खांसी के घरेलु उपाय – Herbal Home Remedies For Cough

खांसी के घरेलु उपाय – Herbal Home  Remedies For Cough.

 Cough
Cough


खांसी (Cough) कोई गंभीर बीमारी के श्रेणी में नहीं आते है लेकिन यदि समय पर खांसी (Cough) का उपचार नहीं किया जाये तो खांसी जानलेवा भी हो सकती है।

खांसी (Cough) किसी भी उम्र के पुरुष ,महिलाओं तथा बच्चों को हो सकते है। खांसी  (Cough)सांसो के द्वारा इंफेक्शन से फैलने वाली बीमारियों में आने वाले रोग होते है।

खांसी (Cough) भी दो प्रकार के होते है -बलगम वाली खांसी तथा सुखी खांसी। 


अक्सर किसी व्यक्ति को बदलते मौसम में खांसी (Cough) की शिकायत होते है। यदि खांसी का समय पर ईलाज नहीं किया जाये तो उस व्यक्ति को टी वी या अस्थमा जैसे रोग भी हो सकते है।

 

इसलिए यदि किसी को खांसी (Cough) की शिकायत हो तो तुंरत उसका उपचार करना चाहिए। लेकिन खांसी (Cough) में कभी -कभी जायदा दवाई का सेवन भी हानिकारक हो जाते है।

 

इसलिए यदि आपको खांसी  (Cough) हो जाये तो पुराने ज़माने से आजमाते आ रहे घरेलु नुस्खे को अपनाकर अपने खांसी (Cough) के शिकायत को दूर कर सकते है।

 

 

 

तो आइये जाने खांसी (Cough) के घरेलू उपाय जिसे आप अपनाकर अपना उपचार कर सकते है।

 Cough
Cough





खांसी के लक्षण ( Symptoms of cough In Hindi ) Khasi Ke Lakshan :-


  • यदि किसी व्यक्ति को खांसी (Cough) की शिकायत होते है तो वह व्यक्ति हर वक्त खांसते रहते है जो खांसी के मुख्य लक्षण होते है। 
  • यदि किसी व्यक्ति को खांसी (Cough) हो जाये तो उसे सांस लेने में कठिनाई होने लगते है। 
  • कभी -कभी खांसी (Cough) के वजह से तेज बुखार भी आ जाते है। 
  • यदि किसी व्यक्ति के गले या फफड़े में जलन महसूस हो तो खांसी (Cough) के ही लक्षण माने जाते है। 



कभी -कभी खांसी के कारण सिर में हर समय दर्द महसूस हो सकते है।




खांसी के कारण (Cause Of Cough In Hindi ) Khasi Ke Karan :-


खांसी (Cough) बदलते मौसम के कारण हो सकते है। 


कभी -कभी खांसी (Cough) इन्फ़ेक्सन के कारण हो जाते है -इन्फ़ेक्सन धूल के कारण हो सकते है या मौसम बदलने के कारण भी हो सकते है। 


खांसी (Cough) अधिक धुरुमपान के सेवन से भी हो सकते है। 


खांसी ठंड लगने या पानी में भींगने से भी हो सकते है। 



अस्थमा के रोगी को खांसी (Cough) की शिकायत मौसम बदलने से ही हो सकती है। 


खांसी (Cough) के रोकथाम के  घरेलु उपाय (Herbal Home Remedies For Cough In Hindi ):-

1 . शहद से खांसी (Cough) के रोकथाम के घरेलु उपाय :-

 Cough
Cough

शहद का उपयोग आदिकाल से ही बहुत रोगों में घरेलु नुस्खे के रूप में होते आ रहे है। साथ -ही -साथ शहद का उपयोग महिलाये अपने चहेरे तथा शरीर को कोमल तथा चमकदार बनाने के लिए करती आ रही है।

 

शहद का उपयोग खांसी (Cough) के लिए एक रामबाण घरेलु नुस्खे के रूप में काफी कारगर साबित होते आ रहे है।

यदि आपको खांसी (Cough) हो जाये तो आप एक चमच्च शहद रोजाना तीन बार सेवन करते रहने से खांसी से निजाद पाया जा सकता है। 


 

2 .  तुलसी के पत्ते से खांसी के रोकथाम के घरेलु उपाय :-

 Cough
Cough

यदि आपको खांसी (Cough) हो जाये और आप खांसते -खांसते परेशान हो जाये तो तुलसी के पत्ते आपके लिए उपयोगी हो सकते है।

इसके लिए आप ताजा तुलसी के पत्ते को पीसकर उसका रस निकाल ले ,और उस तुलसी के रस में अदरक के रस तथा शहद मिलाकर रोजाना सुबह तथा रात को सोने से पहले सेवन करें। तो आप खांसी (Cough) से निजाद पा सकते है। 


इसके अलावे तुलसी पत्ते का काढ़ा बनाकर रोजाना पीने से खांसी (Cough) से राहत पाया जा सकता है। 

 

 

 Cough
Cough

अदरक के उपयोग से खांसी से राहत पाये जा सकते है। अदरक का उपयोग खांसी (Cough) (में पुराने ज़माने से एक अचूक घरेलु नुस्खे के रूप में होते आ रहे है।

यदि आपको खांसी (Cough) की शिकायत हो जाये तो आप अदरक का काढ़ा बनाकर उसमें शहद मिलाकर सेवन कर सकते है। इसके अलावे यदि आपके गले में जलन महसूस हो तो अदरक के छोटे टुकड़े को मुँह में रखने से जलन कम हो जाते है।

4 .  हल्दी से खांसी (Cough) के रोकथाम के घरेलु उपाय :-


 Cough
Cough



हल्दी का उपयोग आदिकाल से ही बहुत से रोगों में एक कारगर घरेलु दवा के रूप में होते आ रहे है। साथ -ही -साथ हल्दी का उपयोग महिलाये अपने चहेरे के सुन्दरता को बढ़ाने के लिए करती आ रही है।

 

हल्दी का उपयोग चहेरे की खूबसूरती बढ़ाने के अलावे खांसी (Cough) से निजाद पाने में भी सहायक माने जाते है। इसके लिए आप आधा कप गुनगुना गर्म पानी ले लें।

 

और उसमें एक चमच्च हल्दी पॉउडर तथा एक चमच्च काली मिर्च का पॉउडर मिलाकर रोजाना सुबह -शाम सेवन करते रहने से खांसी से निजाद पाया जा सकता है। 

5 .  नींबू से  खांसी के रोकथाम के घरेलु उपाय :-


 Cough
Cough



नींबू का उपयोग पाचन -क्रिया को ठीक रखने के लिए पुराने ज़माने से ही कारगर घरेलु उपाय के रूप में होते आ रहे है।

 

नींबू का उपयोग महिलाये अपने चहेरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए भी करती आ रही है। नींबू का प्रयोग हमारे जीवन -शैली में काफी उपयोगी है।

 

नींबू से रस के उपयोग से हम अपने खासी को भी दूर कर सकते है। इसके लिए नींबू के रस में शहद मिलाकर सेवन करने से खांसी (Cough) से छुटकारा पाया जा सकता है। 

6 .  दालचीनी से  खांसी (Cough) के रोकथाम के घरेलु उपाय :-


 Cough
Cough



दालचीनी के उपयोग से खांसी (Cough) से निजाद पाया जा सकता है। इसके लिए दालचीनी का पॉउडर बना ले और उसमें शहद मिलाकर रोजाना दो से तीन बार सेवन करे तो खांसी (Cough) से निजाद पाया जा सकता है। 


7 .  लहसुन से  खांसी के रोकथाम के घरेलु उपाय :-

 Cough
Cough





लहसुन का उपयोग पुराने से पुराने दर्दो में घरेलु उपाय के रूप में होते आ रहे है। लहसुन का उपयोग आप खांसी से निजाद पाने के लिए भी कर सकते है।

इसके लिए एक कप पानी में लहसुन के तीन -चार कलियों के टुकड़े करके उस पानी को उबाल ले। जब लहसुन का उबला पानी ठंडा हो जाये तो उसमें शहद मिलाकर सेवन करें।

 

लहसुन के साथ शहद के सेवन से आपके गले में हो रहे जलन को भी ठीक किया जा सकता है। 

यदि स्वस्थ जीवन जीना चाहते हो तो – जान लो सेहत से जुड़ी ये खास बाते -health tips in hindi

 

आज कल  ज़्यादातर लोग धन कमाने मे इतने व्यस्त हो गए हैं की अपनी सेहत की तरफ ध्यान ही नहीं देते।जिसके चलते मोटापा ,मधुमेह ,दिल की बीमारियाँ ,पेट की बीमारी ,जैसी नई नई छोटी बड़ी बीमारियों से घिरे जाते है .

लंबे समय तक जीवन का असली आनंद तभी ले पगोगे जब आप स्वस्थ रहोगे आपका शरीरी निरोगी रहेगा | धन तो फिर भी कमाया जा सकता है लेकिन एक बार स्वस्थ बिगड़ जाए तो बहुत मुश्किल से सुधरता है , या फिर सारी जिंदगी दवाइयों के सहारे चलना पड़ता है |इसलिए जीवन मे धन से जादा एक अच्छी सेहत का होना  जरूरी है |

 

एसी ही और भी तमाम पोस्ट पढ़ने के लिए घरेलू उपचार वाली केटेगरी मे विजिट करे |हमारे इस ब्लॉग मे घरेलू नुस्खो को लेकर तमाम पोस्ट पढ़ने के लिए घरेलू नुस्खो वाली केटेगरी मे जाए |हम अपने इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य से संबन्धित पोस्ट डालते रहते है |

 

immunity-power-kaise-badhaye 

जरूर पढ़े – शरीर को स्वस्थ,मजबूत ,और सुंदर बनाने के लिए एक हज़ार से भी जादा हैल्थ एवं निरोगी टिप्स

जरूर पढ़े – छोटी बड़ी बीमारियों को ठीक करने के लिए दादी माँ के एक हज़ार से भी जादा असरदार घरेलू नुस्खे  

जरूर पढ़े– हल्दी वाले दूध के 11 बेहतरीन फायदे| कब ?- कैसे ?- और कितना use करना है |

turmeric

 

राममूर्ति नायडू | Rammurthy Naidu

जरूर पढ़े – बासी  रोटी खाने के ज़बरदस्त फायदे  

खांसी के घरेलु उपाय - Herbal Home Remedies For Cough

यहां click करे- जानिए कितना खतरनाक  है चक्की से पिसा हुआ आटा ? 

multigrain-wheat-benefits

  • एलोवेरा भरपूर फाइदा उठाने के लिए इसका  सही उपयोग जान लें | कब? – कितना?  और कैसे करना करना चाहिए  एलोवेरा का उपयोग ?Aloe Vera
benefits-of-honey

 

 

Leave a Comment