motivational story of success in hindi बाज़ ने ऐसा क्यों किया

motivational story of success in hindi बाज़ ने ऐसा क्यों किया –  यह प्रेरणा दायक कहानिया (motivational stories) प्रेरणा दायक बाते (motivational thoughts) ही है जो प्रेरणा (motivation) देती है , प्रेरित (motivate) करती है कुझ कर दिखाने की जो आपके अंदर हौसला और उम्मीद जगाती है मुकाम को हासिल करने की । यही प्रेरणादायक कहानिया मन सकारात्मक विश्वश पैदा करती है ताकि हम कामयाबी की तरफ अपना पहला कदम उठा सके । 

 

तो ऐसी ही कई प्रेरणा दायक बाते (motivational thoughts)  प्रेरणादायक कहानिया (motivational stories) और अपनी ज़िंदगी (life) मे लोगो के सफल (success) होने की सच्ची घटना (real life motivational stories) को आपके सामने एक कहानी के माध्यम से प्रस्तुत (present) करता हु! जिसे पढ़ने से आप प्रेरित (motivate) होते है ।


 

 

बाज की उड़ान – बाज ने ऐसा क्यों किया || motivational story of success in hindi

motivational story of success in hindi

motivational-story-of-success-in-hindi

 

हर बाज़ कि जिंदगी मे बढ़ती उम्र के मोड़ पर एक ऐसा समय आता है जहा उसके सामने पहले दो रास्ते सरल और तुरंत समाधान देने वाले होते है वही तीसरा  रास्ता कठिन और पीड़ा देने वाला होता है लेकिन बाज़ पीड़ा चुनता है और यही से शुरू होता है बाज़ का पुनर्जन्म .

 

 

तो मे हरजीत मौर्या स्वागत करता हु आपका ज्ञानदर्शन24 मे… 

 

दोस्तों हमारी जिंदगी मे कई ऐसे मौके  आते है  जब हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई लोग तो जीवन मे संघर्ष कर आगे निकल जाते है और कई अपनी मुश्किलों से हार  मान  कर खुद को जिंदगी और मौत के हवाले कर देते है ऐसे मे हमारी  जिंदगी और हमारा खुद का  वजूद नही रहता -दुनिया उसी को सलाम करती है जो अपने कलाम खुद लिखते है सिर्फ इंसान ही नही बल्कि कुदरत मे हर प्राणी के साथ ऐसा होता है. 

 

 

तो आइये जानते है बाज़ के जीवन से जुड़ा एक ऐसा सत्य जिसे जान ने के बाद आप आसान जिंदगी जीना छोड़ कर मुश्किलों का सामना करना सीख जाएंगे.. 

 

अमूमन एक बाज़ 70 साल तक ही जीता है लेकिन उसको अपनी 40 साल कि उम्र तक आते आते एक महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ता है क्यो कि उम्र के इस पड़ाव पर उसके शरीर के तीन प्रमुख अंग बेजान पड़ने लगते है 

 

पहला -पंजे लम्बे और लचीले हो जाते है जिस वजह से शिकार पर पकड़ बनाने मे मुश्किल मुश्किल आती है 

 

दूसरा- चोंच आगे कि ओर मुड़ जाती है जिस वजह से भोजन निगलने मे मुश्किल होती है 

 

तीसरा – पँख भारी हो जाते है ओर पूरी तरह खुल नही पाते जिस से ऊँची उड़ान नही भर पाते और उड़ाने सीमित कर देते है 

 

इस तरह भोजन ढूंढना – भोजन पकड़ना – भोजन खाना तीनो प्रक्रियाए अपनी धार  खोने लगती है 

motivational story of success in hindi

motivational-story-of-success-in-hindi

 

 

तो अब इन  मुश्किलों से निज़ात पाने के लिए बाज़ के पास सिर्फ तीन रास्ते ही होते है – 

 

यहां click करे-kaise bna ek रिक्शेवाले  का बेटा IAS officer

 

 

पहला – या तो वो अपना शरीर  छोड़ दे  या फिर गिद्ध कि तरह दुसरो के त्यागे  हुए भोजन पर निर्भर रहे या फिर खुद को फिर से  पहले कि तरह  स्थापित कर आसमान का बादशाह बने. 

 

तो अब बाज़ के पास जहाँ दो रास्ते बहुत सरल होते है वही तीसरा रास्ता मुश्किल ओर दर्द भरा होता है. 

 

   बाज़ पीड़ा चुनता है. 

ओर स्वयं को फिर से पहले जैसा बनाने मे पूरी ताकत झोक देता है. 

वह किसी ऊंचे  पहाड़ पर जाता है एकांत मे अपना  घोसला  बनता है ओर तब शुरू करता है खुद को पहके जैसा बनाने कि पूरी प्रक्रिया..

 

सबसे पहके  वो दर्द को सहता  हुआ  अपनी चोंच चट्टान पर मार-मार कर तोड़ देता है.. फिर इंतज़ार करता है अपनी नई चोंच के उग आने का उसके बाद वो अपने  पंजे भी उसी प्रकार तोड़ देता है और इंतज़ार करता है पंजो के दोबारा उग आने का.

 

इस प्रकार कुछ समय के बाद  धीरे धीरे बाज़ कि नई चोंच और पंजे फिर से आने शुरू हो जाते है और अब वो बाज़ अपने भारी पंखो को एक एक कर नोच नोच कर अगल कर देता है और फिर इंतज़ार करता है पंखो के फिर से उग आने का इस तरह 150 दिन कि पीड़ा और  इंतज़ार के बाद अब फिर से मिल जाती है उसे एक नई जिंदगी. 

 

फिर से भरता है एक आसमान के बादशाह जैसी उड़ान

 इस तरह बेहद कठिन और पीड़ा भरा रास्ता चुन ने के बाद उसका फिर से एक नया जन्म होता है इस तरह वो 30 साल और जीता है पूरी ऊर्जा सम्मान और गरिमा के साथ.. motivational story of success in hindi

motivational story of success in hindi

motivational-story-of-success-in-hindi

तो भगवान भी उसी कि मदद करते है जो खुद  अपनी मदद करे । जी हार न माने कोसिस करते रहे 

 

इसी तरह इंसान  के जीवन मे भी ऐसे मोड़  आते  है  जब उसके पास    तीन  रास्ते होते है या तो वो जिंदगी और मौत के साथ समझौता कर ले 

या फिर अपने कम्फर्टेबल जोन मे ही घुसा रहे जिंदगी भर…. 

या फिर मुश्किल रास्ता चुन कर अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करता हुआ कामयाबी कि बुलंदियों पर खुद को स्थापित करे…. 

 

तो दोस्तों फैसला अब आपके हाथो मे है कि आपको अपनी जिंदगी मे कौन रास्ता चुनना  है.

 

 

 

सीने मे कामयाबी की आग लगा देने वाले

motivational कहानियों का रोचक सफर 

motivational thoughts and quotes 

 

woman inspiration की इस अद्भुत video देखने के लिए play करे

 

यदि ये विडियो अच्छी लगी तो एसी विडियो रोज देखने के लिए हमारे चेनल पर जाकर चेनल को subscribe कर लीजिये

my चेनल-

जरूर पढ़े -फ़टे जूतों से लेकर gold मैडल जितने तक सफर -कैसे बनी DSP

 

इन्हे भी जरूर पढ़े –

 

जरूर पढ़े –Elon Musk success story hindi | सदी का महान क्रांतिकारी आदमी

elon-musk-success-story

मन मे कामयाबी का जुनून भर देने वाली और सही राह दिखाने वाली ऐसी ही और भी तमाम आर्टिकल को पढ़ने के लिए  यहाँ  👉click करो – 

 

 

 

सीने मे कामयाबी की आग लगा देने वाले

motivational कहानियों का रोचक सफर 

रोंगटे खड़े कर देने वाली inspirational story -जिद्द ने रचा इतिहास 

Arunima-sinha-biography -hindi

 

जरूर पढ़े – hima das inspirational story in hindi

himadas
hima das

जरूर पढ़े –Elon Musk success story hindi | सदी का महान क्रांतिकारी आदमी

elon-musk-success-story

3 thoughts on “motivational story of success in hindi बाज़ ने ऐसा क्यों किया”

  1. Wow, amazing story. very painful procedure but after that life once again…
    Thanks for sharing knowledge about the life of Baaz…

    Reply

Leave a Comment