Army ka full form | आर्मी का पूरा नाम शब्द की उत्तप्ति

यदि आज जानना चाहते है की army ka full form क्या होता है? तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो.

स्वागत है आपका हमारे blog gyandarshan. Online मै. हम यहां पर आपके लिए ऐसे ही तमाम ज्ञान से भरी इनफार्मेशन लाते रहते है.

 

आज हम जानेंगे की –

  • Army ka full form?
  • Army शब्द कैसे बना?
  • Army क्या काम करती है?
  • Army मे भर्ती कैसे होती है?

 

दोस्तों आपने!  कई बार अपने जीवन मे ARMY (आर्मी) शब्द सुना होगा और उनको देखा भी होगा. लेकिन क्या आप जानते है की ARMY एक short form शब्द है तो फिर ARMY का full form क्या है?

 

तो चलिए सबसे पहले यही जान लेते है.

 

Army ka full form | आर्मी का पूरा नाम 

 

Army ka full form hai – Alert Regular Mobility Young.

आर्मी का पूरा नाम है अलर्ट रेगुलर मोबिलिटी यंग.

 

अब इन शब्दों मतलब यर्ह है की सीमाओं पर किसी भी प्रकार की घुसपैठियों और आतंकवादियों एवं आतंजवादी हरकतों पर नजर रखते हुए देश की रक्षा करना.

 

Army शब्द कैसे बना?

सैनिक को ही इंग्लिश मे army कहा जाता है. Army शब्द लैटिन भाषा से लिया गया है.आर्मी शब्द की उत्तप्ति लैटिन भाषा के Armata शब्द से हुई है जिसका अर्थ Armed Force होता है।

 

आर्मी (ARMY) क्या होती है?

Army किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं यह एक पूरी सेना होती है. जिनसे कई अलग अलग बटालियन जुड़ी रहती है.

Army-ka-full-form

40 से 50 सैनिको का एक गुट बटालियन कहलाता है.यानी एक बटालियन मे 40 से 50 सैनिक मौजूद रहते है.

 

भूमी से जुड़ी हुई सैनिक यानी वो सैनिक जो जमीन पर रहकर देश की रक्षा का काम करती है उन्हें ही army कहा जाता है. इसमें जल सेना और वायू सेना को नहीं गिना जाता.

 

जल सेना को नेवी कहा जाता है. और वायू सेना को एयरफोर्स नाम से जाना जाता है.

 

हर देश के पास अपने सैनिक होते है.

देश की रक्षा एवं सुरक्षा मे army का बहुत अहम रोल होता है. देश के सीमाओं की रक्षा army यानी हमारे फौजी भाइयों द्वारा ही की जाती है जिसकी बदौलत हम देश के अंदर आजादी से बेफिक्र होकर कहीं भी घूम फिर सकते है और चैन की नींद सो पाते है.

 

Army दिन रात देश की सीमाओं पर खड़े हो कर फिर चाहे कितना भी खराब मौसम हो अपने कर्तव्यों को निभा रही होती है.

 

बहुत से army भाइयो की तैनाती दुर्गम से दुर्गम क्षेत्रों मे ऐसी जगहों पर जहाँ खून जमा देने वाली ठण्ड, गला देने वाली गर्मी और पहाड़ो की उचाईयों पर जहाँ ठीक से सांस भी नहीं के पाते वहाँ पर देश की रक्षा के लिए भी देश की army तैनात की जाती है ताकी कोई घुसपैठ ना कर सके. इसके लिए इनको खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है.

 

जैसा की हाल ही मे अभी आपने न्यूज़ मे देखा होगा की आतंकवादियों ने अफगानिस्तान मे हमला किया और वहाँ पर पूरे कबूल को अपने कब्ज़े मे ले लिया. इस बीच ना जाने कितने मासूम और विदेशी लोगों की जाने गई.

 

यानी जिस देश की सेना गर मजबूत नहीं होगी ती उसका यही हर्ष होता है.

 

अब आप समझ गए होंगे की army क्या होती है और उनका रोल अथवा उनका तैनात रहना कितना अहम होता है.

 

Army का क्या काम होता है?

जैसा की अभी हमने बताया की आर्मी का मेन काम देश की रक्षा करना होता है.

 

जिसके लिए army को एक खास ट्रेनिंग दी जाती है ताकी वो दुर्गम से दुर्गम इलाकों मे अपने काम को अंजाम दे सके.

 

Army की जोइनिंग से पहले army मे भर्ती हो चुके फौजी भाइयो को बहुत जबरस्त ट्रेनिंग से होकर निकलना होता है. ये ट्रेनिंग 5 से 6 महीने की होती है.

 

दुनियां का सबसे बड़ा सैनिक बल 

भारत दुनियां का दूसरा सबसे बड़ा सैनिक बल armed force कहलाता है. 

 

चीन दुनियां मे सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश होने के नाते सबसे बड़ा सैनिक बल भंडार इसी के ख़िताब मे जाता है.

 

दुनियां की सबसे बड़ी आर्मी चीन के पास है.चीन के पास 1,700,000 सक्रिय सैनिकों और 5,10,000 रिजर्व  सैनिकों की विशाल फ़ौज है।

 

वहीं चीन के बाद दूसरा नंबर भारत का आता है क्योंकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना भारत के पास है जिसमें 1,129,000 सक्रिय सैनिक तो वहीं 4,60,000 रिजर्व सैनिकों की फ़ौज है।

 

Indian आर्मी मे कैसे जाए | indian आर्मी मे भर्ती

Indian army मे समय समय पर हर साल भर्तियां निकलती रहती है.

 

Indian army की भर्ती के लिए 4 चरण

  1. Physical test
  2. Medical test
  3. Exam test
  4. Interview 

 

Indian आर्मी मे भर्ती होने के लिए सबसे पहले आपको physical test उसके बाद medical test उसके बाद exam test और आखिर मे इंटरव्यू test को पास करना होगा. तब जाकर आपकी indian आर्मी मे भर्ती होगी.

 

INDIAN ARMY भर्ती के लिए फिजिकल एबिलिटी और उम्र क्राइटीरिया होना चाहिए?

Indian ARMY में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार की Age न्युनतम जब वह फार्म भरें तो 17½ होनी चाहिए तथा अधिकतम 21 वर्ष (सैनिक पद के लिए) होनी चाहिए। तथा अन्य पदों के लिए अधिकतम 23 वर्ष होना चाहिए।

Indian army की ट्रेनिंग मे किन किन चीजों का प्रशिक्षण दिया जाता है?Army Training 

Indian army मे भारतीय सैनिको की भर्ती पूरी होने के बाद अगला step सैनिको की ट्रेनिंग का होता है.

 

यह ट्रेनिंग बहुत टफ होती है जिसके पूरे होने के बाद एक सैनिक देश की रक्षा करने योग्य बन पाता है.

 

इन ट्रेनिंग मे बहुत सी चीजों का प्रशिक्षण दिया जाता है.

1- पहली ट्रेनिंग सैनिको को फिट और मजबूत रखने की दी जाती है.

2- उसके बाद महीनों तक सैनिको को युद्ध की हर छोटी बड़ी बारीकीईयां बताई जाती है.

3- army training के दौरान सैनिको को मुश्किल से मुश्किल हालात से कैसे निपटना है दुश्मनो को कैसे फेस अथवा टारगेट करना है खुद को कैसे डिफेन्स करना है. तानी हर तरह के स्तिचुएशन के अनुसार सैनिको सजग रहने और खुद की रक्षा करने की ट्रेनिंग दी जाती है.

 

4- army training के दौरान ट्रेनिंग्स के दौरान सैनिको को उन हालातो को फेस करने की ट्रेनिंग दी जाती है की मान लो किसी लड़ाई के वक़्त आप घायल हो जाते हो और आपके पास कोई मेडिकल सेवा उपलब्ध नहीं है तो ऐसे मे क्या करना होगा.

अपने घायल साथी को किस तरह ट्रीट करना है. इन सभी चीजों प्रशिक्षण भी दिया जाता है.

5- army trening के दौरान दुर्गम क्षेत्रों मे किस तरह तैनात रह कर दुश्मनो की हर हरकत पर नजर रखना है.

दुश्मन की तरफ से किसी प्रकार की गलत हरकत होने पर तुरंत हेडक्वाटर से कॉन्टेक्ट कैसे करना है यह सब प्रशिक्षण दिया जाता है.

 

6- आर्मी ट्रेनिंग के दौरान सैनिको को हर तरह के जरुरी इक्विपमेंट और हथियारों की जानकारी एवं उन्हें किस प्रकार और किस समय कैसे उपयोग करना है सब कुछ अच्छे से समझाया जाता है.

 

इन्ही सब ट्रेनिंग से गुज़रने के के बाद एक मुकम्मल आर्मी तैयार होती है.

तो दोस्तों आज हमने  army ka full form क्या है से लेकर army की तमाम जानकारियां समझी.

उम्मीद करता हु आप समझ गए होंगे की army ka full form क्या होता है.

आशा करता हु यह तमाम जानकारियां आपको बेहद पसंद आई होगी और आज आपकी जानकारी मे इज़ाफ़ा हुआ होगा.

बस अब निवेदन है की इस जानकारी को अपने तक ही सिमित ना रखे इसे ज़ादा से ज़ादा लोगों मे शेयर करें ताकी वह भी army के बारे जान सके.

 

हम अपने blog पर ऐसी ही तमाम जानकारियां लाते रहते है इसलिए हमारे blog से जुड़े रहे.

 

इन्हे भी जरूर पढे 

 

Leave a Comment