Alzaway kya hai | इस पर buy & sale kaise kare

नमसकार दोस्तो स्वागत है आपका आज की इस अद्भुत जानकारी मे | आज हम भारत के एक ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे मे जानकारी देने जा रहे है जिसका नाम है Alzaway | आज हम जानेंगे की Alzaway  kya hai ? Alzaway पर कैसे काम किया जाता है ? alzaway se घर बैठे  online paise kaise kamaye? ये सभी जानकारी शेयर करने जा रहे है |

Alzaway की यह जानकारी आज आपके लिए बहुत खास होने वाली है |

क्योकि Alzaway की मदद से अब भारत मे करोड़ो लोग घर बैठे digital Products & services को बेच और खरीद कर अच्छी इनकम कमा सकेंगे | Alzaway का यह प्लेटफॉर्म आपको मौका दे रहा है अपनी हुनर और अबिलिटी को बेच कर धन कमाने का |

 

  • क्या आपके पास कोई हुनर है जिसे आप सेल कर के इनकम कमाना चाहते है?
  • क्या आपके पास कोई डिजिटल सर्विसिस एवेलेबल है जिसे आप बेचना चाहते है?
  • क्या आप किसी वीडियो करिएटर, वीडियो एडिटर,कन्टेट राइटर, ग्राफ़िक डिजाइनर,वेब डिजाइनर लोगो डिजाइनर, थमनेल मेकर, या फिर voice ओवर करने वाले को हायर करना चाहते है.

 

तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. दोस्तों ज़रा सोच कर देखो ये सभी सर्विस अगर आपको एक ही जगह पर मिल जाए तो कितना मज़ा आएगा.

VPN की मदद  से अपने डिवाइस नेटवर्क कैसे सुरक्षित रखें – जरूर पढ़े 

introduction

Alzaway क्या है ?

Alzaway government of Ministry Of Corporation Affairs द्वारा “प्रमाणित और रजिस्टर्ड” भारत की एक ऐसी प्राइवेट कंपनी है Alzaway.com वेबसाइट के रूप मे एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया है जहाँ आप पूरी तरह सिक्योर तरिके से  कई प्रकार के डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विसिस खरीद अथवा  बेच सकते है. खरीद बेच पर transaction के दौरान यहाँ पर आपसे कोई फ़्रौड नहीं कर सकता | यानी यहां आप सुरक्शित तरीके से – अपना हुनर बेचने से लेकर youtube चेनल तक खरीद सकते है.

 

alzaway

 

 

 

चलिए पहले जान लेते है की Alzaway जैसी इस महान साईट को बनाने की जरूरत क्यों पड़ी 

 

alzaway वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य 

दोस्तों ये अक्सर देखा गया है, की ज़ब भी लोग सोशियल मिडिया की मदद से यानी एक इन्फॉर्मल तरिके से कोई online डिजिटल सर्विसिस खरीदते समय डील फ़ाइनल कर लेते है तो बाद मे ट्रांसक्शन के दौरान या फिर ट्रांसक्शन के बाद अक्सर ज़ादातर लोगो को फ्रॉड का सामना करना पड़ता है. और भारी वत्तीय नुकसान झेलना पड़ता है. कभी सेलर फ्रॉड निकलता है तो कभी बायर.

Social media kya hai?जरूर पढ़े 

तो इन्ही सब बातो को ध्यान मे रखते हुए अल्ज़ावे डॉट कोम को तैयार किया गया. 

 

तो चलिए जानते है इस वेबसाईट से ज्वाइन हो कर कैसे इसकी तमाम सर्विसिस का फायदा उठा सकते है.

 

alzaway joining Process

 

 ज़ब आप Alzaway क्लिक करोगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का शानदार पेज ओपन हो जाएगा.

alzaway

 

उसके बाद.. आपको यहां पर इस ज्वाइन बटन पर क्लिक कर देना है.

क्लिक करते ही आपके सामने ये पेज ओपन हो जाएगा.

यहां पर लिखा है creat account – 

alzaway

 

  • यहां पर अपना नाम डाले – ईमेल id डाले – वैलिड मोबाईल नंबर – फिर यहां पर आपको कोड डाल देना है 44
  • उसके बाद यहां अपना address डालना है – फिर जेंडर सिलेक्ट कर लेना है.
  • इसके बाद यहां अच्छा सा पासवर्ड डाल दीजिये
  • कन्फर्म पासवर्ड कर दीजिये.
  • फिर यहां नीचे प्राइवेसी पालिसी वाले बॉक्स पर क्लिक कर देना है आप चाहे तो पोलिसी को रीड कर सकते है.
  • उसके बाद आपको इस क्रिएट बटन पर क्लिक कर देना है.
  • लीजिये आपका अकाउंट बन कर तैयार है. अब यहां आप  – log in कर लीजिये.

 

 Log in करते ही ईमेल वेरिफाई करने को बोलेगा. तो आपको सीधा आपने G-mail पर चले जाना है.

 

alzaway

 

यहां पर आपको Alzaway का मैसेज आया होगा इस मैसेज पर क्लिक करके आपको सिक्स डिजिट का ये कोड कॉपी करना है और

alzaway

 

वापिस उसी साईट पर आकर यहां पर वो कोड डाल देना है और वेरिफाई बटन दबा देना है.

alzaway

वेरिफाई होते ही आपके सामने Alzaway का ये शानदार deshbord ओपन हो जाएगा अब यहां से आप इन सभी सर्विसिस का फायदा उठा सकते है.

 

यदि आपको कोई सर्विस buy करनी है तो यहां shop बटन पर क्लिक कीजिये. यदि आपको अपनी कोई सर्विस सेल करनी है तो यहां पब्लिशर बटन पर क्लिक कर दीजिये.

 

चलिये अब जानते है alzaway पर  किसी भी सर्विस को कैसे खरीदा या बेचा जाता है ?

 

alzaway पर किसी भी digital Products & services को कैसे sale & Buy करे 

alzaway पर Digital products & services को sale करने के लिए उसका order बनाना होता है.

 

तो हम सबसे पहले बात करेंगे सेलर की क्योंकि सेलर लोग वेबसाईट पर किसी सर्विस का आर्डर प्लेस करेंगे तभी तो कोई buyer उस आर्डर (सर्विस) को वहाँ देख कर उसे खरीद पाएगा.

 

Order कैसे प्लेस करना है 

  • सबसे पहले आपको Alzaway की वेबसाईट पर आजाना है.
  • अब मान लीजिये मै एक सेलर हूं मुझे अपनी कोई सर्विस बेचनी है.
  • मुझे अपना youtube चैनल बेचना है. तो मै यहां पब्लिशर पर क्लिक करूंगा.

 

अब मेरे सामने कुछ ऐसा इंटरफेस आजाएगा.

alzaway

 

  1. अब यहां पर  कह रहा है की प्रोडक्ट का नाम डालिये.
  2. तो अब मेरे केस मे मै यहां पर टाइप करूंगा youtube चैनल.
  3. अब नीचे यहां पर प्राइस डाल देना है. मै ₹1000 मौली इस चैनल को sale करना चाहता हूं तो मैंने यहां पर डाल दिया ₹1000.
  4. अब नीचे आपको वो url यानी लिंक डाल देना जिस पर क्लिक करके buyer आपकी सर्विस अथवा प्रोडक्ट को देख सके. तो मेरे केस मे मै यहां पर अपने चैनल का लिंक दे रहा हूं.
  5. उसके बाद product केटेगरी मे public ही रहने दे.
  6. उसके बाद दिए गए साइज के अनुसार आपको यहां अपने चैनल का लोगो उपलोड कर देना है या अपनी खुद की इमेज भी लगा सकते हो.
  7. उसके बाद  Add  बटन पर क्लिक कर देना है. आपका order बन चुका है. इसे आप अपने order ऑप्शन मे जाकर देख सकते है की आपके इस order पर बायर का कोई रिस्पॉन्स आया या नहीं.

 

alzaway पर Digital products & services कैसे खरीदे 

इसके बाद अगर buyer को कोई digital services या product buy करना है तो उसको shop बटन पर क्लिक करना है यहां तमाम services and product ओपन हो जाएंगे. अब यदि मान लो आपको कंटेन्ट राइटर की जरूरत हाई तो यहा कंटेन्ट राइटर पर क्लिक करके आपको टाइटल एवं डिसक्रिप्शन मे यह लिख कर बताना होगा की आप उससे किस तरह का और किस टोपिक पर कंटेन्ट लिखवाना चाहते है |

alzaway

 

coins का मतलब rupee (रुपए)  होता है |

यहां आप जो भी digital product & services buy करना चाहते है वो कर सकते है.

आप कोई भी digital product या services तभी buy कर पाएंगे ज़ब आपके alzaway account मे balance होगा. 

तो आपको add balance पर क्लिक करके amount (धनराशी) add कर लेनी है.

 

 

alzaway पर add Balance कैसे करे ?

धनराशी add करने के लिए आपके पास upi और बैंक account दोनों सुविधाएं होंगी आप जिस मर्जी से धनराशी add कर सकते है.

 

alzaway

यदि आप upi के द्वारा धनराशी यहां add करना चाहते है तो आपको सिम्पली ये upi वाला कोड copy कर लेना है और इस कोड को up (paytm,भीम, google पे इत्यादि ) मे payment address मे पेस्ट कर देना है. फिर धनराशी संख्या डाल कर pay कर देना है. Balance आपके alzaway account पर शो होने लगेगा.

 

 

alzaway डील कैसे केंसल करे | पैसा वापिस कैसे लें

चिंता मत कीजिये अब आप इस balance से किसी भी digital product & services को buy करते वक़्त pay करोगे तो वो धनराशी सीधे सेलर के पास नहीं जाएगी कम्पनी उसे अपने तब तक होल्ड करके रखेगी ज़ब तक आप अपनी तरफ से  सतुष्ट होकर alzaway पर आकार yes बटना दबाकर डील डन नहीं कर देते.

डील डन होते ही alzaway आपकी होल्ड की हुई धनरशी तुरंत सेलर के अकाउंट मे ट्रांसफर कर देगा |

अब  मान लो यदि आपको सर्विस या product पसंद नहीं आता तो आप उसी समय 24 घंटे के अंदर ये डील केंसिल कर सकते है. यदि आप 24 घाटे के अंदर डील केंसेल नहीं करते तो आपके द्वारा  alzaway पर जमा की गई धनरशी (payment) तुरंत सेलर के पास पहुँच जाएगी |

डील केंसेल होते ही सेलर के पास नोटिसफिकेशन पहुँच जाएगा | सेलर अपना ऑर्डर स्टेटस चेक करेगा | सेलर अपनी पूरी पुष्टि और संतुष्टि कर लेने के बाद 

alzaway

कंपनी द्वारा आपकी धनराशी withdrawal to bank वाली ऑप्शन पर डाल दी जाएगी . आप चाहे तो यहा से  अपने बैंक account मे ट्रांसफर कर सकते है.

 

 digital products & services क्या होता है?

दोस्तों इंटरनेट की दुनिया मे वो तमाम चीज़े जो फिजिकली एग्जिस्ट नहीं करती जिन्हे हम छू कर महसूस नहीं सकते. वो सिर्फ वर्चुअल रूप मे एग्जिस्ट होती है और हम उन पर वर्क करते है.

तो यह सभी digital Product कहलाते है.

जैसे social media, youtube, blog, ये सब Digital Product है. 

 

वहीं दूसरी तरफ ज़ब डिवाइस और इंटरनेट पर काम करने की अच्छी नॉलेज – टेलेंट या एबिलिटी होती है.यानी एक अच्छा लोगो डिजाइन करना कर – ग्राफ़िक्स डिजाइन करना – या अच्छी coding की नोलेज होना ये सब digital sarvices होती है.

 

alzaway कस्टमर केयर नंबर 

यदि आपको alzaway से जुड़ी कोई भी दिक्कत आती है तो – 8127808509       8924086832   

इस नंबर पर call या फिर whatsaap मैसेज करके alzaway से जुड़े किसी भी डाउट को क्लियर कर सकते है |

 

तो दोस्तो आज इस पोस्ट के  माध्यम से आपने सीखा की alzaway पर कैसे डील फाइनल की जाती है | आज आपने जाना की कैसे secure सुरक्शित तरीके से आप यहा पर buy and sale कर सकते है |

 

तो दोस्तों Alzaway का यह अद्भुत और सुरक्षित pletform कैसा लगा. आने वाले समय मे इस pletform को आपके लिए बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास की जा रहा है. आने वाले समय मे इसमें और भी कई services और एडवांस फीचर्स add किये जाएंगे. जिससे आपको और ज़ादा फायदा मिल सके.

 

दोस्तों इस पोस्ट को ज़ादा से ज़ादा लोगो मे शेयर करे ताकि वाह भी alzaway के बारे जान सके और घर बठे अपनी services और products को बेच सके या खरीद सके.

 

इन्हे भी पढ़े

Ezoic से कमाओ बेहिसाब पैसा – ezoic full setup hindi 

आर्टिफिशल एंटेलिजेंस क्या होता है पूरी जानकारी 

 VPN kya hai | अपने डिवाइस नेटवर्क को सुरक्शित कैसे करे  

online पैसे कमाने के 10 आसान तरीके 

digital marketingसे business को आगे बढ़ाना सीखे 

जरूर पढ़े – email marketing कैसे की जाती है | सम्पूर्ण जानकारी 

इसे जरूर पढे – Google se paise कमाने के तीन जबरदस्त तरीके. 

Instagram par followers कैसे बढाए जानिए best strategy 

Paytm से पैसे कमाने के 10 सबसे आसान तरीके. 

 

Paytm
Earn from paytm

 

Youtube से पैसे कमाने के 2 सबसे आसान तरीके. घर बैठे कमाओ लाखो रुपए. 

Youtube-paise-kaise-kamaye
Youtube

अपनी audio quality को अच्छा और बेहतर बनाने के best tips and triks 

Blog बनाकर घर बैठे लाखो रुपए कमाने के दो सबसे आसान तरीके. 

 

Blog-kya-hai

 

यहाँ click करें 

Leave a Comment