहां आधार नंबर और पिन कोड जैसी कुछ डीटेल्स मांगी जाएंगे, जिसके बाद आपके पास एक और OTP आएगा। यह OTP वेरिफाई होने पर आपकी ई-आधार कॉपी डाउनलोड हो जाएगी।

 

 

(OTP के वेरिफाई होने के बाद आप आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। आधार कार्ड की डुप्‍लीकेट कॉपी पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड होगी जो कि पासवर्ड प्रोटेक्‍टेड होगी। इस फाइल का पासवर्ड आपके आधार में लिखे पते का पिनकोड होगा।)

 

 

 

यहाँ click करे –  jio ला रहा है अपना एक धमाकेदार productजिसका नाम है jio गीगा फाइबर- जियो फाइबर /1000Mbps स्पीड वाली देश सबसे तेज इंटरनेट सर्विस 5 सितंबर से, वेलकम ऑफर में 4K टीवी और सेट टॉप बॉक्स फ्री |क्या है इसके price,function, और कैसे करनी है registration ?

 

जरूर पढ़े – Hindi GK | amazing facts of general knowledge  klick hear ..

hindi-GK
hindi gk

 

 

hindi gk rochak jankari | ज्ञान की बाते….

hindi-GK
hindi gk

 

यहां click करे – कलयुग का भीम प्रोफेसर राममूर्ति | इतना बल ! की दांतों तले उंगली दबा लोगे | भारत के इस इंसान के बारे मे जानने के बाद कसम से आज के बाद जिम जाना बंद कर दोगे | जान लीजिये कसरत करने की बेहद कारगर प्राचीन पद्धति |

 

राममूर्ति नायडू | Rammurthy Naidu

 

 

यहाँ click करे – बासी  रोटी खाने के ज़बरदस्त फायदे  यह article पूरा पढ़ने के बाद कभी नहीं फेंकोगे बासी रोटी जानिए क्या सही तरीका बासी रोटी खाने का ?

 

मोबाइल से बनाए Duplicate Aadhaar card

 

 

यहां click करे- जानिए कितना खतरनाक  है चक्की से पिसा हुआ आटा ? यह भी जानो की क्या होता है मल्टीग्रेन आटा ? यह कैसे तैयार होता है ? और यह स्वास्थ्य के लिए कितना लाभकारी होता है ?

multigrain-wheat-benefits

 

 

hindi stories with moral |100 रोचक कहानियाँ

 

 

जरूर पढ़े – क्या है यह CAA and CAB – क्यों हो रहा इस पर इतना बवाल |क्यों कर रही है जनता इसका इतना विरोध |what is CAA and CAB and NRC नागरिकता संशोधन विधेयक| 

 

Citizenship-Amendment-Act-2019

 

 

 

यहां click करे- आज से ही खाना बंद कर दो चीनी | sugar| यदि आप भीचीनी से बनी हुई या फिर direct चीनी दल केआर उसे पी  रहे हो या खा रहे हो तो हो जाओ सावधान |इस article मे  चीनी के सेवन से शरीर पर होने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे मे आपको बताया गया है ।  इसके इलवा मिठास के लिए  आप चीनी की जगह पर आप क्या क्या उपयोग कर सकते है उसके बारे मे भी बताया गया है ……………. 

 

shugar

 

 

यहां click करे- अब jio ग्राहको को देना होगा वॉइस कॉल पर 6 पैसा  प्रति मिनट – jio IUC charge ? जानिए  क्या है यह jio IUC charge ?

 

यहां click करे- मोबाइल से बनाए Duplicate Aadhaar card

 

यहां click करे- aise kre adhar card download

 

 

यहां click करे- अभी तक घर नहीं पहुँचा आधार कार्ड | ऐसे प्राप्त करे आधार कार्ड

 

यहां click करे- अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक करे | check aadhar card status

 

यहां click करे- Online FIR कैसे दर्ज करे

 

यहां click करे- अगर पुलिस FIR लिखने से मना कर दे तो ! करें ये करे

 

यहां click करे- प्रधानमंत्री आवास योजना पूरी जानकारी

 

 

यहां click करे- रक्षा बंधन के इस खास अवसर पर आपके लिए दिल को छु जाने वाली शयरिया और shayari | history | शुभ मुहूरत 2019 भी जाने । ज़रूर शेयर करे अपने  whatsapp ग्रुप  पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को 

 

 

 

Leave a Comment