धनतेरस का महत्व

आज हम जानेंगे धनतेरस क्या है? धनतेरस क्यों मनाया जाता है? धनतेरस का महत्व क्या है? 

धनतेरस भारत मे मनाया जाने वाला एक ऐतिहासिक एवं धार्मिक पर्व है.

 

यूँ तो दीपावली 5 दिनों का त्यौहार माना गया है. जिसकी शुरुआत धनतेरस से हो जाती है.

ये पाचों महापर्व दुकानदारों के लिए बहुत ही लाभदाई और खरीदारों के लिए शुभ और मांगलकारी होते है.

क्योंकि इन दिनों बेहिसाब बिक्री होती है और दुकानदारों की तो चांदी ही चांदी हो जाती है.

 

धार्मिक, पौराणिक और ग्रह नक्षत्रो की दृष्टि मे यह पाचों दिन बहुत ही शुभ और मंगलकारी माने गए है. इन दिनों कोई भी शुभ काम जैसे दुकान का निर्माण कार्य, घर का निर्माण कार्य, दुकान ता घर का पूजन एबं प्रवेश, शादी, बच्चो ना नाम करण, सगाई, या कोई भी बड़ी पूजा का प्रयोजन इन दोनों प्रायोजित करवाए जा सकते है. 

धनतेरस-का-महत्व

चलिए सबसे पहले धनतेरस के बारे जानते है की धनतेरस का अर्थ क्या है और यह त्यौहार किस उपलक्ष्य पर मनाया जाता है.

 

धनतेरस का अर्थ –

धनतेरस हर वर्ष कार्तिक मास की कृष्ण त्रयोदशी को आता है,

 

धनतेरस का महत्व

अलग अलग मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के अनेक महत्त्व निकल कर सामने आए है चलिए जानते है – 

 

हिन्दू धर्म मे इस दिन का बहुत अधिक महत्व है.

पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन समुद्र मंथन से आयुर्वेदाचार्य भगवान धन्वंतरि अपने हाथों मे अमृत कलश लेकर प्रगट हुए थे. ये स्वास्थ्य के देवता के रूप मे जाने जाते है.

 

तो ऐसे मे मान्यता है की इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा याचना करते हुए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की जाती है. इस तरह स्वास्थ्य की दृष्टि से धनतेरस का महत्त्व बहुत ज़ादा है.

 

खरीदारी की दृष्टि मे धनतेरस का महत्त्व –

हिन्दू पंचांग एवं पुरानी हिन्दू मान्यता के अनुसार यह दिन खरीदारी करने के लिए बहुत शुभ माना गया है. कहा जाता है की इस दिन धातू से बनी कोई भी वस्तु खरीदकर घर लाने से घर मे सदैव धन धान्य की बरकत बनी रहती है.

 

इसी वजह से इस दिन बाज़ारो मे बाकी दिनों और त्योहारों के मुकाबले खरीदारों की सबसे अधिक भीड़ देखने को मिलती है.

 

धनतेरस के दिन लोग क्या क्या खरीदारी करते है

 इस दिन लोग अपनी क्षमता अनुसार धातू से बनी वस्तुएं जैसे – पीतल, स्टील, या ताम्बे से बने बर्तन जैसे थाली, कलश, जग, गिलास,कौली,.

 

इस दिन लोग यातायात के वाहन जैसे स्कूटर, स्कूटरी मोटर साइकल, साइकल, कार, ट्रेक्टर इत्यादि सामान भी खरीदकर घर लाते है.

 

धनतेरस और दीवाली के महापर्व की वजह से इलेक्ट्रोनिक गेजेट पर  online खरीदारीनपर भारी सेल और offers चल रही होती है. जिसका ज़ादा से ज़ादा लोग फायदा उठाते है.

 

आज हमने जाना की धनतेरस क्या है? धनतेरस क्यों मनाया जाता है? धनतेरस का महत्व क्या है? 

उम्मीद करता हूं धनतेरस के बारे ये जानकारी आपको पसंद आई होंगी.

 

हम अपने blog पर पर्व त्यौहार ओर धर्म से जुड़ी ऐसी तमाम जानकारियां लाते रहते है. इसलिए हमारे blog पर बने रहे.

इन्हे भी जरूर पढे 

तुलसी विवाह विधि और कथा 

वट सावित्री व्रत कथा पूजन विधि

Hanuman chalisa meaning in hindi

hanuman jayanti

महाशिवरात्री पूजा विधि 

शिव चालीसा का महत्व  

तुलसी पूजा विधि 

धनतेरस का महत्व

करवा चौथ पूजा विधि

Leave a Comment