Blog kya hai? Article लिखने से लेकर monetization तक

Blog kya hai? Blog kaise banaye?– दोस्तों आज के समय मे “bloging”   online पैसा कमाने का एक आसान  और बेहतरीन source of income बन चुका है. यहां पर बस आपको  लिखने का शौक होना चाहिए. 

यदि आप bloging पर पैसा कमाना चाहते हो तो इसके लिए आपको bloging की अच्छी जानकारी होनी बहुत जरुरी है कि blog kya hai? 

दोस्तों मैं खुद एक blogger हूं. मैं पिछले 10 साल से bloging कर रहा हूं. अब तक काफ़ी कुछ सीख चुका हूं. और बहुत अच्छे paise कमा रहा हूं. 

 

Blog_se_paise kaise_kamaye

क्योंकि अब मैं ये जान गया हूं की blog kya hai?   Blog से paise कैसे कमाए जाते है.? इसलिए मे जो कुछ भी सीखा हूं वो सब जानकारी आपको देना चाहता हूं. ताकी आप भी इस अद्भुत अवसर का लाभ उठा सको.और सही जानकारी ले कर घर बैठे आर्टिकल लिख के पब्लिश करके अच्छा खासा पैसा कमा सको . 

तो आज मैं हरजीत maurya आपको ब्लॉगिंग की बेसिक से लेकर एडवांस तक की वो सभी जानकारी दूंगा की blogging kya hai? Blog se paise kaise kamaye? 

 

Blog
Blogger

 

बहुत से लोग ऐसे है जो bloging सीखना चाहते है. लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाती. जिस वजह  blogging से वो सालों तक मेहनत करने के बाद भी अच्छा पैसा नहीं कमा पाते. 

Blog kya hai? Free मे blog कैसे बनाए? 

Blog kaise banae

Blogging करना किसे कहते है? 

दोस्तों bloging एक प्रकार की ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमे ज़ब आप अपनी किसी जानकारी को लोगो तक पहुंचाने के लिए उसे लिख कर internet की मदद se blog बना कर online पोस्ट यानी पब्लिश करते हो तो उसे blogging करना कहते है.

Blog-kaise-banaye

और जो blog पर आर्टिकल लिख कर उसे पब्लिश करता है उसे ब्लॉगर कहते है.

अब सोचोगे की ये काम तो facebook और whatsaap पर भी किया जा सकता है. तो फर्क क्या हुआ दोनों मे.? जी हा आपने  सही कहा की ये काम तो आप सोशियल मिडिया पर भी कर सकते हो.लेकिन वहाँ पर ऐसा करने के आपको कोई paise₹. नहीं मिलेंगे.

वहीं दूसरी तरफ यही काम अगर आप blog पर करते हो तो वो एक आर्टिकल कहलाता है.आर्टिकल लिखने वाला व्यक्ति content writer (लेखक) कहलाता है.  एक Blog के माध्यम से लिख कर पब्लिश किये जाने वाले यह कन्टेट ज़ब गूगल पर रैंक करते है तो बहुत बड़ी संख्या मे लोग आपके आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपके blog तक पहुँचते है. इस समय आप जो पढ़ रहे हो ये मेरा एक आर्टिकल है. 

 

blogging करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है? 

ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास ब्लॉगिंग की बेसिक जानकारी होनी चाहिए. आपके मोबाईल या कंप्यूटर होना चाहिए. आपके पास इंटरनेट होना चाहिए. आपको लिखने आना चाहिए. आप जिस भी भाषा को अच्छे से लिखना जानते है आपको  उसी भाषा मे ब्लॉगिंग करनी है यानी आर्टिकल लिखना है. 

इसके लिए कोई बहुत बड़ी एजुकेशन एवम डिग्री की आवश्यकता नहीं होती , इसे 10वी कक्षा या 8वी कक्षा तक पढ़ा व्यक्ति भी आसानी से सीख सकता है और कर सकता है.

और तो और ये बिलकुल free है लेकिन यदि आप ब्लॉगिंग मे ज़ादा बेहतर तजुर्बा हासिल करना चाहते हो तो आपको ब्लॉगिंग करने के लिए वर्डप्रेस जैसे प्लेटफॉर्म का रास्ता चुनना होगा जिसकी शुरुआत बस एक छोटी सि लागत से ही हो जाती है.

 

Blog kya hota hai? 

Blogger
Blogger

दोस्तों अभी तक आप ये अच्छे से समझ ही गए हो की blogging क्या होती है. इस blogging को करने के लिए हमें जिस प्लेटफार्म की जरूरत होती है उसे कहते है blog.Blog एक ऐसा मंच (plateform) होता है जहाँ हम (लेखक) अपनी जानकारी को आर्टिकल के रूप मे लिख कर उसे  publish कर देते है. ताकि वह गूगल तक पहुंच सके.यानी ज़ब कोई google पर उस जानकारी को शेयर करे तो सर्च रिजल्ट मे मेरा यह आर्टिकल भी दिखाई दे.

 

Blogging करने के दो मंच होते है

पहला मंच है blogger जो की गूगल वालों की तरफ से बिलकुल free होता है.दूसरा मंच है, wordpress, जो की प्राइवेट कम्पनी द्वारा संचालित किया जाता है.WordPress blog लेने के लिए थोड़ा सा खर्च करना पड़ता है.  इसके लिए online एक डोमेन और होस्टिंग खरीदनी पड़ती है जो आपको कई प्राइवेट कम्पनियाँ प्रोवाइड करवाती है.

इसमें खर्चा कितना आएगा निर्भर करता है की आप डोमेन और होस्टिंग किस कम्पनी से ले रहे हो, किस तरह का डोमेन ले रहे हो और कौन सा होस्टिंग प्लान खरीद रहे हो.

Blog google की तरफ से  दी जाने वाली एक ऐसी सर्विस है जो की बिलकुल free है. आप यहां पर अपना बिलकुल free account बना कर, आर्टिकल लिख कर पैसा कमा सकते है. 

इन  blogs  पर करोड़ो लोग अपना अकाउंट बना कर आर्टिकल (post) लिख कर पब्लिश करते रहते है.इन blog को monetize करवाया जा सकता है जिससे इस पर आप पैसा कमा सकते हो.

  • Monetization को दूसरी भाषा मे adsense approval लेना कहा जाता है.
  • ज़ब किसी blog को adsense की तरफ से approval मिल जाती है तो उस blog को adsense approved blog कहा जाता है. 

यदि आप लिखने का शौक रखते हो. तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो.

यदि आप लिख कर लोगो को कुछ बताना चाहते हो,

अपनी किसी जानकारी को या अपने विचारों को लिख कर लोगो तक पहुँचाना चाहते हो, तो blogging का ये प्लेटफॉर्म आपके लिए सबसे best है.

जी हा दोस्तों blogging पर अपने विचारों को या किसी जानकारी को एक आर्टिकल के रूप मे लिख कर करोड़ो लोगो तक बहुत आसानी से पंहुचा सकते हो.

  • इसके इलावा ऐसा करके आप घर बैठे बहुत अच्छा पैसा भी कमा सकते हो.

बहुत से लोग है जो blogging से बहुत अच्छा पैसा कमा रहे है. उनमे से !  मैं भी एक हूं जो blogging पर आर्टिकल लिख कर अच्छा पैसा कमा रहा हूं.आप इस समय जो पोस्ट पढ़ रहे हो इसे आर्टिकल कहते है.Blogging का मेरा ये कारवां कब और कैसे शुरू हुआ चलिए बताता हूं.

 

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का मेरा तजुर्बा – नौकरी को मारी लात

Blog se paise kamao

 

आज से ढाई साल पहले मे भी दो तीन जगह जोब कर चुका था, last time मेरी सैलरी 16 हज़ार 500 के आस पास हुआ करती थीं.उस समय मेरा एक दोस्त जो की youtube और ब्लॉगिंग से घर बैठे 3 से 4 घंटा काम करके अच्छी इनकम कमा रहा था.

तब मेने भी part time थोड़ा थोड़ा समय दे कर youtube और ब्लॉगिंग की पूरी जानकारी हासिल की और फिर करना शुरू कर दिया..

जोब के साथ साथ दो घंटे रोज लगाया करता था.मेरे दोस्त ने मेरी काफ़ी हेल्प की ठीक एक साल बाद मुझे youtube और ब्लॉगिंग से इनकम आनी शुरू हुई…

उस समय 7 हज़ार रूपए महीना आती थीं. लेकिन जैसे जैसे इस काम मे माहिर होता गया. वैसे वैसे इनकम भी बढ़ने लगी.

इसके बाद मेने जोब छोड़ दी और तब से youtube और ब्लॉगिंग से ही सिर्फ 4 घंटा काम करके 30 से 48 हज़ार तक आराम से कमा लेता हूं. मैं अब अच्छे से समझ चुका हूं 

 

Blog
Blogger

ये तो सिर्फ शुरुआत है दोस्तों. एक दिन आपने इस काम को उस मुकाम तक पहुँचाऊँगा की एक महीने का लाखो रूपए आराम से कमाऊंगा. 

Blogging कैसे करते है? free मे Blog कैसे बनाए? 

Blog

इसके लिए सबसे पहले आपको blog पर अपना अकाउंट बनाना होगा.अकाउंट बनाने के लिए अपने browser मे blogger टाइप करो और सर्च कर दो.

Blog
Blog

सर्च करने पर आपके सामने कुछ ऐसा result दिखाई देगा.अब सबसे पहले वाले सर्च result पर click कर दो या साइन इन (sign in) पर क्लिक कर दो.Click करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज निकल कर आएगा.

 

Creat-blog
Blogger

अब आप यहां पर इस creat blog की ऑप्शन पर click कर दो.इसके बाद यह आपका gmail अकाउंट मांगेगा. अब यहां पर यदि आपका पहले से कोई gmail दिखा रहा है तो उसे select कर लो.

 

Blogger-gmail
Blogger gmail

 

यदि आप किसी दूसरे gmail पर blog बनाना चाहते हो तो नीचे anouther gmail पर click करके अपना वो gmail टाइप कर सकते हो.इसके बाद ये आपके gmail का पासवर्ड मांगेगा. आपको यहां पर अपने gmail का पासवर्ड टाइप कर देना है. और नीचे next बटन पर click कर देना है.

 

Gmail-password
Gmail password

 

इसके बाद आपके सामने ऐसा पेज आएगा.. यहां पर आपको अपने blog का नाम डालना है.

 

Bloggerआप अपने blog का जो भी नाम रखना चाहते है वो रख सकते है.नाम डालने के बाद नीचे continue to blogger पर click कर दो.इसके बाद ऐसा पेज निकल कर आएगा. यहां पर लिखा है creat new blog. यहां पर click कर दो.

Creat-blog

अब आपके सामने इस प्रकार का पेज निकल कर आएगा. यहां पर आपको दो बॉक्स दिखाई दे रहे है..

Blogger

पहले बॉक्स मे आपको अपने blog का नाम डालना है. दूसरे बॉक्स मे आपको अपने blog के नाम के साथ dot(.blogspot.com) लिखना है.जैसा की image मे दिखाया गया है. 

Blogger

  • यह जो आप डॉट blogspot.com लिखा हुआ देख रहे हो इसे डोमेन नेम बोला जाता है. ये वैसे तो पेड होता है यानी इसको खरीदना पड़ता है. 
  • डोमेन name कई प्रकार के होते है.. 
  • जैसे –  डॉट edu,  Dot org    ,  dot in ,  dot online  ,  dot com.
  • ये सब डोमेन name आप godedy.com या फिर bigrock से online खरीद सकते हो. 
  • लेकिन जो डॉट blogspot डॉट com है ये google की तरफ से बिलकुल free होता है. 

ज़ब यहां ऐसे tik ✔️हो जाएगा तो इसका मतलब इस नाम का blog और किसी के पास नहीं है.. यानी आप इस नाम से blog बना सकते हो.

Blogspot

और ये नीचे आपको काफ़ी सारी थीम्स दिखाई दे रही है.. आप अपने blog के लिए इनमे से कोई एक थीम जो भी पसंद हो उसे सिलेक्ट कर लो.लो जी दोस्तों आपका blog रेडी है. अब आपके सामने लेफ्ट साइड मे blog की सारी ऑप्शन आ चुकी है.

Blog बनते ही सबसे पहले आपको इस प्रकार का दिखाई देगा. यह blog का home page है. 

Blog

 

 

Blogger की सभी ऑप्शन को समझें.अब आपको blog की सेटिंग करनी है. यह करने के लिए इस video को पूरा देखें..

 

अपने blog के लिए सारे pages कैसे बनाए.? जानने के लिए इस video को पूरा देखें.

 

Google adsense को blog से कैसे link करें?

यदि आप अपने blog को google adsense से link करना चाहते हो तो इस video को पूरा देखो.

 

अब आप का blog आर्टिकल लिखने के लिए तैयार है. यानी आप आप अपनी कोई भी पोस्ट पब्लिश कर सकते हो.

 

आर्टिकल कम से कम कितने वर्ड का होना चाहिए?

ध्यान रहे आपको google पर अपना पोस्ट रेंक करवाने के लिए कम से कम 1 हज़ार वर्ड का आर्टिकल लिखना होगा

Keyward research क्या है कैसे करें? 

Keyword reasearch करना SEO का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है. बिना SEO किये आप अपने किसी भी आर्टिकल को गूगल पर रैंक नहीं करवा सकते. 

SEO  क्या होती है?  What is SEO? 

SEO का मतलब होता है search engine optimization यानी अपने आर्टिकल ko google पर रैंक करवाने के मकसद से की जाने वाली वो सभी कोशिशे जिससे आर्टिकल गूगल पर रैंक करने लगता है. Use SEO कहा जाता है. 

SEO कितने प्रकार की होती है? How many types of SEO? 

SEO दो प्रकार की होती है –

1.on.page SEO

2.off-page SEO

 

आर्टिकल लिखने से आपको पहले Keyward रिसर्च करना होगा.किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखने से पहले उस टॉपिक पर अच्छे से रिसर्च कर लो..
यानी keyward रिसर्च.

 

Blog पर सबसे अच्छी थीम लगाने के लिए इस video को तुरंत पूरा देखो.

 

Keyward research (कीवर्ड रिसर्च) करना क्या होता है?

दोस्तों जैसे मान लो मुझे एक आर्टिकल लिखना है. और उस आर्टिकल का टॉपिक है – “सेब खाने के फायदे”

तो दोस्तों इसी टॉपिक यानी – “सेब खाने के फायदे” को ही मैं अपने आर्टिकल का keyward बना लूंगा. यानी मान लूंगा.यहीं मेरा keyward होगा.

इसी को keyward कहा जाता है.

इसके बाद इस टॉपिक यानी keyward पर आर्टिकल लिखने से पहले मे उस keyward पर research करूंगा की इस keyward पर 1 महीने (monthly) का कितना ट्रेफिक आजाता है. (यहाँ पर ट्रेफिक आने जा मतलब होता है, लोगो का आना.) यानी इस keyward को लोग एवरेज एक महीने मे या एक दिन मे कितना search कर रहे है.

  • 👉🏻ट्रेफिक आने का मतलब कितने लोग आपके आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपके blog आ रहे है.
  • इसी के साथ यह भी देखा जाएगा की इस keyward की value कितनी है.
  • यानी इस keyward पर google की तरफ से दिखाई जाने वाली ad (विज्ञापन) की CPC कितनी है?
  • (CPC का मतलब होता है, cost per click, यानी एक ad (विज्ञापन) पर click करने का google adsense हमें कितना पासा देगा)
  • यदि keyward पर कम से कम ट्रेफिक 1 हज़ार से ज़ादा आता होगा और उसकी CPC 0.5, 0.10 या इससे ज़ादा होगी तो बहुत अच्छा होगा.

Keyward डिफीकल्टी क्या होती है?  –

Keyward research करते समय एक और सबसे जरुरी बात ये भी देखी जाती है की उस keyward का google पर rank कराने को लेकर सम्भावना कितनी है की मेरा ये keyward google के पहले पेज पर rank करेगा या नहीं.

ये सब निर्भर करता है keyward डिफीकल्टी पर.यदि keyward डिफीकल्टी haigh (zada) है तो उस keyward को google पर rank करवाना उतना ही ज़ादा मुश्किल होगा.

 

Keyward डिफिकल्ट कितनी होनी चाहिए?

Keyward डिफीकल्टी को तीन भागो मे मे बता गया है.
1. ग्रीन कलर
2.yallow कलर
3.रेड कलर.

यदि keyward डिफीकल्टी 1 से 35 के बीच है, तो यह yallow कलर के अंदर आता है.

यानी इस पर keyward को rank करना बहुत आसान है.

यदि keyward डिफिकल्टी 35 से 65 के बीच आती है. 35 से 45 के बींच एवरेज माना जाता है

इसके बाद 45 से 65 तक एवरेज से थोड़ा ऊपर.

तो इस पर keyward को google पर rank करवाना मुश्किल होगा. लेकिन नामुमकिन नहीं.

यानी बहुत कम चांस होंगे. Google पर Rank होने के.

यदि keyward डिफीकल्टी 65 से 95 के बींच है. फिर तो भूल जाओ. फिर कोई फायदा नहीं इस keyward पर मेहनत करके आर्टिकल लिखने की.

कुल मिलाकर दोस्तों आपको एक अच्छा और बेहतर keyward खोजना होगा.Keyword रिसर्च से जुड़ी यह सारी जानकारी आपको keyword tool से मिलेगी.

एक बार अपने अच्छा keyward खोज लिया. तो आप उस keyward को google पर rank करवा के बहुत अच्छी खासी पेसिव इनकम कमा सकते हो.

 

यह पैसिव (passive) इनकम क्या होती है?

पेसिव इनकम का मतलब होता है वो इनकम जो आपके बिना कुछ किये आती रहेगी. यानी पैसा बनता रहेगा.

बस एक बार आर्टिकल google के टॉप पर rank हो गया तो समझो लॉटरी लग गई.

आर्टिकल का रेंक होना क्या होता है?

यदि आपका कोई आर्टिकल google पर search करने पर google के पहले पेज के पहले 10 आर्टिकल के बीच दिखाई देने लगे.

तो इसे कहेंगे की आपका आर्टिकल google के पहले पेज के पहले दस आर्टिकल के बीच मे rank कर रहा है.

इसे कहते है आर्टिकल का गूगल पर rank करना.

इसलिए आर्टिकल को लिखने से पहले उस keyward पर अच्छे रिसर्च कर लो, जिस पर आप आर्टिकल लिखने वाले हो.

Keyward research कैसे करें?

दोस्तों keyward पर रिसर्च करने के लिए बहुत सारे online tool होते है. इन tool को keyward रिसर्च tool कहा जाता है.

इन keyword tool को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है.

यह tool अलग अलग नाम से मिल जाएंगे. इनमे से जादातर tool आपको पेड ही मिलेंगे.

यानी पेड tool पर keyward की जानकारी लेने के लिए आपको इसकी कीमत चुकानी होगी…

यानी आपको वो tool खरीदना होगा. जो की काफ़ी महंगा पड़ जाता है.

बड़े बड़े blogger अपने आर्टिकल को गूगल पर rank करवाने के लिए इन्ही पेड keyword tool की मदद लेते है.

यह keyword tool आप चाहो तो एक महीने के लिए या फिर साल भर के लिए भी खरीद सकते हो. ये आपके बजट पर निर्भर करता है.

लेकिन इन्ही मे से कुछ keyward ऐसे भी होते है जो पेड के साथ साथ आपको free ट्रायल भी देते है.

यानी आप उस पर अपने keyward की कुछ दिनों तक सारी जानकारी लें सकते हो.

मैं जिस free keyward tool का उपयोग करता हूं. उसका नाम है “keyword keg”

यह है उसका link. https://keywordkeg.com/

इस पर click करके इस पर अपनी मेल रजिस्टर करवा लो. फिर आप भी free use कर सकते हो.

यहां पर आपको एक keyward search करने पर keyward से जुड़ी वो सभी जानकारी मिल जाएगी जो जरुरी है.

 

Google को पहले पेज पर rank करवाने के लिए कैसे लिखें आर्टिकल?

 

Youtube-se-paise-kaise-kamaye

सबसे पहले तो आर्टिकल लिखने के लिए कोई भी जल्दबाज़ी मत करें. पहले समझो blog kya hai

How to buy Ahrefs tool cheap price मे खरीदे मात्र 80₹ मे

आर्टिकल लिखना ही सब कुछ नहीं होता. इसमें बहुत सी चीजों का ध्यान रखना होता है.एक आर्टिकल की शुरुआत अबसे पहले आपको टाइटल से करनी होगी. जैसा की आप image मे देख पा रहे हो.Google का पूरा नाम क्या है? मैं इस पर आर्टिकल लिखना चाहता हूं, तो मैंने यहां पर टाइटल दिया है -google full form.

ध्यान रहे टाइटल 10 वर्ड से ज़ादा ना हो.

सबसे पहले जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने वाले हो.

उसका सबसे पहले टाइटल लिखो. शुरू मे ऊपर जो भी टाइटल लिखोगे. तो आपका आर्टिकल उसी नाम google पर दिखाई देगा. जैसा की आप image मे देख पा रहे हो.

इसके बाद आपको 10 लाइनों का एक छोटा पेराग्राप लिख कर उसमे अपने टॉपिक की जानकारी देनी है.

इसके बाद टॉपिक की एक हैडलाइन देनी है. फिर उसके नीचे आर्टिकल लिखना शुरू करो.

Google पर rank करवाने के लिए आपको कम से कम 1 हज़ार वर्ड का आर्टिकल लिखना ही होगा.

आपके 1 हज़ार waord के आर्टिकल मे keyward 10 बार आना चाहिए.

Keyward कहाँ कहाँ होना चाहिए.

1.टाइटल मे
2.पहले पेराग्राफ मे
3.पहली हेडिंग मे
4.आर्टिकल के मिडल मे
5. आर्टिकल के आख़री मे.

6.permalink मे 

7.डिस्क्रिप्शन मे. 

 

 

आर्टिकल कैसे लिखना है? आप इसकी video देख कर अच्छे से समझ सकते हो.

Video देखने के लिए यहां पर click करें. 👉🏻

तो दोस्तों मे उम्मीद करता हूं की blog kya hai?  Blog पर account कैसे बनाए?  Blogging से पैसे कैसे कमाए जाते है?  ये सब आप अब अच्छे से समझ गए होंगे. 

तो नीचे कमेंट करके जरूर बताए आपको  ये  आर्टिकल कैसा लगा?  यदि ये पोस्ट आपको पसंद आई, इसे अपने सभी दोस्तों को शेयर करना मत भूलना. 

इस पोस्ट को ज्यादा से ज़ादा लोगो तक पहुचाओ ताकी ज़ादा से ज़ादा लोग इस बात को जान सकें की blog kya hai? Bloging se paise kaise kamaye jate hai.?  

जानिए Internet से घर बैठे online लाखो रुपए कमाने के शानदार तरीको के बारे मे.

ezoic se paise kamane ke tarike

Google se paise कमाने के तीन जबरदस्त तरीके. 

freelancing se paise kaise kamaye

Paytm से पैसे कमाने के 10 सबसे आसान तरीके

youtube से पैसे कमाने के तरीके

google adsense se paise kaise kamaye

 

Leave a Comment