IRCTC क्या है | IRCTC से Online Ticket kaise book kare

IRCTC क्या है? IRCTC से nline ticket booking कैसे करें ?

IRCTC

IRCTC के बारे में लगभग सभी लोग जानते है, लेकिन आप नहीं जानते है, तो आज हम आपको अपने इस लेख में आईआरसीटीसी के बारे में बताएंगे। IRCTC कैसे काम करता है,  आईआरसीटीसी  क्या है, और IRCTC से Online Ticket kaise book kare

IRCTC से बस रेल और हवाई यात्रा

भारत एक ऐसा देश है,  जहां पर लोगों को यात्रा करना बहुत पसंद है। यदि देखा जाए तो लोग यात्रा करने के लिए रेल बस और हवाई जहाज तक का इस्तेमाल करते है। बहुत सारे लोगों के पास इतने सारे पैसे नहीं होते है। कि वह हर बार यात्रा के लिए हवाई जहाज का इस्तेमाल कर सके, क्योंकि हवाई जहाज से यात्रा करना काफी महंगा होता है।

भारत एक मध्यमवर्गीय देश है। इसलिए यहां पर मध्यमवर्गीय लोग पैसों के अभाव के कारण ट्रेन से सफर करना पसंद करते है। ट्रेन से सफर करने के लिए हमें टिकट बुक करने की आवश्यकता होती है। पहले टिकट बुक करने के लिए रेलवे प्लेटफार्म पर घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता था और 2 या 3 महीने पहले से ही टिकट की बुकिंग करानी पड़ती थी, लेकिन अब आज के समय में टिकट बुक करना चुटकी बजाने जैसा खेल है।

IRCTC लोगों को लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ता इंटरनेट की सुविधा के साथ आईआरसीटीसी लोगों के इस परेशानी को खत्म कर दिया है। इसके अलावा कोविड-19 महामारी के बाद से रेलवे स्टेशन पर ticket booking का काम भी बंद कर दिया गया है। ताकि लोगों में इंफेक्शन की संभावना कम से कम हो यदि आप भी ट्रेन में सफर करना पसंद करते है। तो आपको online टिकट बुक कराना आवश्यक है।

IRCTC Online rail ticket booking की सुविधा।

online ticket booking एक बहुत ही अच्छी सुविधा है। इसमें आपको घंटों बुकिंग के लिए लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ता है। आईआरसीटीसी एक ऐसी वेबसाइट है,, जहां पर आप घर बैठे online rail ticket book कर सकते है। इसके अलावा आप बिना साइबर कैफे जाए, घर बैठे अपने मोबाइल से ही online ticket booking कर सकते है। अब हम आपको आईआरसीटीसी के बारे में विस्तार से बताएंगे।

IRCTC क्या होता है? What is IRCTC ?

आईआरसीटीसी का संबंध भारतीय रेलवे से है। इसमें भारतीय रेलवे ticket booking से लेकर लोगों को online फूड डिलीवरी तक की सुविधाएं प्रदान करती है। आईआरसीटीसी प्रतिदिन 5.5 से 6:00 लाख तक की ticket booking सुविधा प्रदान करता है। यह पूरी दुनिया में सबसे बड़ी online दूसरी ticket booking सेवा है। आईआरसीटीसी भारतीय सरकार के अधीन कार्य करता है। भारत 135 करोड़ की आबादी वाला देश है। जहां करोड़ों रेल यात्री प्रतिदिन सफर करते है, तो ticket booking की भीड़ से बचने के लिए आईआरसीटीसी के माध्यम से online ticket booking की जा सकती है।

IRCTC कौन-कौन सी सेवाएं देता है?

IRCTC भारतीय लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे बड़ा online ticket booking सेवा प्लेटफार्म है। आपकी यात्रा को सुखद बनाने के लिए भारत सरकार के माध्यम से आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे के साथ मिलकर कार्य करता है। जिसमें आईआरसीटीसी ग्राहकों को online ticket booking सेवा online फूड डिलीवरी online बस सेवा और online हवाई सेवा ticket booking की सुविधा देता है। हम आपको बता दें कि आईआरसीटीसी से ticket booking करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। घर बैठे ही आप इंटरनेट के माध्यम से अपने स्मार्टफोन से आईआरसीटीसी का ऐप इस्तेमाल करके online ticket booking प्राप्त कर सकते हैं।

  • IRCTC ट्रेन में बैठे फूड डिलीवरी सर्विस

यदि आप कोई लंबी सेवा कर रहे है, और आपको खाने की आवश्यकता है, तो आप गरम गरम खाना आईआरसीटीसी के माध्यम से भारतीय रेल के किसी भी स्टेशन पर अपनी सीट पर मंगा सकते है। यह सुविधा इसलिए भी बहुत फायदेमंद है, क्योंकि यात्रियों को कई बार भारतीय रेल का खाना पसंद नहीं आता और वह फूड डिलीवरी के माध्यम से गर्म और साफ-सुथरा खाना खा सकते हैं।

IRCTC eWallet से होने वाले फायदे?

IRCTC ticket booking के दौरान पेमेंट के लिए ग्राहकों से बैंक की साइट पर ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है। लेकिन इसमें काफी समय वेस्ट हो जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए आईआरसीटीसी की तरफ से यात्रियों के लिए ईपौलेट की सुविधा दी गई है

बहुत सारे लोगों के पास यह समस्या होती है। कि जब वे आईआरसीटीसी से अपनी टिकट बुक करते है। तो हर ट्रांजैक्शन पर ₹10 या इससे अधिक का चार्ज काटा जाता है। लेकिन जब आप आईआरसीटीसी के eWallet से पैसे ट्रांसफर करते है। तो आपको किसी भी तरह का कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है।

online अकाउंट से पेमेंट करने के बाद आप अपने अकाउंट को मैनेज भी कर सकते है। और साथ ही आप Topup करके भी अपने आप को अपडेट रख सकते है। यह एक सुविधाजनक online टिकट प्लेटफॉर्म है

IRCTC eWallet से होने वाले नुकसान?

IRCTC eWallet की सुविधा उठाने के लिए आपको eWallet रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। जिसमें आपको ₹50 अतिरिक्त देने होते है। हम आपको बता दें कि यह अतिरिक्त शुल्क आपका non-refundable होता है। यानी एक बार IRCTC को यह शुल्क देने के बाद आप यह शुल्क वापस नहीं प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा हर ट्रांजैक्शन के लिए आपको ₹5 ट्रांजैक्शन भुगतान भी देना होता है। उन यात्रियों को किसी भी प्रकार की रिफंड या छूट नहीं दी जाती है। जिन्होंने IRCTC की सुविधा नहीं प्राप्त की है। इसके अलावा IRCTC eWallet का उपयोग आप केवल रेलवे ticket booking के लिए ही कर सकते हैं।

IRCTC वेबसाइट और मोबाइल कैसे कार्य करते हैं?

आईआरसीटीसी पूर्ण रूप से इंटरनेट online माध्यम से काम करने वाला वेबसाइट है। यदि आप इसे अपने फोन में इस्तेमाल कर रहे है, तो भी आपको एक स्मार्टफोन और अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी। IRCTC एंड्राइड ऐप के जरिए आप बहुत सारी सुविधाएं अपने फोन पर ही प्राप्त कर सकते है। आईआरसीटीसी के ऐप को डिजिटल इंडिया के तहत लांच किया गया था। इसलिए लॉन्च किया गया ताकि यात्रियों को घर बैठे कैशलेस पेमेंट करने का मौका मिले और आप online माध्यम से रेलवे ticket booking करा सकें आपको भारत के किसी भी हिस्से में 24 घंटे के भीतर प्राप्त हो सकती है। और अधिक चीजें जाने के लिए हम आपको यहां कुछ स्टेप्स बता रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में आईआरसीटीसी ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • IRCTC का एप डाउनलोड करने के बाद आपको इसे रजिस्टर्ड करना होगा। यानी आपको अपनी ईमेल IDऔर पासवर्ड के माध्यम से अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा।
  • आईआरसीटीसी को आप अपने पर्सनल कंप्यूटर पर भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा लेकिन यदि आप फोन का इस्तेमाल कर रहे है। तो इसके लिए आपको ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
  • IRCTC पर अकाउंट क्रिएट होने के बाद आप अपने ticket booking की प्रक्रिया को आसानी से पूरी कर सकते हैं।

IRCTC How to create user ID?

  • IRCTC ID बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा यह स्टेप्स उन सभी यात्रियों के लिए है। जिन्होंने पहली बार IRCTC को अपने फोन में डाउनलोड किया है। या पर्सनल कंप्यूटर पर वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हो।

IRCTC क्या है | IRCTC से Online Ticket kaise book kare

  • आईआरसीटीसी पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए यात्रियों को इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर अपने मोबाइल या लैपटॉप से आपको irctc.co को ओपन करना होगा ।जिससे आपको ऐप डाउनलोड करने का लिंक मिल सकता है।

IRCTC क्या है | IRCTC से Online Ticket kaise book kare

  • इसके अलावा जब आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो आपसे रजिस्टर्ड करने के लिए पूछा जाएगा रजिस्टर करने के बाद आपको इसमें तीन सेक्शन नजर आएंगे।

IRCTC

  • सबसे पहले नंबर पर बेसिक डीटेल्स आएंगी दूसरे नंबर पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भर दी होंगी और तीसरे नंबर पर आपको अपना रेजिडेंशियल यानी निवास का ब्यौरा देना होगा।

दोस्तों आप से अनुरोध है, कि आप सभी जानकारियों को सही सही दर्ज करें और फॉर्म भरते समय आपको पूरी सावधानी बरतनी चाहिए।

IRCTC में अकाउंट कैसे बनाएं।

IRCTC में अकाउंट बनाना बहुत आसान है। online बुकिंग करने के लिए हम आपको यहां पर कुछ आसान स्टेप्स बता रहे है। जिसकी मदद से आप आईआरसीटीसी में अकाउंट बनाकर online ticket booking कर सकते हैं।

IRCTC

  • IRCTC से बुकिंग करने के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in पर जाना चाहिए। यहां पर आपको लॉग इन करने के लिए क्लिक करना होगा।
  • लोगिन करने के बाद आपको अपना यूजर ID और पासवर्ड दर्ज कराना होगा पासवर्ड दर्ज करने के बाद आपको बाद आपके सामने signin का बटन click होगा जिससे आपको सेट करना है।
  • साइन इन बटन के बाद अपना नाम और अपना पासवर्ड लॉगिन करते ही आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसे मैं आपको अपनी ट्रैवलिंग की डिटेल्स फिल करनी होंगी।
  • डिटेल्स फिल करने के बाद आपको फ्रॉम टू स्टेशन की इंफॉर्मेशन देनी होगी इसका मतलब होता है। आपको कहां से कहां जाना है।
  • इसके बाद आपको स्टेशन कान्हा यात्रा करने की तारीख और कैलेंडर को select करना होगा। इसके बाद आप किस क्लास में ticket booking करना चाहते है। इसकी जानकारी भी आपको आपके माध्यम से दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आप find train में जाकर अपने ट्रेन और स्टेशन को चेक कर सकते है, कि यह ट्रेन किन-किन स्टेशन से होकर गुजरेगी पूरी जानकारी को चेक करने के बाद आप अपनी सीट को सेलेक्ट करते है।
  • सीट की उपलब्धता सभी यात्रियों के ticket booking के समय बदलती रहती है। क्योंकि आईआरसीटीसी बुकिंग सीटों को ऐप पर नहीं दिखाता है। जो सीटें मौजूदा समय में उपलब्ध होती है। उसी में से आपको सीट बुक करनी होती है। इसके अलावा आपको वेटिंग की डिटेल्स भी इसी पर मिल जाएंगे।
  • जब आपको यात्रा करनी हो तो आप सारी डिटेल भरेंगे जैसे आपका नाम उम्र और आईआरसीटीसी वॉलेट का उपयोग करके आप टिकट बुक करा सकते हैं।
  • अंत में आप का सफलतापूर्वक पेमेंट होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको टिकट कन्फर्मेशन ट्रेन का नाम डिब्बा संख्या और सीट बुकिंग संख्या प्राप्त हो जाएगी।
  • साथ ही आईआरसीटीसी आपको आपकी ticket booking का एक कंफर्मेशन मैसेज ईमेल IDपर भी भेज देता है। जिसका इस्तेमाल आप यात्रा के दौरान टीटी को दिखाने के लिए कर सकते हैं।

Frequently Ask Questions:- 

IRCTC बस टिकट का लाभ यात्रियों को कैसे मिल सकता है?

आईआरसीटीसी ऐप इस्तेमाल करके आप बस tickets booking भी कर सकते हैं।

IRCTC से बस ticket booking सर्विस कब से शुरू होगी?

आईआरसीटीसी  से आप online बस सर्विस ticket booking कर सकते है। यह बुकिंग सेवा 29 जनवरी से शुरू हो चुकी है।

IRCTC से ticket booking करने के और ऑप्शन क्या है?

आईआरसीटीसी से ticket booking करने के अलावा आप रेल कनेक्ट के माध्यम से भी ticket booking कर सकते हैं।

 

Vande bharat express train list

 

 

Leave a Comment