पौराणिक कथा – दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की कई मंदिरो मे या फोटो मे माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश दोनों एक साथ दिखाई देते है.
चित्रों मे माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश एक साथ क्यों दिखाई देते है. अक्सर लोग माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की एक साथ पूजा क्यों करते है आखिर इसके पीछे की क्या कथा है.
Hanuman chalisa meaning in hindi
Table of Contents
पौराणिक कथा | pauranik katha
एक पौराणिक कथा के अनुसार एक बार भगवान विष्णु माता लक्ष्मी के साथ क्षीर सागर में विराजमान थे। दोनों आपस में चर्चा कर रहे थे इसी बीच लक्ष्मी माता के मुख से निकल गया की बिना मेरी आराधना किए किसी का बस नहीं चलता। मेरी कृपा के बिना मनुष्य धन धान्य से वंचित रहता है.
संसार का हर व्यक्ति मुझे प्राप्त करने के लिए ही पूजा-अर्चना करता रहता है। भगवान विष्णु को समझते देर नहीं लगी कि लक्ष्मी माता को अपने ऊपर अभिमान हो गया है।
लक्ष्मी माता को कोई संतान नहीं थी अतः यह सुनकर वह अत्यंत दुखी हो गई और वे वहां से सीधे अपनी सखी पार्वती माता के पास पहुंच गयी और उन्हें पूरी बात बताई।
पार्वती जी यह बात बड़ी अच्छी से जानती थी कि लक्ष्मी माता का मन अत्यधिक चंचल है वे अधिक समय पर एक स्थान पर नहीं रुकती हैं।
किंतु पार्वती माता लक्ष्मी माता का दुख नहीं देख पा रहे थे। इसीलिए उन्होंने अपने पुत्र गणेश को लक्ष्मी माता को सौपते हुए कहा आप इसको अपना दत्तक पुत्र बना लें।
यह सुनकर लक्ष्मी माता प्रसन्न हो गई। उन्होंने गणेश जी को आशीर्वाद दिया जो भी जातक उनकी पूजा के लिए आएगा उसे बिना गणेश की पूजा किए हुए फल की प्राप्ति नहीं होगी।
लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमा को आप ध्यान पूर्वक देखेंगे तो आपको पता चलेगा लक्ष्मी माता का आसन थोड़ा ऊंचा होता है वहीं गणेश जी का आसन थोड़ा नीचा होता है क्योंकि उनका पद एक का पुत्र हैं।
गणपति बप्पा मोरया 🚩
जय माता लक्ष्मी 🚩🚩
🙏🏻🙏🏻🕉️🙏🏻🙏🏻
पौराणिक कथा आपको कैसी लगी कमेंट मे जरूर बताना.
माँ लक्ष्मी जी की असीम कृपा से प्रगति और उन्नति के दीप सदैव आप का मार्ग प्रशस्त करें ।
सुख शांति समृद्धि के उजियारे से आपका घर आंगन जगमगा उठे ।
हम आपने blog पर ऐसी ही तमाम पौराणिक कथा धार्मिक कहानियाँ लाते रहते है.
इन्हे भी पढे
- मोक्षप्राप्ति का सही मार्ग
- ज्ञान स भरी धार्मिक कहानियो का अद्भुत संग्रह
- ज्ञान से भरी गुरु नानक जी की अद्भुत कहानिया
- पौराणिक कथा
- New moral story उद्धव के सवाल
- Religious story dharmik kkahani
- धार्मिक ज्ञान – तर्पण का सच्च
- hindi religious stories
- महात्मा बुद्ध और भिखारी की कहानी
- कर्मफल पर आधारित 3 अद्भुत कहानियाँ
- कर्मो का फल – ज्ञान से भरी धार्मिक कहानियाँ
- दान का फल – ज्ञान से भरी religious stories
- भगवान विष्णु के पांच छल
- religious story हनुमानvs बाली
- अध्यात्म ज्ञान क्या होता है
ज्ञान से भरी किस्से कहानियों का रोचक सफर | यहाँ मिलेंगे आपको तेनाली रामा और बीरबल की चतुराई से भरे किस्से , विक्रम बेताल की कहनियों का रोचक सफर , भगवान बुद्ध की कहानियाँ , success and motivational stories और ज्ञान से भरी धार्मिक कहानियाँ